ETV Bharat / international

ईरान ने भूमिगत 'मिसाइल सिटी' बेस का वीडियो जारी किया, हजारों मिसाइलें होने का दावा - IRAN MISSILE CITY BASE

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के IRGC एयरोस्पेस फोर्स के मिसाइल सिटी में हजारों मिसाइलें हैं.

Iran IRGC released Underground Missile City video
ईरान ने भूमिगत 'मिसाइल सिटी' बेस का अनावरण किया, हजारों मिसाइलें होने का दावा (स्क्रीनशॉट)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : March 26, 2025 at 9:58 AM IST

1 Min Read

तेहरान: इजराइल और अमेरिका के साथ तनाव के बीच ईरान ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भूमिगत 'मिसाइल सिटी' बेस का वीडियो जारी किया है. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने मंगलवार को अपने एयरोस्पेस बलों के लिए नए अंडरग्राउंड 'मिसाइल सिटी' का अनावरण किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल सिटी के अनावरण में सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाकरी और IRGC एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर अमीर अली हाजीजादेह मौजूद थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, सुरंग की तरह दिखने वाली संरचना में हजारों मिसाइलें हैं. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि इस भूमिगत बेस में खैबर शेकन, गदर, सेज्जिल, इमाद और हज कासिम सहित कई मिसाइलें शामिल हैं. साथ ही ठोस और तरल ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइलें भी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में ईरान ने पहली बार इस बेस से हाइपरसोनिक मिसाइलों सहित लगभग 200 मिसाइलों के साथ इजराइल पर हमला किया था. इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमला किया था और ईरान के अंदर सैन्य स्थलों को निशाना बनाया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिसाइल सिटी' का अनावरण करने के कुछ दिनों बाद IRGC के नौसैनिक बल ने ईरान के दक्षिणी जलक्षेत्र में एक भूमिगत जहाज भंडारण सुविधा का भी खुलासा किया. उस समय प्रसारित फुटेज में मशीनगनो और मिसाइल से लैस दर्जनों छोटे जहाजों को भूमिगत सुरंगों के अंदर तैनात दिखाया गया था.

यह भी पढ़ें- अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत: यमन में सैन्य कार्रवाई पर बोले ट्रंप

तेहरान: इजराइल और अमेरिका के साथ तनाव के बीच ईरान ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भूमिगत 'मिसाइल सिटी' बेस का वीडियो जारी किया है. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने मंगलवार को अपने एयरोस्पेस बलों के लिए नए अंडरग्राउंड 'मिसाइल सिटी' का अनावरण किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल सिटी के अनावरण में सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाकरी और IRGC एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर अमीर अली हाजीजादेह मौजूद थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, सुरंग की तरह दिखने वाली संरचना में हजारों मिसाइलें हैं. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि इस भूमिगत बेस में खैबर शेकन, गदर, सेज्जिल, इमाद और हज कासिम सहित कई मिसाइलें शामिल हैं. साथ ही ठोस और तरल ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइलें भी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में ईरान ने पहली बार इस बेस से हाइपरसोनिक मिसाइलों सहित लगभग 200 मिसाइलों के साथ इजराइल पर हमला किया था. इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमला किया था और ईरान के अंदर सैन्य स्थलों को निशाना बनाया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिसाइल सिटी' का अनावरण करने के कुछ दिनों बाद IRGC के नौसैनिक बल ने ईरान के दक्षिणी जलक्षेत्र में एक भूमिगत जहाज भंडारण सुविधा का भी खुलासा किया. उस समय प्रसारित फुटेज में मशीनगनो और मिसाइल से लैस दर्जनों छोटे जहाजों को भूमिगत सुरंगों के अंदर तैनात दिखाया गया था.

यह भी पढ़ें- अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत: यमन में सैन्य कार्रवाई पर बोले ट्रंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.