ETV Bharat / international

मैक्रों ने पेरिस में राष्ट्रपति की तरह किया ट्रंप का स्वागत, दोनों की बैठक मे जेलेंस्की भी हुए शामिल - DONALD TRUMP IN PARIS

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह स्वागत किया. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी मौजूद थे.

Macron welcomed Trump like a president in Paris, Zelensky was also present
मैक्रों ने पेरिस में राष्ट्रपति की तरह किया ट्रंप का स्वागत, जेलेंस्की भी थे मौजूद (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2024, 4:36 PM IST

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को पेरिस में डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच हुई बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की भी शामिल हुए.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्रों के साथ आमने-सामने होने वाली बैठक के लिए राष्ट्रपति आवास एलिस पैलेस पहुंचने पर कहा कि वे दोनों दुनिया के बारे में बात करेंगे, जो “थोड़ी अस्थिर” हो गई है. इसी बैठक में जेलेंस्की भी शामिल हुए.

ट्रंप पांच साल पहले भीषण आग के कारण तबाह हुए ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ को दोबारा खोले जाने के अवसर पर फ्रांस की यात्रा पर हैं. ट्रंप ऐसे समय में फ्रांस की यात्रा कर रहे हैं, जब मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेता ट्रंप का समर्थन पाने की कोशिश करके उन्हें रूस से यूक्रेन के बचाव के लिए अमेरिकी सहयोग जारी रखने के लिए राजी करना चाहते हैं.

मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन के साथ-साथ मध्य पूर्व में जारी युद्ध पर भी चर्चा की जाएगी. ट्रंप जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर पहुंचे तो मैक्रों ने घनिष्ठ संबंधों को दिखाने के लिए कई बार हाथ मिलाया और पीठ थपथपाई.

राष्ट्रपति आवास के अंदर जाने से पहले ट्रंप ने कहा, “ऐसा लगता है कि दुनिया इस समय थोड़ी अस्थिर हो रही है. हम इस बारे में बात करेंगे." ट्रंप के स्वागत में शानदार लाल कालीन बिछाया गया था, ठीक उसी तरह जिस तरह फ्रांस में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बिछाया जाता है.

ये भी पढ़ें- कितने दौलतमंद हैं डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति बनने पर कितना मिलेगा वेतन, जानें

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को पेरिस में डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच हुई बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की भी शामिल हुए.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्रों के साथ आमने-सामने होने वाली बैठक के लिए राष्ट्रपति आवास एलिस पैलेस पहुंचने पर कहा कि वे दोनों दुनिया के बारे में बात करेंगे, जो “थोड़ी अस्थिर” हो गई है. इसी बैठक में जेलेंस्की भी शामिल हुए.

ट्रंप पांच साल पहले भीषण आग के कारण तबाह हुए ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ को दोबारा खोले जाने के अवसर पर फ्रांस की यात्रा पर हैं. ट्रंप ऐसे समय में फ्रांस की यात्रा कर रहे हैं, जब मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेता ट्रंप का समर्थन पाने की कोशिश करके उन्हें रूस से यूक्रेन के बचाव के लिए अमेरिकी सहयोग जारी रखने के लिए राजी करना चाहते हैं.

मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन के साथ-साथ मध्य पूर्व में जारी युद्ध पर भी चर्चा की जाएगी. ट्रंप जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर पहुंचे तो मैक्रों ने घनिष्ठ संबंधों को दिखाने के लिए कई बार हाथ मिलाया और पीठ थपथपाई.

राष्ट्रपति आवास के अंदर जाने से पहले ट्रंप ने कहा, “ऐसा लगता है कि दुनिया इस समय थोड़ी अस्थिर हो रही है. हम इस बारे में बात करेंगे." ट्रंप के स्वागत में शानदार लाल कालीन बिछाया गया था, ठीक उसी तरह जिस तरह फ्रांस में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बिछाया जाता है.

ये भी पढ़ें- कितने दौलतमंद हैं डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति बनने पर कितना मिलेगा वेतन, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.