वाशिंगटन: अमेरिका में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद नये स्तर पर पहुंच गया. अब मस्क ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं जिससे पूरे विश्व में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मस्क राष्ट्रपति बनना चाहते हैं? दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोल चलाया. इसमें पूछा कि क्या अमेरिका में अब एक पोलिटिकल पार्टी बनना चाहिए. इस पोल के रिजल्ट को उन्होंने जारी किया जिसमें 80 फीसदी लोगों ने इसका समर्थन किया.
बता दें कि मस्क और ट्रंप के बीच गुरुवार को तीखी नोकझोंक के बाद टेस्ला के सीईओ ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक नया पोल बनाया. इसमें पूछा गया कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है. उन्होंने इसके नतीजे जारी किए, जिसमें 80 फीसदी लोगों ने उनका समर्थन किया.
Is it time to create a new political party in America that actually represents the 80% in the middle?
— Elon Musk (@elonmusk) June 5, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीईओ एलन मस्क के बीच व्हाइट हाउस के 4 ट्रिलियन डॉलर के खर्च और कर बिल को लेकर तीखी नोकझोंक के बाद गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.
ट्रंप और मस्क के बीच विवाद उस योजना से बढ़ा जिसका नाम 'बिग ब्यूटीफुल बिल' है. ट्रंप की इस योजना की घोषणा के बाद मस्क ने इसकी आलोचना की. फिर ट्रंप ने भी तीखा जवाब दिया. जैसे-जैसे मस्क की आलोचना बढ़ती गई इससे दोनों के बीच दरार और बढ़ गई.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क इसलिए परेशान हैं क्योंकि बिल में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलने वाले कर लाभ को खत्म कर दिया गया है, जबकि निवेशकों को डर है कि उनके खराब होते रिश्ते मस्क के विशाल व्यापारिक साम्राज्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं. राष्ट्रपति के बोलते ही मस्क ने जवाब दिया, 'जो भी हो.'
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'मेरे बगैर ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन को नियंत्रित करते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 होते.' इस सप्ताह की शुरुआत में मस्क ने चेतावनी दी. अमेरिका पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है. एक नया व्यय विधेयक तैयार किया जाना चाहिए जो घाटे को बहुत अधिक न बढ़ाए और ऋण सीमा को 5 ट्रिलियन डॉलर तक न बढ़ाए.' एलन मस्क ने हाल में ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग या डोज (DOGE) के प्रमुख के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया.