ढाका: ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार शाम को बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित आवास पर भीड़ ने तोड़फोड़ की. घर को आग के हवाले कर दिया गया. तस्वीरों में घर की एक मंजिल पर आग की लपटें दिखाई दी.
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इस घटना पर टिप्पणी की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,'स्वतंत्र बांग्लादेश के निर्माता का आखिरी निशान आज जलकर राख हो गया. रोओ, बांग्लादेश, रोओ.'
The last trace of the architect of independent Bangladesh has been burned to ashes today.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 5, 2025
Cry, Bangladesh, cry. pic.twitter.com/lj17JJ4IzJ
ढाका ट्रिब्यून ने यूएनबी के हवाले से बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और गेट तोड़कर परिसर में घुस गए, जिससे बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हुई. स्थानीय मीडिया ने इस विरोध प्रदर्शन को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ऑनलाइन भाषण से जोड़ा.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पोस्ट में पहले कहा गया था कि अगर शेख हसीना भाषण देती हैं तो शेख मुजीबुर्रहमान के धनमंडी-32 स्थित आवास की ओर 'बुलडोजर जुलूस' चलाया जाएगा. रात 10.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) घर को गिराने के लिए एक खुदाई करने वाली मशीन लाई गई.

रात करीब 8 बजे रैली के रूप में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और संपत्ति में तोड़फोड़ की. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार कई प्रदर्शनकारी कथित तौर पर दूसरी मंजिल पर चढ़ गए और हथौड़ों, लोहे की छड़ों और लकड़ी के तख्तों का इस्तेमाल कर शेख मुजीबुर रहमान के चित्रों को नष्ट कर दिया तथा ऐतिहासिक घर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाया.
इससे पहले दिन में भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के संयोजक हसनत अब्दुल्ला ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा, 'आज रात बांग्लादेश की भूमि फासीवाद से मुक्त हो जाएगी.' रिपोर्ट के अनुसार इंकलाब मंच के संयोजक और जातीय नागोरिक समिति के सदस्य शरीफ उस्मान हादी सहित अन्य लोगों ने भी हमले की चेतावनी देते हुए पोस्ट साझा किए.
#WATCH | An angry mob vandalized the memorial and residence of Bangladesh’s founding father, Sheikh Mujibur Rahman, located at Dhanmondi 32 in Bangladesh, demanding a ban on Awami League - the party he founded. (05.02.2025) pic.twitter.com/5rVLXot6f1
— ANI (@ANI) February 6, 2025
यह पहली बार नहीं है जब धनमंडी-32 को निशाना बनाया गया. इससे पहले 5 अगस्त को भी प्रदर्शनकारियों ने घर पर हमला किया था, तोड़फोड़ की थी और घर के कुछ हिस्सों में आग लगा दी थी.
बांग्लादेश ने शेख हसीना की गतिविधियों को लेकर भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया
बांग्लादेश ने गुरुवार को भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की ‘‘झूठी और मनगढ़ंत टिप्पणियां’’ ढाका के प्रति ‘‘शत्रुतापूर्ण कृत्य’’ हैं. हसीना ने बुधवार को भारत में अपने निर्वासन के दौरान अपने समर्थकों को ऑनलाइन तरीके से संबोधित किया था.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार विदेश मंत्रालय ने यहां भारत से कहा कि ‘‘वह आपसी सम्मान और समझ की भावना के अनुरूप तुरंत उचित कदम उठाए, ताकि उन्हें (हसीना) भारत में रहते हुए सोशल मीडिया और अन्य संचार माध्यमों का इस्तेमाल करके इस तरह के झूठे, मनगढ़ंत और भड़काऊ बयान देने से रोका जा सके.’’ यह घटनाक्रम हसीना द्वारा बुधवार रात सोशल मीडिया के माध्यम से दिए गए भाषण के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने देशवासियों से मौजूदा शासन के खिलाफ संगठित तौर पर प्रतिरोध का आह्वान किया था.