हैदराबाद: साल 2025 आधा खत्म हो चुका है और अब तक छावा (600 करोड़ से ज्यादा कमाई) के अलावा इंडियन सिनेमा को बड़ी फिल्म नहीं मिली है. मौजूदा साल में सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' से सल्लू भाई के फैंस को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन भाईजान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर किलर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' चल रही है, जिसने सिकंदर की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और 200 करोड़ रुपये की ओर तेजी से बढ़ रही है. खैर, अब हम बात करेंगे 2025 के अगले (जून से दिसंबर) आधे साल में रिलीज होने वाली उन मोस्ट अवेटेड फिल्मों की, जो हिट की गारंटी देती नजर हैं और जिनसे छावा की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा सकती है.
वॉर 2
यशराज घराने की फिल्म वॉर 2 को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त हाइप है. इसमें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर मास एक्शन करते नजर आएंगे. यह पहली बार है, जब जूनियर एनटीआर किसी बॉलीवुड फिल्म में दिखेंगे और वो भी ऋतिक रोशन के साथ. वॉर 2 दर्शकों के लिए मास एक्शन डोज होगी, जो मौजूदा साल के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होगी. बीती 20 मई को जूनियर एनटीआर के बर्थडे के मौके पर फिल्म से एक्टर्स की पहली झलक सामने आई थी. हिंदी और साउथ सिनेमा के दर्शकों को फिल्म वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार है. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हो रही है.
कांतारा प्रीक्वल
साल 2022 में रिलीज हुई सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर फिल्म कांतारा ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. महज 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म की कहानी और इसके क्लाइमैक्स सीन ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. रजनीकांत समेत कई साउथ सुपरस्टार ने फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी को घर बुलाकर उनके सिनेमाई पेशकश की खूब तारीफ की थी. अब दर्शकों को कांतारा प्रीक्वल का इंतजार है, जो मौजूदा साल के दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस पार्ट में फिल्म की पिछली घटनाओं पर जोर दिया जाएगा. कांतारा का प्रीक्वल 125 करोड़ रुपये बजट में बन रहा है.
कुली
जेलर और वेट्टैयन से धमाका करने के बाद थलाइवा रजनीकांत 2025 में एक्शन थ्रिलर फिल्म कुली से फिर बड़े पर्दे पर गदर मचाने आ रहे हैं. मास्टर, कैदी, विक्रम और लियो जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले नौजवान फिल्म डायरेक्टर लोकेश कनगराज कुली का निर्देशन कर रहे हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि रजनीकांत की झोली में एक और हिट फिल्म शामिल होने जा रही है. फिल्म कुली का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 से होगा क्योंकि यह फिल्म भी 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. हो सकता है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जाए. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है.
अल्फा
यशराज बैनर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल-लेड स्पाई एक्शन फिल्म अल्फा बना रहा है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाग अहम रोल में होंगे. फिल्म में बॉबी देओल का भी खास रोल होगा. अल्फा का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं और यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस डे के दिन रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया और शरवरी को सीक्रेट मिशन पर खतरनाक एक्शन-स्टंट करते देखा जाएगा. छावा का रिकॉर्ड इन फिल्मों में से ही कोई फिल्म तोड़ सकती है.