ETV Bharat / entertainment

'आमिर खान के पीछे खड़ा नहीं होऊंगा', जब रणदीप हुड्डा ने दिखाई थी 'जाट अकड़', ठुकरा दी थी 'रंग दे बसंती' - RANDEEP HOODA

रणदीप हुड्डा इन दिनों सनी देओल की फिल्म जाट में बतौर विलेन नजर आ रहे हैं और लोग उनके काम पर तालिया बजा रहे हैं.

Randeep Hooda
रणदीप हुड्डा (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : April 15, 2025 at 5:01 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 5:13 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों सनी देओल स्टारर फिल्म जाट में दिख रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर रणतुंगा नामक खतरनाक विलेन के रोल में हैं. फिल्म जाट बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और बीते पांच दिनों में भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. फिल्म में सनी के साथ-साथ एक्टर रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को भी सराह रहे हैं. रणदीप ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं, बावजूद इसके उनके पास स्टारडम की कमी है और इसका कारण एक्टर अपने फिल्म सेलेक्शन को मानते हैं. क्या आपको पता है कि रणदीप हुड्डा सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती ठुकरा चुके हैं?

रणदीप हुड्डा ने छोड़ी रंग दे बसंती

रणदीप हुड्डा ने अपनी शुरुआती फिल्म करियर में डी जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन राम गोपाल वर्मा की सलाह पर एक्टर ने एक बड़ा मौका गवां दिया था, जिसका अफसोस एक्टर को आज भी होता है. इस बात को खुद एक्टर ने भी माना है. एक इंटरव्यू में सरबजीत स्टार ने बताया है कि उन्हें फिल्म में भगत सिंह के रोल के लिए संपर्क किया गया था, जो बाद में सिद्धार्थ को मिला था, अगर मैं हां करता तो यह फिल्म रंग दे बसंती थी, मैंने इसके लिए ऑडीशन भी दिया था, फिल्म के डायरेक्टर ओम प्रकाश मेहरा मेरे पास आते और कहते कर ले यह फिल्म'.

रणदीप ने क्यों नहीं की रंग दे बसंती

एक्टर ने फिल्म रंग दे बसंती छोड़ने की वजह में बताया, राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा था कि वह उन्हें फिल्म डी में लीड रोल में लेने की सोच रहे हैं और तुम आमिर के पीछे खड़े हो जाओगे? इतना सुनने के बाद मेरी जाट अकड़ बाहर आ गई और मैंने भी कह दिया कि मैं आमिर खान के पीछे नहीं खड़ा होऊंगा, मैंने इन्हीं कारणों से फरहान अख्तर की रॉक ऑन भी छोड़ दी'. बता दें, रणदीप ज्यादातर फिल्मों में अब साइड रोल या फिर विलेन के तौर पर दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'जाट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 5 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार, बनी 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म - JAAT BOX OFFICE COLLECTION DAY 5

हैदराबाद: एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों सनी देओल स्टारर फिल्म जाट में दिख रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर रणतुंगा नामक खतरनाक विलेन के रोल में हैं. फिल्म जाट बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और बीते पांच दिनों में भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. फिल्म में सनी के साथ-साथ एक्टर रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को भी सराह रहे हैं. रणदीप ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं, बावजूद इसके उनके पास स्टारडम की कमी है और इसका कारण एक्टर अपने फिल्म सेलेक्शन को मानते हैं. क्या आपको पता है कि रणदीप हुड्डा सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती ठुकरा चुके हैं?

रणदीप हुड्डा ने छोड़ी रंग दे बसंती

रणदीप हुड्डा ने अपनी शुरुआती फिल्म करियर में डी जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन राम गोपाल वर्मा की सलाह पर एक्टर ने एक बड़ा मौका गवां दिया था, जिसका अफसोस एक्टर को आज भी होता है. इस बात को खुद एक्टर ने भी माना है. एक इंटरव्यू में सरबजीत स्टार ने बताया है कि उन्हें फिल्म में भगत सिंह के रोल के लिए संपर्क किया गया था, जो बाद में सिद्धार्थ को मिला था, अगर मैं हां करता तो यह फिल्म रंग दे बसंती थी, मैंने इसके लिए ऑडीशन भी दिया था, फिल्म के डायरेक्टर ओम प्रकाश मेहरा मेरे पास आते और कहते कर ले यह फिल्म'.

रणदीप ने क्यों नहीं की रंग दे बसंती

एक्टर ने फिल्म रंग दे बसंती छोड़ने की वजह में बताया, राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा था कि वह उन्हें फिल्म डी में लीड रोल में लेने की सोच रहे हैं और तुम आमिर के पीछे खड़े हो जाओगे? इतना सुनने के बाद मेरी जाट अकड़ बाहर आ गई और मैंने भी कह दिया कि मैं आमिर खान के पीछे नहीं खड़ा होऊंगा, मैंने इन्हीं कारणों से फरहान अख्तर की रॉक ऑन भी छोड़ दी'. बता दें, रणदीप ज्यादातर फिल्मों में अब साइड रोल या फिर विलेन के तौर पर दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'जाट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 5 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार, बनी 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म - JAAT BOX OFFICE COLLECTION DAY 5
Last Updated : April 15, 2025 at 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.