इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार को पीटीआई पार्टी के प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की गई. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आरोप लगाया है कि रविवार को इस्लामाबाद में रैली के दौरान पुलिस ने उसके सदस्यों पर गोलियां चलाईं. यह रैली पीटीआई के संस्थापक और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर आयोजित की जा रही थी.
Scenes Pakistanis have grown accustomed to in this #UndeclaredMartialLaw.
— PTI (@PTIofficial) September 8, 2024
Heavy shelling by Islamabad police on peaceful Pakistanis gathered in massive numbers for Imran Khan & PTI’s rally in Islamabad.
Shameful, despicable, desperate, cowardly behavior by the illegitimate,… pic.twitter.com/x910kL7anC
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैली के दौरान इमरान खान के समर्थकों और पुलिस में झड़प भी हुई. पीटीआई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर भारी गोलाबारी की निंदा की और इसे अघोषित मार्शल लॉ करार दिया है.
These police officers should be ashamed of themselves, for attacking one the most peaceful crowd ever. IG Islamabad and tout government should STOP playing with people’s lives.
— PTI (@PTIofficial) September 8, 2024
This is highly disgusting and shameful, the people sent a huge message today! pic.twitter.com/AxWdIG1HJj
पीटीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि इस्लामाबाद में इमरान खान के समर्थन में पीटीआई की रैली के लिए बड़ी संख्या में जमा हुए शांतिपूर्ण पाकिस्तानियों पर इस्लामाबाद पुलिस ने भारी गोलाबारी की. यह अवैध और निरंकुश शासन द्वारा बार-बार किया गया शर्मनाक, घृणित, हताशापूर्ण और कायरतापूर्ण व्यवहार है. ये शर्मनाक और गैरकानूनी कृत्य लोगों के अपने 'हकीकी आजादी' के लिए लड़ने के संकल्प को और मजबूत करते हैं!
एक अन्य पोस्ट में वीडियो साझा करते हुए पीटीआई ने लिखा, इन पुलिस अधिकारियों को खुद पर शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने अब तक की सबसे शांतिपूर्ण भीड़ पर हमला किया. आईजी इस्लामाबाद और दलाल सरकार को लोगों की जान से खेलना बंद करना चाहिए. यह बेहद घृणित और शर्मनाक है, लोगों ने आज एक बड़ा संदेश भेजा है!
پاکستان کے ہر شہر، ہر گلی، ہر گھر میں اب ایک ہی نعرہ گونجتا ہے:
— PTI (@PTIofficial) September 8, 2024
“عمران خان زندہ باد !!!”#میں_پاکستان_کا_مالک_ہوں pic.twitter.com/yxH53bfwQF
पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई ने रविवार को इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में रैली का आह्वान किया था, क्योंकि इससे पहले कई बार प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी थी. पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये बताया कि पूरे प्रांत से कार्यकर्ता रैली स्थल पर इकट्ठे हुए.
रैली की शुरुआत पार्टी नेता हम्माद अजहर ने भीड़ को संबोधित करते हुए की और उन्होंने कहा कि पीटीआई के समर्थक आज देश में कानून का शासन और संविधान की सर्वोच्चता स्थापित करने के लिए जमा हुए हैं. आज कोई भी बाधा उन्हें रोक नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि इमरान खान की रिहाई करवा के ही दम लेंगे.
अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. पीटीआई उनकी रिहाई के लिए समर्थन जुटाने के लिए रैली कर रही है. इद्दत मामले में उनकी सजा के खिलाफ जिला और सत्र न्यायालय द्वारा अपील स्वीकार किए जाने के बाद खान के जेल से रिहा होने की उम्मीद थी. लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने खान को जल्द ही एक नए तोशाखाना मामले में गिरफ्तार कर लिया. पिछले दो तोशाखाना मामलों में उनकी सजा पहले ही कोर्ट द्वारा रद्द की जा चुकी है. जबकि साइफर मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा भी उन्हें बरी कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- जम्मू में बोले राजनाथ, POK के लोगों को भारत का हिस्सा बनना चाहिए, हम उन्हें...