ETV Bharat / international

इजराइल से जंग के बीच क्या ईरान ने किया परमाणु हथियार का टेस्ट? तगड़े भूकंप से दुनिया में अटकलें तेज! - IRAN ISRAEL CONFLICT

इजराइल से जंग के बीच ईरान में भूकंप का तगड़ा झटका आया है. इसको लेकर कई तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है.

Earth quake rattles northern Iran amid Israel war
तेहरान, फाइल फोटो (AFP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 21, 2025 at 6:29 PM IST

4 Min Read

तेहरान/ सेमनान: ईरान और इजराइल एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बीच उत्तरी ईरान के सेमनान क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी एफपी ने वहां के सरकारी टेलीविजन के हवाले से बताया कि, शुक्रवार को आए भूकंप की तीव्रता 5.5 रही. ये भूकंप सेमनान से 37 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.

क्या ईरान ने परमाणु हथियार का टेस्ट किया?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस भूकंप से अब नई तरह की अटकलों के साथ हलचल तेज हो गई है. वह यह कि, क्या तेहरान ने किसी परमाणु हथियार का टेस्ट किया है. इसने फिर से नई चिंता पैदा कर दी है. क्योंकि यह भूकंप अंतरिक्ष परिसर और मिसाइल परिसर वाले शहर के पास आया है. ऐसा माना जाता है कि,ईरान के सेमनान में अंतरिक्ष केंद्र और सेमनान मिसाइल परिसर यही आसपास स्थित है.

हालांकि, तेहरान में आए भूकंप से इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि, ईरान ने न्यूक्लियर टेस्ट भी किया हो सकता है. इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बस अटकलों का बाजार फिलहाल गर्म है.

एजेंसी के मुताबिक, सेमनान प्रांत के सोरखेह शहर के आसपास के क्षेत्र में भूकंप आया. भूकंप का झटका सोरखेह से लगभग 150 किलोमीटर (90 मील) दूर राजधानी तेहरान में भी महसूस किया गया.वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि उत्तरी ईरान में आए भूकंप की तीवर्ता 5.1 थी. भूकंप के बीच इजरायल ईरान पर ताबड़तोड़ भारी बमबारी करता जा रहा है. जंग के बीच भूकंप में किसी के मारे जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

इजराइल और ईरान के बीच युद्ध दूसरे सप्ताह भी जारी है. इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने तीन ईरानी कमांडरों को मार गिराया है और ईरान के इस्फहान परमाणु स्थल पर दूसरी बार हमला किया है.

ईरान ने कहा कि 400 से अधिक लोग मारे गए
इस्लामिक गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताह से शुरू हुए ईरान पर इजरायली हमलों में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता होसैन करमनपुर ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह तक, इजरायली हमलों में 400 से अधिक निहत्थे ईरानियों की जान चली गई है और मिसाइलों और ड्रोन से 3,056 अन्य घायल हो गए हैं."

अमेरिका स्थित एक गैर सरकारी संगठन, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि उसके स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर, ईरान में कम से कम 657 लोग मारे गए हैं, जिनमें 263 नागरिक शामिल हैं.

दक्षिण-पश्चिमी ईरान, उत्तरी इजराइल में हमले
दैनिक शार्ग ने बताया कि दोपहर में दक्षिण-पश्चिमी ईरान के अहवाज में कई शक्तिशाली विस्फोट सुने गए. खबर के मुताबिक इजराइल की सेना ने कहा कि वह इस क्षेत्र में सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमले कर रही है.

अहवाज खुजेस्तान प्रांत की राजधानी है, जो इराकी सीमा पर स्थित है और ईरान का मुख्य तेल उत्पादक क्षेत्र है. इससे पहले, इज़राइली बचाव सेवाओं ने कहा कि सेना द्वारा रिपोर्ट किए गए हमलों की एक लहर के बाद एक ईरानी ड्रोन हमले ने उत्तरी इजराइल में एक दो मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया. शहर के डॉक के पास एक इमारत पर हमले के बाद एक दिन पहले हाइफ़ा में कम से कम 19 लोग घायल हो गए थे.

इजराइल ने कहा कि उसने 3 ईरानी कमांडरों को मार गिराया
इजराइल की सेना ने कहा कि उसने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के साथ सैन्य समन्वय के प्रभारी एक टॉप ईरानी अधिकारी के साथ-साथ दो अन्य ईरानी कमांडरों को रात भर में मार गिराया.

सेना ने एक बयान में कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने क़ुम के क्षेत्र में क़ुद्स बल के फिलिस्तीन कोर के कमांडर और ईरानी शासन और हमास आतंकवादी संगठन के बीच प्रमुख कोऑर्डिनेटर सईद इज़ादी पर हमला किया और उसे मार गिराया.

क़ुद्स बल ईरान के शक्तिशाली इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर की विदेशी संचालन शाखा है. एक सैन्य अधिकारी ने शनिवार को एक ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं को यह भी बताया कि इजराइल ने रात भर में दो अन्य ईरानी कमांडरों बेहनम शाहरियारी और अमीनपुर जुदाकी को मार गिराया.

इजरायल ने इस्फहान परमाणु स्थल पर हमला किया
एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से इस स्थान पर हमलों की दूसरी लहर में इजराइल ने रात भर में ईरान के इस्फहान परमाणु सुविधा में दो सेंट्रीफ्यूज उत्पादन स्थलों को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें: कौन है ईरानी टॉप कमांडर सईद इजादी, जिसे मार गिराने का इजराइली सेना ने किया दावा

तेहरान/ सेमनान: ईरान और इजराइल एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बीच उत्तरी ईरान के सेमनान क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी एफपी ने वहां के सरकारी टेलीविजन के हवाले से बताया कि, शुक्रवार को आए भूकंप की तीव्रता 5.5 रही. ये भूकंप सेमनान से 37 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.

क्या ईरान ने परमाणु हथियार का टेस्ट किया?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस भूकंप से अब नई तरह की अटकलों के साथ हलचल तेज हो गई है. वह यह कि, क्या तेहरान ने किसी परमाणु हथियार का टेस्ट किया है. इसने फिर से नई चिंता पैदा कर दी है. क्योंकि यह भूकंप अंतरिक्ष परिसर और मिसाइल परिसर वाले शहर के पास आया है. ऐसा माना जाता है कि,ईरान के सेमनान में अंतरिक्ष केंद्र और सेमनान मिसाइल परिसर यही आसपास स्थित है.

हालांकि, तेहरान में आए भूकंप से इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि, ईरान ने न्यूक्लियर टेस्ट भी किया हो सकता है. इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बस अटकलों का बाजार फिलहाल गर्म है.

एजेंसी के मुताबिक, सेमनान प्रांत के सोरखेह शहर के आसपास के क्षेत्र में भूकंप आया. भूकंप का झटका सोरखेह से लगभग 150 किलोमीटर (90 मील) दूर राजधानी तेहरान में भी महसूस किया गया.वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि उत्तरी ईरान में आए भूकंप की तीवर्ता 5.1 थी. भूकंप के बीच इजरायल ईरान पर ताबड़तोड़ भारी बमबारी करता जा रहा है. जंग के बीच भूकंप में किसी के मारे जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

इजराइल और ईरान के बीच युद्ध दूसरे सप्ताह भी जारी है. इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने तीन ईरानी कमांडरों को मार गिराया है और ईरान के इस्फहान परमाणु स्थल पर दूसरी बार हमला किया है.

ईरान ने कहा कि 400 से अधिक लोग मारे गए
इस्लामिक गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताह से शुरू हुए ईरान पर इजरायली हमलों में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता होसैन करमनपुर ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह तक, इजरायली हमलों में 400 से अधिक निहत्थे ईरानियों की जान चली गई है और मिसाइलों और ड्रोन से 3,056 अन्य घायल हो गए हैं."

अमेरिका स्थित एक गैर सरकारी संगठन, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि उसके स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर, ईरान में कम से कम 657 लोग मारे गए हैं, जिनमें 263 नागरिक शामिल हैं.

दक्षिण-पश्चिमी ईरान, उत्तरी इजराइल में हमले
दैनिक शार्ग ने बताया कि दोपहर में दक्षिण-पश्चिमी ईरान के अहवाज में कई शक्तिशाली विस्फोट सुने गए. खबर के मुताबिक इजराइल की सेना ने कहा कि वह इस क्षेत्र में सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमले कर रही है.

अहवाज खुजेस्तान प्रांत की राजधानी है, जो इराकी सीमा पर स्थित है और ईरान का मुख्य तेल उत्पादक क्षेत्र है. इससे पहले, इज़राइली बचाव सेवाओं ने कहा कि सेना द्वारा रिपोर्ट किए गए हमलों की एक लहर के बाद एक ईरानी ड्रोन हमले ने उत्तरी इजराइल में एक दो मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया. शहर के डॉक के पास एक इमारत पर हमले के बाद एक दिन पहले हाइफ़ा में कम से कम 19 लोग घायल हो गए थे.

इजराइल ने कहा कि उसने 3 ईरानी कमांडरों को मार गिराया
इजराइल की सेना ने कहा कि उसने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के साथ सैन्य समन्वय के प्रभारी एक टॉप ईरानी अधिकारी के साथ-साथ दो अन्य ईरानी कमांडरों को रात भर में मार गिराया.

सेना ने एक बयान में कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने क़ुम के क्षेत्र में क़ुद्स बल के फिलिस्तीन कोर के कमांडर और ईरानी शासन और हमास आतंकवादी संगठन के बीच प्रमुख कोऑर्डिनेटर सईद इज़ादी पर हमला किया और उसे मार गिराया.

क़ुद्स बल ईरान के शक्तिशाली इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर की विदेशी संचालन शाखा है. एक सैन्य अधिकारी ने शनिवार को एक ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं को यह भी बताया कि इजराइल ने रात भर में दो अन्य ईरानी कमांडरों बेहनम शाहरियारी और अमीनपुर जुदाकी को मार गिराया.

इजरायल ने इस्फहान परमाणु स्थल पर हमला किया
एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से इस स्थान पर हमलों की दूसरी लहर में इजराइल ने रात भर में ईरान के इस्फहान परमाणु सुविधा में दो सेंट्रीफ्यूज उत्पादन स्थलों को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें: कौन है ईरानी टॉप कमांडर सईद इजादी, जिसे मार गिराने का इजराइली सेना ने किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.