बर्लिन: जर्मन न्यूज एजेंसी डीपीए के अनुसार देश की एक अदालत ने 2023 में चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के लिए वीआईपी काफिले में घुसने और फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर विमान में चढ़ने की तैयारी करते समय उन्हें गले लगाने के लिए एक व्यक्ति पर जुर्माना लगाया है.
DPA ने मंगलवार को बताया कि अदालत ने 50 वर्षीय व्यक्ति पर 4,500 यूरो (लगभग 5,093 डॉलर) का जुर्माना लगाया और सड़क यातायात को खतरे में डालने और अतिक्रमण करने के लिए ढाई साल तक गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया.
गले लगने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया
रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन प्राइवेसी नियमों के चलते स्कोल्ज के गले लगने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया. हालांकि, स्कोल्ज की सुरक्षा की जांच शुरू हो गई. घटना में चांसलर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
बर्लिन लौट रहे थे स्कोल्ज
यह घटना तब हुई जब स्कोल्ज यूरोपीय सेंट्रल बैंक की 25वीं वर्षगांठ के जश्न के बाद बर्लिन लौट रहे थे. उस समय स्कोल्ज के प्रवक्ता वोल्फांग ब्यूचनर ने पत्रकारों से कहा कि जर्मन नेता को किसी भी समय खतरा महसूस नहीं हुआ. डीपीए ने बताया कि अभियुक्त नशे में था और उसे अपराध के लिए आंशिक रूप से ही जिम्मेदार पाया गया. फिलहाल उस व्यक्ति ने अदालत में माफ़ी मांग ली है.
बता दें कि स्कोल्ज के चांसलर के रूप में कार्यकाल समाप्त होने वाला है. जर्मन संसद 6 मई को बैठक कर फ्रेडरिक मर्ज को देश का अगला नेता चुनने की योजना बना रही है, बशर्ते कि उनकी प्रस्तावित सरकार में सभी दल पिछले सप्ताह हुए गठबंधन समझौते को मंजूरी दे दें.
यह भी पढ़ें- अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध और गहराया, चीन ने अमेरिका से बोईंग जेट लेने पर लगाई रोक