कुआलालंपुर: भारत और मलेशिया समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में 10वीं नौसेना स्टाफ वार्ता कुआलालंपुर में आयोजित किया गया. वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय नौसैनिक संबंधों पर चर्चा की. साथ ही भविष्य में इसको बढ़ावा देने को लेकर योजनाओं की रूपरेखा पर भी वार्ता की.
भारतीय नौसेना प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रियर एडमिरल शांतनु झा ने किया. वहीं, मलेशियाई नौसेना का नेतृत्व एडमिरल हरिसुंदर राजू ने किया. कुआलालंपुर में नौसेना वार्ता के समानांतर भारत ने इस क्षेत्र में अपनी कूटनीतिक पहुंच का भी विस्तार किया.
10th India-Malaysia Navy to Navy Staff Talks
— India in Malaysia (@hcikl) June 11, 2025
Rear Admiral Shantanu Jha, NM, led the #IndianNavy delegation for the 10th Navy to Navy Staff Talks with the #RoyalMalaysianNavy, at Kuala Lumpur on 10 June. #RoyalMalaysianNavy delegation was led by First Admiral Harisundar Rajoo,… pic.twitter.com/WH8cHtA737
सचिव (पूर्व) पी कुमारन ने मंगलवार को मलेशिया के पेनांग में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक (ईएएस एसओएम) के दौरान ब्रुनेई दारुस्सलाम के विदेश मंत्रालय के स्थायी सचिव हजाह जोहरियाह बंटी अब्दुल वहाब से मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने भारत और ब्रुनेई के बीच बढ़ी हुई साझेदारी और आसियान तथा अन्य ढांचे के तहत सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. कुमारन ने सोमवार को पेनांग में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशिया समूह की उप सचिव तथा ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्व एशिया कार्यालय की प्रमुख मिशेल चैन से मुलाकात की. इस दौरान आपसी हित के द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की.
क्षेत्रीय भागीदारी को और मजबूत करते हुए पी. कुमारन ने पेनांग में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के मौके पर कंबोडिया के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के राज्य सचिव राजदूत कुंग फोक से भी मुलाकात की. जायसवाल ने कहा कि अधिकारियों ने द्विपक्षीय और आसियान ढांचे के तहत सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.