ढाका : बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चीफ जस्टिस समेत सभी जस्टिस से इस्तीफा देने के लिए कहा है. प्रदर्शन के मद्देनजर बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं देर शाम सैयद रेफत अहमद को बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया.
बताया जा रहा है कि सैकड़ों प्रदर्शनकारियों में अधिकतर छात्र शामिल हैं. इन प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया और मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ते तनाव को देखते हुए निर्धारित पूर्ण न्यायालय की बैठक को रद्द कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव करते हुए मुख्य न्यायाधीश को पद से इस्तीफा देने के लिए एक घंटे का समय दिया है.
दूसरी तरफ अंतरिम सरकार के विधि सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन को लेकर कई तरह के विवाद हैं. उन्होंने कहा कि जब वह विदेश गए तो कथित तौर पर वह अवामी लीग के नेताओं के घर पर रुके. वहीं अंतरिम सरकार के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने भी चीफ जस्टिस के बिना शर्त इस्तीफा देने की मांग की है.
द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश हसन ने शीर्ष न्यायालय परिसर में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने उभरते हालात के बीच देश भर के सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और निचली अदालतों के न्यायाधीशों की सुरक्षा को देखते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस्तीफे के लिए कुछ औपचारिकताएं हैं. उन्हें पूरा करने के बाद मैं आज शाम तक राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को अपना इस्तीफा भेज दूंगा. यह पूछे जाने पर कि क्या सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश भी इस्तीफा देंगे, मुख्य न्यायाधीश ने कहा, यह उनका फैसला है.
बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने और भारत भाग जाने के बाद, 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली. हसीना सरकार के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में लाने के बाद नए चुनावों की घोषणा करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने मोहम्मद यूनुस, PM मोदी ने दी बधाई