अंकारा : तुर्की में गुरुवार को तेज भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई. बताया जा रहा है कि भूकंप तुर्की के सेंट्रल एनाटोलिया क्षेत्र के कोन्या प्रांत में आया. हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद महसूस किए गए. भूकंप से लोगों में घबराहट फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
#BREAKING
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) May 15, 2025
5.2-magnitude earthquake hits Konya province in central Turkey
Region: Central Anatolia
No casualties reported so far, says state media. Monitoring continues as aftershocks feared#Earthquake #Turkey #Turkiye pic.twitter.com/LaSkWKXdJu
इससे पहले अप्रैल में इस्तांबुल और तुर्की के अन्य हिस्सों में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे 16 मिलियन की आबादी वाले शहर में व्यापक दहशत फैल गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, इमारतों से कूदने की कोशिश करते समय या पैनिक अटैक के कारण कम से कम 236 लोगों का इलाज किया गया था उनमें से ज़्यादातर इस्तांबुल में थे.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में भूकंप आया था. भूकंप के झटके पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 4.6 से और गहराई 10 किलोमीटर तक बताई गई थी. भारतीय समयानुसार भूकंप दोपहर 1 बजकर 26 मिनट और 32 सेकंड पर दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता