ETV Bharat / international

Explained : 'क्रेजी, दिमाग खराब हो गया', ...'राष्ट्रपति के लायक नहीं हैं आप', यूं टूटी ट्रंप-मस्क की दोस्ती, कभी खाते थे एक-दूसरे की कसमें, अब कोस रहे - TRUMP AND MUSK BONDING ENDS

'एलन मस्क ने बहुत फायदा उठाया...अब नहीं...क्रेजी हो गया है' ...'आप राष्ट्रपति के लायक नहीं', पढ़ें पूरी स्टोरी.

Musk and Trump
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 6, 2025 at 8:29 PM IST

Updated : June 6, 2025 at 8:41 PM IST

11 Min Read

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अधिक ताकतवर देश अमेरिका के प्रेसिडेंट और दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क के बीच की दोस्ती को देखकर पूरी दुनिया जलती थी. लेकिन आज दोनों एक-दूसरे के ऐसे विरोधी बन गए हैं, जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि दोनों के बीच कभी दोस्ती भी थी. दोनों एक दूसरे के 'राज' खोलते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे को खुली 'धमकी' दे रहे हैं. एलन मस्क तो यहां तक कह रहे हैं कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए, वहीं ट्रंप कह रहे हैं कि मस्क की कंपनी को मिलने वाली सारी सब्सिडी खत्म कर देनी चाहिए ताकि यूएस का भला हो सके. अब सवाल ये है कि अचानक से ऐसा क्या हुआ कि दोनों एक दूसरे के पीछे पड़ गए हैं. क्या है उनकी पूरी कहानी, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद गहरा गया है. सार्वजनिक मंच से दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. एलन मस्क ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने की वकालत की है, जबकि ट्रंप ने कहा कि हमने मस्क के लिए इतना कुछ किया है, लेकिन अब वह 'क्रेजी' हो गया है.

एलन मक्स ने कहा कि अमेरिका को अब ऩई पार्टी की जरूरत है. इससे संबंधित एक ट्वीट को उन्होंने रि-ट्वीट किया है. इसमें एक सर्वे के परिणाम को प्रकाशित किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि 80 फीसदी लोग एलन मस्क की राय से सहमत हैं और वे चाहते हैं कि अमेरिका में तीसरी पार्टी होनी चाहिए.

एक दिन पहले गुरुवार को दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब बयानबाजी की. इन दोनों के बीच गहराते तनाव की वजह से मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर एक दिन में 14 प्रतिशत से अधिक नीचे गिर गए. टेस्ला के इतिहास में यह सबसे बड़ी गिरावट रही है. टेस्ला का मार्केट वैल्यू एक दिन में 150 बिलियन डॉलर घट गया. अगर इसे आसान भाषा में समझना हो तो ऐसे समझिए, एक दिन में टीसीएस के मार्केट वैल्यू जितनी बड़ी कंपनी खत्म हो गई.

Trump and Musk friendship
ट्रंप और मस्क की दोस्ती और फिर दूरी, एक नजर (ETV BHARAT)

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान मस्क खुलकर उनका साथ दे रहे थे. उसी दौरान यह साफ हो गया था कि यदि ट्रंप चुनाव जीतते हैं, तो मस्क की बड़ी भूमिका होगी. और हुआ भी वही. ट्रंप ने मस्क को डोज (डिपार्टमेंट ऑप गर्वमेंट एफिसियंसी) की जिम्मेदारी दी. मस्क का मत रहा है कि सरकार कई मदों में बेतहाशा पैसे खर्च कर रही है, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी. इसके लिए ही डोज का गठन किया गया. इस दौरान ट्रंप और मस्क की जोड़ी को देखकर कई अमेरिकी उद्योगपति असहज हो गए थे.

मस्क अपने काम में इतने अधिक मशगूल हो गए थे कि उनकी कंपनी को लगातार घाटा होने लगा. उनके निवेशक उनसे बार-बार प्रार्थना कर रहे थे कि मस्क को अपने बिजनेस के लिए समय निकालना होगा, अन्यथा कंपनी के सामने बड़ी मुश्किल आने वाली है. लेकिन किसे पता था कि ऐसा सचमुच में हो जाएगा.

इसी डोज को लेकर दोनों के बीच संबंध बिगड़ने लगे. अभी कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने मस्क को डोज की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया. दरअसल, मस्क ने ट्रंप के टैक्स कट और स्पेंडिंग बिल का खुलकर विरोध किया था. इसके बाद ट्रंप ने उन्हें डोज से बाहर कर दिया.

ट्रंप अपने बिल को लेकर पूरे आशावान थे. उन्होंने इसे "बिग एंड ब्यूटीफुल" बताया था. इस पर मस्क ने जवाब दिया था- डिस्गस्टिंग अबोमिनेशन, इसकी वजह से देश का घाटा बढ़ेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के इस बिल की वजह से देश पर कर्ज की मात्रा बढ़कर 36.2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा.

डोज से बाहर आने के बाद मस्क और ट्रंप के बीच संबंध सामान्य नहीं रहे. मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप के इस बिल का विरोध करना शुरू कर दिया. मस्क ने कहा कि इस बिल की वजह से देश पर कर्ज बढ़ेगा. उनके इस कमेंट से ट्रंप चिढ़ गए. उन्होंने कहा, "मस्क के इस रवैए से वह बहुत ही निराश हैं."

ट्रंप ने आगे लिखा, "देखो एलन, हमारे संबंध अच्छे रहे हैं, लेकिन अब मुझे नहीं पता है कि आगे ये संबंध रहेंगे या नहीं." मस्क ने तुरंत इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "बिना मेरे, ट्रंप अपना चुनाव हार जाते." ऐसा कहा जाता है कि ट्रंप के चुनाव में मस्क ने 300 मि. डॉलर के फंड से सपोर्ट किया था.

इस बिल का विरोध करने के साथ-साथ मस्क ने ट्रंप की टैरिफ नीति का भी विरोध किया, उन्होंने कहा कि टैरिफ नीति की वजह से अमेरिका मंदी की ओर चला जाएगा. ट्रंप ने फिर पलटवार करते हुए कहा, "हमारे बजट में पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका है, एलन मस्क को सरकार की ओर मिल रही सब्सिडी और ठेके को समाप्त करके."

इस पर मस्क ने और अधिक तीखा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "हां, ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए. हालांकि, यह संभव नहीं दिखता है क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी को कांग्रेस के दोनों सदनों में बहुमत है."

एलन मस्क अमेरिका के सबसे धनी और बड़े बिजनेसमेन हैं. अमेरिका के स्पेस प्रोग्राम में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स की बड़ी भूमिका है. ट्रंप ने धमकी दी थी कि वह मस्क की स्पेस एक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की डी-कमीशनिंग कर सकते हैं. ड्रैगन एकमात्र अमेरिकी अंतरिक्ष यान है जो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने में सक्षम है.

मस्क ने दिया जवाब, बोले- हम खुद ही इसकी शुरुआत करेंगे. बढ़ते विवाद के बीच अमेरिका के मशहूर इन्वेस्टर बिल एकमैन ने ट्रंप और मस्क को मिल-बैठकर बातचीत करने की सलाह दी है. इस पर मस्क ने लिखा, "आप गलत नहीं हैं." मस्क के इस जवाब को पॉजिटिव तरीके से देखा जा रहा है. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दोनों के बीच पैच-अप हो जाए.

ट्रंप और मस्क दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों को काफी एग्रेसिव व्यक्तित्व माना जाता है. दोनों ही अपने विरोधियों पर तीखे अंदाज में हमला करने के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया के जानकार मानते हैं कि यह तो कभी न कभी होना था. दोनों की दोस्ती टूटनी ही थी.

विश्लेषक मानते हैं कि अगर दोनों के बीच जल्द ही कोई सुलह समझौता नहीं हुआ, तो रिपब्लिकन पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगले साल कांग्रेस के चुनाव में पार्टी को घाटा भी हो सकता है. सिलिकॉन वैली में ट्रंप अपना समर्थन खो सकते हैं. इसी मंगलवार को मस्क ने लिखा था, "अगले वर्ष नवंबर में हम उन सभी राजनेताओं को बाहर कर देंगे जिन्होंने अमेरिकी जनता के साथ विश्वासघात किया है." वह यह भी कह चुके हैं कि अगले साल से वह पॉलिटिकल स्पेंडिंग कम करने जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से मस्क राजनीति में इतने अधिक व्यस्त हो गए थे कि उनकी कंपनी को नुकसान हो रहा था. टेस्ला के निवेशकों ने इस पर चिंता जताई थी.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि ट्रंप की जगह पर जेडी वैंस को राष्ट्रपति बनना चाहिए. मस्क ने इसका जवाब दिया- हां.

मस्क ने ट्रंप पर एक और तीखा हमला किया, उन्होंने एपस्टीन फाइल्स का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "समय आ गया है असली बम गिराने का. ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल में दर्ज है. इस पोस्ट को आगे भविष्य के लिए मार्क करके रख लें, सच सामने आएगा."

ट्रंप और मस्क 2016 से एक दूसरे के करीब काम कर रहे थे. दोनों के बीच कब-कब कैसे संबंध रहे, एक नजर.

  • 2016 - उस समय जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे थे, तब मस्क ने खुलकर उनका विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि ट्रंप अमेरिका के लिए सही नहीं हैं. मस्क ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया था. मस्क ने कहा था कि क्लिंटन की पर्यावरण और आर्थिक नीतियां सही हैं. हालांकि, तब ट्रंप चुनाव जीत गए.
  • 2017 - ट्रंप और मस्क के बीच दोस्ती की शुरुआत. ट्रंप ने कहा, "मस्क महान प्रतिभाशाली हैं." मस्क व्हाइट हाउस काउंसल में शामिल हो गए. इसी साल जून में अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो गया. मस्क ट्रंप के इस फैसले को सही नहीं मानते थे. उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु समझौता छोड़ना अमेरिका या दुनिया के लिए अच्छा नहीं है. ट्रंप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
  • 2018-20 के बीच दोनों के संबंध सामान्य बने रहे. इनमें न तो बहुत अधिक नजदीकी देखी गई, न ही कोई बड़ी दूरी.
  • 2022- एलन मस्क और डेमोक्रेट्स के बीच दूरी बढ़ी. मस्क ने कहा कि डेमोक्रेट्स विभाजन और नफरत की राजनीति करती है. उसी समय उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया. तब मस्क ने यह भी कहा था कि वह हिलेरी के पक्ष में वोट दे चुके हैं. लेकिन अब वह रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करेंगे.
  • इसी साल ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर तेज बहस हुई. ट्रंप ने कहा कि बिना फेडरल के समर्थन के मस्क कुछ नहीं कर सकते हैं, उनकी कंपनियां बेकार होंगी. मस्क ने कहा था कि ट्रंप अपना काम करें, हमें क्या करना है, करेंगे. इसके बाद मस्क ने 2022 में ही ट्वीटर को खरीद लिया और ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया. इससे पहले ट्रंप का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था.
  • 2024: ट्रंप और मस्क का गोल्डेन फेज- ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की एक रैली में हमला हुआ. मस्क ने खुलकर ट्रंप का समर्थन किया. मस्क ट्रंप के प्रमुख समर्थक बन गए. वे प्रचार अभियान में शामिल हुए और कथित तौर पर 270 डॉलर मिलियन से अधिक का योगदान दिया.
  • मस्क मेक अमेरिका ग्रेट अगेन वाली टोपी पहनकर सामने आए. मस्क ने कहा कि ट्रंप अमेरिका में लोकतंत्र को बनाए रखने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं. मस्क ने तभी हिंट दिया था कि वह सरकार में "सेवा करने के लिए तैयार" हैं. पांच नवंबर को हुए चुनाव के बाद वह ट्रंप के साथ बने रहे. ट्रंप ने दुनिया के जिन-जिन नेताओं से बात की, उस दौरान मस्क भी मौजूद रहते थे.
  • राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने डोज का ऐलान किया. इस विभाग का गठन कार्यकारी आदेश के माध्यम से किया गया. इसका उद्देश्य संघीय खर्च और नौकरशाही में कटौती करना था. इसको लेकर विरोध भी हुए, लेकिन ट्रंप अपने फैसले पर अडिग रहे.
  • 2025: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मस्क को राष्ट्रपति से भरपूर प्रशंसा मिली. ट्रंप ने कहा, "हमारे पास एक नया सितारा है, एक सितारा पैदा हुआ है, एलन."
  • जून 2025: ब्रोमेंस का अंत.

ये भी पढ़ें : एलन मस्क का अमेरिकी राष्ट्रपति पर हमला- डॉनल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल में दर्ज

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अधिक ताकतवर देश अमेरिका के प्रेसिडेंट और दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क के बीच की दोस्ती को देखकर पूरी दुनिया जलती थी. लेकिन आज दोनों एक-दूसरे के ऐसे विरोधी बन गए हैं, जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि दोनों के बीच कभी दोस्ती भी थी. दोनों एक दूसरे के 'राज' खोलते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे को खुली 'धमकी' दे रहे हैं. एलन मस्क तो यहां तक कह रहे हैं कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए, वहीं ट्रंप कह रहे हैं कि मस्क की कंपनी को मिलने वाली सारी सब्सिडी खत्म कर देनी चाहिए ताकि यूएस का भला हो सके. अब सवाल ये है कि अचानक से ऐसा क्या हुआ कि दोनों एक दूसरे के पीछे पड़ गए हैं. क्या है उनकी पूरी कहानी, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद गहरा गया है. सार्वजनिक मंच से दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. एलन मस्क ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने की वकालत की है, जबकि ट्रंप ने कहा कि हमने मस्क के लिए इतना कुछ किया है, लेकिन अब वह 'क्रेजी' हो गया है.

एलन मक्स ने कहा कि अमेरिका को अब ऩई पार्टी की जरूरत है. इससे संबंधित एक ट्वीट को उन्होंने रि-ट्वीट किया है. इसमें एक सर्वे के परिणाम को प्रकाशित किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि 80 फीसदी लोग एलन मस्क की राय से सहमत हैं और वे चाहते हैं कि अमेरिका में तीसरी पार्टी होनी चाहिए.

एक दिन पहले गुरुवार को दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब बयानबाजी की. इन दोनों के बीच गहराते तनाव की वजह से मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर एक दिन में 14 प्रतिशत से अधिक नीचे गिर गए. टेस्ला के इतिहास में यह सबसे बड़ी गिरावट रही है. टेस्ला का मार्केट वैल्यू एक दिन में 150 बिलियन डॉलर घट गया. अगर इसे आसान भाषा में समझना हो तो ऐसे समझिए, एक दिन में टीसीएस के मार्केट वैल्यू जितनी बड़ी कंपनी खत्म हो गई.

Trump and Musk friendship
ट्रंप और मस्क की दोस्ती और फिर दूरी, एक नजर (ETV BHARAT)

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान मस्क खुलकर उनका साथ दे रहे थे. उसी दौरान यह साफ हो गया था कि यदि ट्रंप चुनाव जीतते हैं, तो मस्क की बड़ी भूमिका होगी. और हुआ भी वही. ट्रंप ने मस्क को डोज (डिपार्टमेंट ऑप गर्वमेंट एफिसियंसी) की जिम्मेदारी दी. मस्क का मत रहा है कि सरकार कई मदों में बेतहाशा पैसे खर्च कर रही है, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी. इसके लिए ही डोज का गठन किया गया. इस दौरान ट्रंप और मस्क की जोड़ी को देखकर कई अमेरिकी उद्योगपति असहज हो गए थे.

मस्क अपने काम में इतने अधिक मशगूल हो गए थे कि उनकी कंपनी को लगातार घाटा होने लगा. उनके निवेशक उनसे बार-बार प्रार्थना कर रहे थे कि मस्क को अपने बिजनेस के लिए समय निकालना होगा, अन्यथा कंपनी के सामने बड़ी मुश्किल आने वाली है. लेकिन किसे पता था कि ऐसा सचमुच में हो जाएगा.

इसी डोज को लेकर दोनों के बीच संबंध बिगड़ने लगे. अभी कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने मस्क को डोज की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया. दरअसल, मस्क ने ट्रंप के टैक्स कट और स्पेंडिंग बिल का खुलकर विरोध किया था. इसके बाद ट्रंप ने उन्हें डोज से बाहर कर दिया.

ट्रंप अपने बिल को लेकर पूरे आशावान थे. उन्होंने इसे "बिग एंड ब्यूटीफुल" बताया था. इस पर मस्क ने जवाब दिया था- डिस्गस्टिंग अबोमिनेशन, इसकी वजह से देश का घाटा बढ़ेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के इस बिल की वजह से देश पर कर्ज की मात्रा बढ़कर 36.2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा.

डोज से बाहर आने के बाद मस्क और ट्रंप के बीच संबंध सामान्य नहीं रहे. मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप के इस बिल का विरोध करना शुरू कर दिया. मस्क ने कहा कि इस बिल की वजह से देश पर कर्ज बढ़ेगा. उनके इस कमेंट से ट्रंप चिढ़ गए. उन्होंने कहा, "मस्क के इस रवैए से वह बहुत ही निराश हैं."

ट्रंप ने आगे लिखा, "देखो एलन, हमारे संबंध अच्छे रहे हैं, लेकिन अब मुझे नहीं पता है कि आगे ये संबंध रहेंगे या नहीं." मस्क ने तुरंत इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "बिना मेरे, ट्रंप अपना चुनाव हार जाते." ऐसा कहा जाता है कि ट्रंप के चुनाव में मस्क ने 300 मि. डॉलर के फंड से सपोर्ट किया था.

इस बिल का विरोध करने के साथ-साथ मस्क ने ट्रंप की टैरिफ नीति का भी विरोध किया, उन्होंने कहा कि टैरिफ नीति की वजह से अमेरिका मंदी की ओर चला जाएगा. ट्रंप ने फिर पलटवार करते हुए कहा, "हमारे बजट में पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका है, एलन मस्क को सरकार की ओर मिल रही सब्सिडी और ठेके को समाप्त करके."

इस पर मस्क ने और अधिक तीखा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "हां, ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए. हालांकि, यह संभव नहीं दिखता है क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी को कांग्रेस के दोनों सदनों में बहुमत है."

एलन मस्क अमेरिका के सबसे धनी और बड़े बिजनेसमेन हैं. अमेरिका के स्पेस प्रोग्राम में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स की बड़ी भूमिका है. ट्रंप ने धमकी दी थी कि वह मस्क की स्पेस एक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की डी-कमीशनिंग कर सकते हैं. ड्रैगन एकमात्र अमेरिकी अंतरिक्ष यान है जो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने में सक्षम है.

मस्क ने दिया जवाब, बोले- हम खुद ही इसकी शुरुआत करेंगे. बढ़ते विवाद के बीच अमेरिका के मशहूर इन्वेस्टर बिल एकमैन ने ट्रंप और मस्क को मिल-बैठकर बातचीत करने की सलाह दी है. इस पर मस्क ने लिखा, "आप गलत नहीं हैं." मस्क के इस जवाब को पॉजिटिव तरीके से देखा जा रहा है. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दोनों के बीच पैच-अप हो जाए.

ट्रंप और मस्क दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों को काफी एग्रेसिव व्यक्तित्व माना जाता है. दोनों ही अपने विरोधियों पर तीखे अंदाज में हमला करने के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया के जानकार मानते हैं कि यह तो कभी न कभी होना था. दोनों की दोस्ती टूटनी ही थी.

विश्लेषक मानते हैं कि अगर दोनों के बीच जल्द ही कोई सुलह समझौता नहीं हुआ, तो रिपब्लिकन पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगले साल कांग्रेस के चुनाव में पार्टी को घाटा भी हो सकता है. सिलिकॉन वैली में ट्रंप अपना समर्थन खो सकते हैं. इसी मंगलवार को मस्क ने लिखा था, "अगले वर्ष नवंबर में हम उन सभी राजनेताओं को बाहर कर देंगे जिन्होंने अमेरिकी जनता के साथ विश्वासघात किया है." वह यह भी कह चुके हैं कि अगले साल से वह पॉलिटिकल स्पेंडिंग कम करने जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से मस्क राजनीति में इतने अधिक व्यस्त हो गए थे कि उनकी कंपनी को नुकसान हो रहा था. टेस्ला के निवेशकों ने इस पर चिंता जताई थी.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि ट्रंप की जगह पर जेडी वैंस को राष्ट्रपति बनना चाहिए. मस्क ने इसका जवाब दिया- हां.

मस्क ने ट्रंप पर एक और तीखा हमला किया, उन्होंने एपस्टीन फाइल्स का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "समय आ गया है असली बम गिराने का. ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल में दर्ज है. इस पोस्ट को आगे भविष्य के लिए मार्क करके रख लें, सच सामने आएगा."

ट्रंप और मस्क 2016 से एक दूसरे के करीब काम कर रहे थे. दोनों के बीच कब-कब कैसे संबंध रहे, एक नजर.

  • 2016 - उस समय जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे थे, तब मस्क ने खुलकर उनका विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि ट्रंप अमेरिका के लिए सही नहीं हैं. मस्क ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया था. मस्क ने कहा था कि क्लिंटन की पर्यावरण और आर्थिक नीतियां सही हैं. हालांकि, तब ट्रंप चुनाव जीत गए.
  • 2017 - ट्रंप और मस्क के बीच दोस्ती की शुरुआत. ट्रंप ने कहा, "मस्क महान प्रतिभाशाली हैं." मस्क व्हाइट हाउस काउंसल में शामिल हो गए. इसी साल जून में अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो गया. मस्क ट्रंप के इस फैसले को सही नहीं मानते थे. उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु समझौता छोड़ना अमेरिका या दुनिया के लिए अच्छा नहीं है. ट्रंप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
  • 2018-20 के बीच दोनों के संबंध सामान्य बने रहे. इनमें न तो बहुत अधिक नजदीकी देखी गई, न ही कोई बड़ी दूरी.
  • 2022- एलन मस्क और डेमोक्रेट्स के बीच दूरी बढ़ी. मस्क ने कहा कि डेमोक्रेट्स विभाजन और नफरत की राजनीति करती है. उसी समय उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया. तब मस्क ने यह भी कहा था कि वह हिलेरी के पक्ष में वोट दे चुके हैं. लेकिन अब वह रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करेंगे.
  • इसी साल ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर तेज बहस हुई. ट्रंप ने कहा कि बिना फेडरल के समर्थन के मस्क कुछ नहीं कर सकते हैं, उनकी कंपनियां बेकार होंगी. मस्क ने कहा था कि ट्रंप अपना काम करें, हमें क्या करना है, करेंगे. इसके बाद मस्क ने 2022 में ही ट्वीटर को खरीद लिया और ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया. इससे पहले ट्रंप का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था.
  • 2024: ट्रंप और मस्क का गोल्डेन फेज- ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की एक रैली में हमला हुआ. मस्क ने खुलकर ट्रंप का समर्थन किया. मस्क ट्रंप के प्रमुख समर्थक बन गए. वे प्रचार अभियान में शामिल हुए और कथित तौर पर 270 डॉलर मिलियन से अधिक का योगदान दिया.
  • मस्क मेक अमेरिका ग्रेट अगेन वाली टोपी पहनकर सामने आए. मस्क ने कहा कि ट्रंप अमेरिका में लोकतंत्र को बनाए रखने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं. मस्क ने तभी हिंट दिया था कि वह सरकार में "सेवा करने के लिए तैयार" हैं. पांच नवंबर को हुए चुनाव के बाद वह ट्रंप के साथ बने रहे. ट्रंप ने दुनिया के जिन-जिन नेताओं से बात की, उस दौरान मस्क भी मौजूद रहते थे.
  • राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने डोज का ऐलान किया. इस विभाग का गठन कार्यकारी आदेश के माध्यम से किया गया. इसका उद्देश्य संघीय खर्च और नौकरशाही में कटौती करना था. इसको लेकर विरोध भी हुए, लेकिन ट्रंप अपने फैसले पर अडिग रहे.
  • 2025: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मस्क को राष्ट्रपति से भरपूर प्रशंसा मिली. ट्रंप ने कहा, "हमारे पास एक नया सितारा है, एक सितारा पैदा हुआ है, एलन."
  • जून 2025: ब्रोमेंस का अंत.

ये भी पढ़ें : एलन मस्क का अमेरिकी राष्ट्रपति पर हमला- डॉनल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल में दर्ज

Last Updated : June 6, 2025 at 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.