बीजिंग: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के दूसरे दौर से कुछ ही घंटे पहले सोमवार को जारी सीमा शुल्क आंकड़ों के मुताबिक, मई में चीन के निर्यात में बीते साल की तुलना में 4.8% की बढ़ोतरी हुई. हालांकि ये वृद्धि उम्मीद से थोड़ी कम है.
वहीं चीन के अमेरिकी आयात में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं आयात में साल-दर-साल 3.4 प्रतिशत की गिरावट आई है. जिससे अब 103.2 बिलियन डॉलर का व्यापार अधिशेष रह गया. कहने का मतलब चीन का निर्यात, आयात के मुकाबले कम है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में चीन ने अमेरिका को 28.8 बिलियन डॉलर का निर्यात किया. वहीं अमेरिका से उसका आयात 7.4% घटकर 10.8 बिलियन डॉलर रह गया. अप्रैल में चीन के वैश्विक निर्यात में 8.1% की वृद्धि के बाद मई में व्यापार धीमा हो गया.
गौर करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वार्ता के लिए समय देने के लिए कठोर टैरिफ वृद्धि के कार्यान्वयन में देरी करने के लिए बीजिंग के साथ समझौता किया था.
वहीं कई व्यवसायों ने उच्च टैरिफ से बचने के लिए जल्दबाजी में ऑर्डर दिए थे, जबकि कुछ टैरिफ प्रभावी हो गए थे या बने हुए थे. अमेरिका-चीन वार्ता का अगला दौर सोमवार को लंदन में होने वाला था. यह वार्ता पिछले सप्ताह ट्रम्प और चीनी नेता शी जिनपिंग के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद हुई है. मई की शुरुआत में दोनों पक्षों ने अपने बढ़ते व्यापार युद्ध में एक-दूसरे पर लगाए गए अधिकतर टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की थी.
तब से, अमेरिका और चीन ने उन्नत अर्धचालकों, "दुर्लभ पृथ्वी" तत्वों और अमेरिकी विश्वविद्यालयों में चीनी छात्रों के लिए वीजा के मुद्दे पर नाराजगी भरे शब्दों का आदान-प्रदान किया है. दुर्लभ पृथ्वी तत्व कई उद्योगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैंं.
ये भी पढ़ें- अमेरिका और चीन ट्रेड वॉर खत्म करने के करीब! जल्द कर सकते हैं खुलासा