तेल अवीव : इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को एक बार फिर ईरान को धमकी दी है. इसको लेकर नेतन्याहू ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि इजराइल की वायुसेना के फाइटर प्लेन शीघ्र ही ईरान में उड़ान भरेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान के हर ठिकाने पर इजराइल हमला करेगा.
उन्होंने कहा कि इजराइल ने ईरान के मानव क्षेत्र में हमला नहीं किया है, बल्कि इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाया है.
इतना ही नहीं नेतन्याहू ने कहा कि पिछले दो दिनों में इजराइल के हवाई हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के जुड़े वैज्ञानिकों को भी निशाना बनाया है. ये सभी ईरान में परमाणु कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे थे.
Israel is defending freedom in the Middle East and beyond.
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) June 14, 2025
We're doing so against a tyrannical and radical Iranian regime that wants to build atomic bombs to destroy us and wants to build ballistic missiles, including intercontinental ballistic missiles, to be able to threaten… pic.twitter.com/f7lLOrsP0M
नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान के हवाई हमले के बाद ईरान का परमाणु प्रोग्राम वर्षों पीछे चला गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान के द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल का प्रयोग करते इजराइल को तबाह करना चाहता है. परंतु इजराइल ने ईरान की हथियार क्षमता को नष्ट कर रहा है.
उन्होंने इजराइली ऑपरेशन राइजिंग लायन को उचित ठहराते हुए कहा, "हम 90वें मिनट में थे। ईरान की परमाणु टीमों में परमाणु बम बनाने की होड़ थी- इजराइल के विनाश के लिए परमाणु बम."
ईरान में हमले की चेतावनी- पीएम नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि इजराइल के द्वारा आने वाले दिनों में जोरदार हमला करेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि हमने इस मामले में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं हासिल की है, लेकिन यह गलत है.
מטוסי קרב וכלי טיס של חיל-האוויר תקפו עד כה באיראן עשרות טילים המכוונים לעורף הישראלי בטרם שוגרו.
— Israeli Air Force (@IAFsite) June 14, 2025
כלי טיס של חיל-האוויר שטסו בשמי איראן, זיהו משגרי טילים ובסגירת מעגל מהירה, תקפו אותם וסיכלו שיגורים עתידיים לעורף הישראלי. pic.twitter.com/A5ynagdWuG
ईरान ने रॉकेट लान्चर को आईडीएफ ने उड़ाया- इजराइल सेना आईडीएफ ने अपने एक बयान में कहा है कि एयरफोर्स के युद्धक विमानों ने ईरान में दर्जनों मिसाइलों से हमला किया है. इतना ही नहीं इजराइली वायुसेना के विमानों ने मिसाइल लांचरों की पहचान करके उन पर हमला किया और इजरायली रियर पर भविष्य में होने वाले लॉन्च को विफल कर दिया.
ये भी पढ़ें- हमले से पहले इजराइली कमांडो और ड्रोंस ईरान पहुंच चुके थे, ऐसी थी उनकी तैयारी