ETV Bharat / international

क्या मस्क बनना चाहते हैं राष्ट्रपति ? ट्रंप से विवाद के बाद 'द अमेरिका पार्टी' बनाने के दिए संकेत - ELON MUSK AMERICA PARTY

मस्क और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मस्क की नई पार्टी बनाने के संकेत, लोगों का मिला जबरदस्त समर्थन.

ELON MUSK AMERICA PARTY
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 7, 2025 at 10:29 AM IST

2 Min Read

वाशिंगटन: अमेरिका में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद नये स्तर पर पहुंच गया. अब मस्क ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं जिससे पूरे विश्व में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मस्क राष्ट्रपति बनना चाहते हैं? दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोल चलाया. इसमें पूछा कि क्या अमेरिका में अब एक पोलिटिकल पार्टी बनना चाहिए. इस पोल के रिजल्ट को उन्होंने जारी किया जिसमें 80 फीसदी लोगों ने इसका समर्थन किया.

बता दें कि मस्क और ट्रंप के बीच गुरुवार को तीखी नोकझोंक के बाद टेस्ला के सीईओ ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक नया पोल बनाया. इसमें पूछा गया कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है. उन्होंने इसके नतीजे जारी किए, जिसमें 80 फीसदी लोगों ने उनका समर्थन किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीईओ एलन मस्क के बीच व्हाइट हाउस के 4 ट्रिलियन डॉलर के खर्च और कर बिल को लेकर तीखी नोकझोंक के बाद गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.

ट्रंप और मस्क के बीच विवाद उस योजना से बढ़ा जिसका नाम 'बिग ब्यूटीफुल बिल' है. ट्रंप की इस योजना की घोषणा के बाद मस्क ने इसकी आलोचना की. फिर ट्रंप ने भी तीखा जवाब दिया. जैसे-जैसे मस्क की आलोचना बढ़ती गई इससे दोनों के बीच दरार और बढ़ गई.

ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क इसलिए परेशान हैं क्योंकि बिल में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलने वाले कर लाभ को खत्म कर दिया गया है, जबकि निवेशकों को डर है कि उनके खराब होते रिश्ते मस्क के विशाल व्यापारिक साम्राज्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं. राष्ट्रपति के बोलते ही मस्क ने जवाब दिया, 'जो भी हो.'

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'मेरे बगैर ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन को नियंत्रित करते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 होते.' इस सप्ताह की शुरुआत में मस्क ने चेतावनी दी. अमेरिका पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है. एक नया व्यय विधेयक तैयार किया जाना चाहिए जो घाटे को बहुत अधिक न बढ़ाए और ऋण सीमा को 5 ट्रिलियन डॉलर तक न बढ़ाए.' एलन मस्क ने हाल में ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग या डोज (DOGE) के प्रमुख के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया.

ये भी पढ़ें- Explained : यूं टूटी ट्रंप-मस्क की दोस्ती, कभी खाते थे एक-दूसरे की कसमें, अब कोस रहे - TRUMP AND MUSK BONDING ENDS

वाशिंगटन: अमेरिका में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद नये स्तर पर पहुंच गया. अब मस्क ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं जिससे पूरे विश्व में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मस्क राष्ट्रपति बनना चाहते हैं? दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोल चलाया. इसमें पूछा कि क्या अमेरिका में अब एक पोलिटिकल पार्टी बनना चाहिए. इस पोल के रिजल्ट को उन्होंने जारी किया जिसमें 80 फीसदी लोगों ने इसका समर्थन किया.

बता दें कि मस्क और ट्रंप के बीच गुरुवार को तीखी नोकझोंक के बाद टेस्ला के सीईओ ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक नया पोल बनाया. इसमें पूछा गया कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है. उन्होंने इसके नतीजे जारी किए, जिसमें 80 फीसदी लोगों ने उनका समर्थन किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीईओ एलन मस्क के बीच व्हाइट हाउस के 4 ट्रिलियन डॉलर के खर्च और कर बिल को लेकर तीखी नोकझोंक के बाद गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.

ट्रंप और मस्क के बीच विवाद उस योजना से बढ़ा जिसका नाम 'बिग ब्यूटीफुल बिल' है. ट्रंप की इस योजना की घोषणा के बाद मस्क ने इसकी आलोचना की. फिर ट्रंप ने भी तीखा जवाब दिया. जैसे-जैसे मस्क की आलोचना बढ़ती गई इससे दोनों के बीच दरार और बढ़ गई.

ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क इसलिए परेशान हैं क्योंकि बिल में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलने वाले कर लाभ को खत्म कर दिया गया है, जबकि निवेशकों को डर है कि उनके खराब होते रिश्ते मस्क के विशाल व्यापारिक साम्राज्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं. राष्ट्रपति के बोलते ही मस्क ने जवाब दिया, 'जो भी हो.'

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'मेरे बगैर ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन को नियंत्रित करते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 होते.' इस सप्ताह की शुरुआत में मस्क ने चेतावनी दी. अमेरिका पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है. एक नया व्यय विधेयक तैयार किया जाना चाहिए जो घाटे को बहुत अधिक न बढ़ाए और ऋण सीमा को 5 ट्रिलियन डॉलर तक न बढ़ाए.' एलन मस्क ने हाल में ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग या डोज (DOGE) के प्रमुख के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया.

ये भी पढ़ें- Explained : यूं टूटी ट्रंप-मस्क की दोस्ती, कभी खाते थे एक-दूसरे की कसमें, अब कोस रहे - TRUMP AND MUSK BONDING ENDS
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.