ETV Bharat / health

सच या झूठ! IVF से जुड़वां बच्चे होते हैं, जानिए आईवीएफ से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई - IVF pregnancy

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 5:56 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 9:29 AM IST

IVF pregnancy : आईवीएफ एक आधुनिक चिकित्सा प्रक्रिया है जो उन दंपतियों के लिए संतान प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुकी है, जो प्राकृतिक तरीके से संतान प्राप्ति में असमर्थ होते हैं. हालांकि, IVF के बारे में कई मिथक और भ्रांतियां प्रचलित हैं जो लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में गलतफहमी में डालती हैं. Invitro fertilization pregnancy , IVF pregnancy misconceptions , IVF myth , What is ivf .

myths about Invitro fertilization pregnancy procedure
आईवीएफ से जुड़े मिथक (IANS)

हैदराबाद : IVF एक महत्वपूर्ण और प्रभावी चिकित्सा प्रक्रिया है जो उन दंपतियों के लिए संतान प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है जो प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने में असमर्थ होते हैं. हालांकि इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन से जुड़े कई मिथक और भ्रांतियां भी लोगों में फैली है जो लोगों में IVF pregnancy procedure के प्रति गलत धारणाओं व भ्रम का कारण बनती हैं.

जानकारी का अभाव बढ़ाती हैं गलतफहमियां : IVF विशेषज्ञ डॉ आरती भटनागर बताती हैं कि आईवीएफ को लेकर लोगों में कई तरह की गलत सूचनाएं, भ्रम व डर देखने में आते हैं. वह बताती हैं कि उनके पास आने वाले अधिकांश दंपतियों में आईवीएफ को लेकर जानकारी की कमी के साथ कई तरह की गलतफहमियां भी देखने में आती है. इसलिए सबसे पहले इच्छुक दंपतियों की काउंसलिंग की जाती है जिसमें उन्हें IVF procedure की विस्तृत जानकारी देने के साथ उनकी गलतफहमियों को भी दूर किया जाता है.

myths about Invitro fertilization pregnancy procedure
आईवीएफ से जुड़े मिथक (ians)

वह बताती हैं कि बहुत जरूरी हैं कि लोगों में Invitro fertilization तथा उसकी प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी फैले. जिससे इस प्रक्रिया से जुड़े मिथक व भ्रम की सच्चाई के बारें में लोग जान सके और बिना किसी संदेह के संतान प्राप्ति के अपने सपने को पूरा करने के लिए इच्छुक लोग IVF procedure की मदद ले सकें. डॉ आरती भटनागर के अनुसार से आईवीएफ से जुड़े कुछ प्रमुख मिथक और उनकी सच्चाई इस प्रकार है.

मिथक : IVF प्रक्रिया 100% सफल होती है.
सच्चाई: आईवीएफ की सफलता दर कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे महिला की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, और प्रजनन समस्याएं. सामान्यतः, 35 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए आईवीएफ की सफलता दर लगभग 40-45% होती है, जबकि उम्र बढ़ने के साथ यह दर घट जाती है. इसलिए, यह समझना महत्वपूर्ण है कि आईवीएफ सफलता की गारंटी नहीं देता, बल्कि यह केवल एक संभावित विकल्प है.

myths about Invitro fertilization pregnancy procedure
आईवीएफ से जुड़े मिथक (ians)

मिथक : आईवीएफ से जन्मे बच्चे सामान्य बच्चों से अलग होते हैं.
सच्चाई: आईवीएफ से जन्मे बच्चे और सामान्य तरीके से जन्मे बच्चों में कोई अंतर नहीं होता है. वे समान रूप से स्वस्थ होते हैं और उनका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास सामान्य बच्चों के समान ही होती है. Invitro fertilization केवल गर्भधारण की प्रक्रिया में मदद करता है, बच्चे के स्वास्थ्य और विकास पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होता है.

मिथक : आईवीएफ प्रक्रिया अत्यंत दर्दनाक होती है.
सच्चाई: यह सच है कि IVF procedure में कुछ असुविधा और दर्द हो सकता है, लेकिन यह आमतौर पर अत्यंत दर्दनाक या असहनीय नहीं होती है. इस प्रक्रिया में हार्मोनल इंजेक्शन, अंडाणु संग्रहण और भ्रूण प्रत्यारोपण शामिल होते हैं. आधुनिक चिकित्सा तकनीकों और दर्द निवारक उपायों के चलते यह प्रक्रिया अधिकांश महिलाओं के लिए सहनीय होती है.

myths about Invitro fertilization pregnancy procedure
आईवीएफ से जुड़े मिथक (ians)

मिथक : आईवीएफ प्रक्रिया केवल धनी लोगों के लिए होती है.
सच्चाई: यह सही है कि आईवीएफ की लागत अपेक्षाकृत अधिक हो सकती है, लेकिन यह केवल धनी लोगों के लिए ही सीमित नहीं है. आजकल कई अस्पताल और क्लीनिक किफायती दरों पर आईवीएफ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा, कई सरकारी और गैर-सरकारी योजनाएं भी हैं जो IVF उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं.

मिथक : आईवीएफ से जुड़ी सभी प्रेग्नेंसी जुड़वां या ट्रिप्लेट होती हैं.
सच्चाई: आईवीएफ प्रक्रिया में एक से अधिक भ्रूण प्रत्यारोपण किए जा सकते हैं, जिससे जुड़वां या ट्रिप्लेट होने की संभावना बढ़ ( Twins or triplets chance by IVF ) सकती है. हालांकि, यह आवश्यक नहीं है कि हर IVF pregnancy में Twins बच्चे या ट्रिप्लेट हों. चिकित्सा विशेषज्ञ आमतौर पर एक ही भ्रूण का प्रत्यारोपण करने की सलाह देते हैं ताकि उच्च जोखिम से बचा जा सके.

मिथक : आईवीएफ कराने से महिला की उम्र कम हो जाती है.
सच्चाई: IVF का महिला की जैविक उम्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. यह केवल एक मिथक है. IVF procedure केवल अंडाणुओं का संग्रहण और भ्रूण का प्रत्यारोपण करती है, जिसका महिला की उम्र पर कोई प्रभाव नहीं होता है. IVF pregnancy , Invitro fertilization pregnancy , IVF pregnancy misconceptions , IVF myth , What is ivf . IVF pregnancy procedure .

ये भी पढ़ें :

Dysuria : इस 'प्राइवेट' समस्या को महिला-पुरुष अनदेखा ना करें, खासतौर से गर्मियों के मौसम में

Summer Drink Buttermilk : छाछ में इसे मिलाकर पिएं, मिलेगी चमकदार स्किन और हेल्दी बाल

Health tips : इस समय की गई एरोबिक-एक्सरसाइज हो सकती है फायदेमंद

हैदराबाद : IVF एक महत्वपूर्ण और प्रभावी चिकित्सा प्रक्रिया है जो उन दंपतियों के लिए संतान प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है जो प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने में असमर्थ होते हैं. हालांकि इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन से जुड़े कई मिथक और भ्रांतियां भी लोगों में फैली है जो लोगों में IVF pregnancy procedure के प्रति गलत धारणाओं व भ्रम का कारण बनती हैं.

जानकारी का अभाव बढ़ाती हैं गलतफहमियां : IVF विशेषज्ञ डॉ आरती भटनागर बताती हैं कि आईवीएफ को लेकर लोगों में कई तरह की गलत सूचनाएं, भ्रम व डर देखने में आते हैं. वह बताती हैं कि उनके पास आने वाले अधिकांश दंपतियों में आईवीएफ को लेकर जानकारी की कमी के साथ कई तरह की गलतफहमियां भी देखने में आती है. इसलिए सबसे पहले इच्छुक दंपतियों की काउंसलिंग की जाती है जिसमें उन्हें IVF procedure की विस्तृत जानकारी देने के साथ उनकी गलतफहमियों को भी दूर किया जाता है.

myths about Invitro fertilization pregnancy procedure
आईवीएफ से जुड़े मिथक (ians)

वह बताती हैं कि बहुत जरूरी हैं कि लोगों में Invitro fertilization तथा उसकी प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी फैले. जिससे इस प्रक्रिया से जुड़े मिथक व भ्रम की सच्चाई के बारें में लोग जान सके और बिना किसी संदेह के संतान प्राप्ति के अपने सपने को पूरा करने के लिए इच्छुक लोग IVF procedure की मदद ले सकें. डॉ आरती भटनागर के अनुसार से आईवीएफ से जुड़े कुछ प्रमुख मिथक और उनकी सच्चाई इस प्रकार है.

मिथक : IVF प्रक्रिया 100% सफल होती है.
सच्चाई: आईवीएफ की सफलता दर कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे महिला की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, और प्रजनन समस्याएं. सामान्यतः, 35 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए आईवीएफ की सफलता दर लगभग 40-45% होती है, जबकि उम्र बढ़ने के साथ यह दर घट जाती है. इसलिए, यह समझना महत्वपूर्ण है कि आईवीएफ सफलता की गारंटी नहीं देता, बल्कि यह केवल एक संभावित विकल्प है.

myths about Invitro fertilization pregnancy procedure
आईवीएफ से जुड़े मिथक (ians)

मिथक : आईवीएफ से जन्मे बच्चे सामान्य बच्चों से अलग होते हैं.
सच्चाई: आईवीएफ से जन्मे बच्चे और सामान्य तरीके से जन्मे बच्चों में कोई अंतर नहीं होता है. वे समान रूप से स्वस्थ होते हैं और उनका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास सामान्य बच्चों के समान ही होती है. Invitro fertilization केवल गर्भधारण की प्रक्रिया में मदद करता है, बच्चे के स्वास्थ्य और विकास पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होता है.

मिथक : आईवीएफ प्रक्रिया अत्यंत दर्दनाक होती है.
सच्चाई: यह सच है कि IVF procedure में कुछ असुविधा और दर्द हो सकता है, लेकिन यह आमतौर पर अत्यंत दर्दनाक या असहनीय नहीं होती है. इस प्रक्रिया में हार्मोनल इंजेक्शन, अंडाणु संग्रहण और भ्रूण प्रत्यारोपण शामिल होते हैं. आधुनिक चिकित्सा तकनीकों और दर्द निवारक उपायों के चलते यह प्रक्रिया अधिकांश महिलाओं के लिए सहनीय होती है.

myths about Invitro fertilization pregnancy procedure
आईवीएफ से जुड़े मिथक (ians)

मिथक : आईवीएफ प्रक्रिया केवल धनी लोगों के लिए होती है.
सच्चाई: यह सही है कि आईवीएफ की लागत अपेक्षाकृत अधिक हो सकती है, लेकिन यह केवल धनी लोगों के लिए ही सीमित नहीं है. आजकल कई अस्पताल और क्लीनिक किफायती दरों पर आईवीएफ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा, कई सरकारी और गैर-सरकारी योजनाएं भी हैं जो IVF उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं.

मिथक : आईवीएफ से जुड़ी सभी प्रेग्नेंसी जुड़वां या ट्रिप्लेट होती हैं.
सच्चाई: आईवीएफ प्रक्रिया में एक से अधिक भ्रूण प्रत्यारोपण किए जा सकते हैं, जिससे जुड़वां या ट्रिप्लेट होने की संभावना बढ़ ( Twins or triplets chance by IVF ) सकती है. हालांकि, यह आवश्यक नहीं है कि हर IVF pregnancy में Twins बच्चे या ट्रिप्लेट हों. चिकित्सा विशेषज्ञ आमतौर पर एक ही भ्रूण का प्रत्यारोपण करने की सलाह देते हैं ताकि उच्च जोखिम से बचा जा सके.

मिथक : आईवीएफ कराने से महिला की उम्र कम हो जाती है.
सच्चाई: IVF का महिला की जैविक उम्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. यह केवल एक मिथक है. IVF procedure केवल अंडाणुओं का संग्रहण और भ्रूण का प्रत्यारोपण करती है, जिसका महिला की उम्र पर कोई प्रभाव नहीं होता है. IVF pregnancy , Invitro fertilization pregnancy , IVF pregnancy misconceptions , IVF myth , What is ivf . IVF pregnancy procedure .

ये भी पढ़ें :

Dysuria : इस 'प्राइवेट' समस्या को महिला-पुरुष अनदेखा ना करें, खासतौर से गर्मियों के मौसम में

Summer Drink Buttermilk : छाछ में इसे मिलाकर पिएं, मिलेगी चमकदार स्किन और हेल्दी बाल

Health tips : इस समय की गई एरोबिक-एक्सरसाइज हो सकती है फायदेमंद

Last Updated : Jul 3, 2024, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.