तिब्बत: चीन के कब्जे वाले तिब्बत में 11 और12 मई की रात 2.41 बजे भूकंप से धरती कांप गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इस भूकंप की तीव्रता को मापा है.
रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप जमीन से सिर्फ 9 किमी की गहराई पर था, जिसके कारण भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप के झटके से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
An earthquake with a magnitude of 5.7 on the Richter Scale hit Tibet at 02.41 am (IST) today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/NiHQVlTWWi
— ANI (@ANI) May 11, 2025
इससे पहले इन देशों ने झेले भूकंप के झटके
इससे पहले चिली और अर्जेंटीना में शुक्रवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था. अमेरिकी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी थी. हालांकि, भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली. भूकंप को देखते हुए चिली के अफसरों ने देश के सुदूर दक्षिण में मैगलन जलडमरूमध्य के पूरे तटीय क्षेत्र के लिए अलर्ट जारी कर दिया था.
एक मई को पाकिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी. भूकंप आने से लोग घरों से बाहर निकल आए थे. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पहाड़ियों के बीच था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई. भूकंप के झटके 30 अप्रैल 2025 को रात 9:58 बजे महसूस किए गए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में आया जोरदार भूकंप, घर छोड़कर भागे लोग