हैदराबाद: 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भारत के तेलंगाना में किया जा रहा है. 6 मई को दुनियाभर के देशों से 109 सुंदरियां हैदराबाद पहुंच चुकी हैं और तेलंगाना के कल्चर और हेरिटेज स्मारकों का दौरा कर रही हैं. 31 मई को हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले होगा और नई मिस वर्ल्ड को ताज पहनाया जाएगा. इस बीच आइए जानते हैं आखिर ये प्रतियोगिता कब शुरू हुई, इसके फाउंडर कौन हैं, पहली बार विश्व सुंदरी का ताज किसने पहना था और भारत में अब तक कितनी सुंदरियां ये ताज पहन चुकी हैं?
किसने शुरू की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता ?
सालों से यह प्रतियोगिता दुनियाभर के देशों की सुंदरियों के बीच होती आई है लेकिन क्या आपको पता है कि इस प्रतियोगिता की शुरूआत एक पुरुष ने की थी. जिनका नाम है एरिक मोर्ले. एरिक मक्का डांसिंग के पब्लिसिटी सेल्स मैनेजर थे और उन्होंने फेस्टिवल ऑफ ग्रेट ब्रिटेन के आयोजकों को इसका आइडिया दिया था. लेकिन शुरुआत में इसका नाम फेस्टिवल ऑफ ग्रेट ब्रिटेन गर्ल बिकिनी प्रतियोगिता रखा गया था. जिसका उद्देश्य बिकिनी के कल्चर को बढ़ावा देना था. लेकिन विवाद होने पर इसका नाम बदलकर मिस वर्ल्ड कर दिया गया. इस तरह मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन की शुरुआत साल 1951 में यूनाईटेड किंगडम में हुई.

- एरिक मोर्ले की 2000 में मृत्यु हो गई और उनकी पत्नी जूलिया ने मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष के रूप में उनकी जगह ली.
कौन बनी पहली विश्व सुंदरी ?
एरिक मोर्ले द्वारा 1951 में शुरु किए गए मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन की विजेता केर्स्टिन मार्गरेटा 'किकी' हाकनसन (23 जुलाई 1929 - 4 नवंबर 2024) एक स्वीडिश मॉडल और ब्यूटी क्वीन थीं, जो पहली मिस वर्ल्ड बनीं. हाकनसन एक फोटो और फैशन मॉडल थीं जब उन्हें 1951 में मिस स्वीडन वर्ल्ड का ताज पहनाया गया. बाद में उन्होंने लंदन पेजेंट जीता.

- हाकनसन ने ताज पहनाए जाने की रस्म के दौरान बिकिनी पहनी थी, जिसके बाद पोप ने उनकी निंदा की और कई देशों ने इस पर आपत्ति जताई. 1952 में, बिकनी को प्रतियोगिता से प्रतिबंधित कर दिया गया और उसकी जगह स्विमवियर को शामिल किया गया. हाकनसन एकमात्र विजेता बनीं जिन्होंने इसे पहनकर अपना ताज पहना था.
भारत की इन सुंदरियों के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का इतिहास शानदार रहा है, जिसमें कई भारतीय महिलाओं ने इस खिताब को अपने नाम किया है. भारत ने छह मिस वर्ल्ड खिताब जीते हैं. पहली बार भारत की रीता फारिया ने 1966 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना जिसके 28 साल के अंतराल के बाद 1994 में भारत ने फिर से खिताब जीता और इस बार यह ताज ऐश्वर्या राय ने पहना. इसके बाद 1997, 1999, 2000,2017 में यह खिताब भारत ने अपने नाम किया.
- रीता फारिया (1966)
- ऐश्वर्या राय (1994)
- डायना हेडन (1997)
- युक्ता मुखी (1999)
- प्रियंका चोपड़ा (2000)
- मानुषी छिल्लर (2017)

बच्चों के लिए चैरिटी करता है मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन
आज मिस वर्ल्ड एक ऐसी प्रतियोगिता है जो दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक बन गई है. 1951 में अपनी शुरुआत के बाद से मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने बच्चों के चैरिटी के लिए £1 बिलियन से अधिक की राशि जुटाई है. जो विकलांग और वंचित बच्चों की मदद करते हैं. मिस वर्ल्ड की 100 से अधिक देशों में फ्रेंचाइजी है.