हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में हुए मेट गाला 2025 में कियारा अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. मेट गाला लुक को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं अब, वह तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर जारी किए गए बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' के टीजर में अपनी सीन को लेकर सुर्खियां बटोरी रही हैं.
आज, 20 मई को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन से भरपूर थ्रिलर वॉर 2 का टीजर जारी किया गया. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टीजर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आग को दोगुना करें. गुस्से को दोगुना करें. अपना पक्ष चुनें. वॉर 2 का टीजर अभी रिलीज हुआ. वॉर 2 सिर्फ 14 अगस्त से सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हो रही है.'
'वॉर 2' के टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दमदार एक्शन सीन दिखाया गया है, साथ ही कियारा की छोटी झलक भी दिखाई गई. इस दमदार टीजर में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वो था कियारा आडवाणी का सिजलिंग लुक. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#KiaraAdvani from #War2 pic.twitter.com/hiIZRtSu2K
— Box Office (@Box_Office_BO) May 20, 2025
अपने लुक की प्रशंसा को देखते हुए कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीजर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'इसमें बहुत कुछ पहली बार हुआ है- पहली वाईआरएफ फिल्म, पहली एक्शन फिल्म, इन दो बेहतरीन हीरो के साथ पहली फिल्म, अयान के साथ पहला कोलैबोरेशन और बेशक पहली शॉट. यहां टीजर है, उम्मीद है कि हमने आपको अगस्त के लिए उत्साहित कर दिया होगा.'

सोशल मीडिया पर न केवल फिल्म के एक्शन सीन की तारीफ हो रही है, बल्कि कियारा की स्क्रीन प्रेजेंस की भी प्रशंसा हो रही है. टीजर में कियारा स्विमिंग पूल के पास निऑन कलर के स्विमिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कियारा के इस सिजलिंग लुक को खूबसूरती से फिल्माया गया है.
दूसरे शॉट में कियारा अपने लीडिंग को-स्टार ऋतिक रोशन के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं. कियारा की शानदार झलक के अलावा, टीजर हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन से भरपूर है, जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है.
Wow!#KiaraAdvani opens up on her “firsts” with #War2. Did you like her in the teaser? Let us know in the comments below. 🫶🏽#Trending #KiaraAdvani #DroneAttack #War2Teaser #NTRBirthday pic.twitter.com/PQrd0SXy8B
— MATH KA BALAK (@MATHKABALAK) May 20, 2025
'वॉर 2' की बात करें तो यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद की 2019 में आई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है. ओरिजिनल फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. वहीं, 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन अपनी भूमिका दोहराते नजर आएंगे. उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.
एक्शन से भरपूर यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. इस प्रोजेक्ट को आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने फंड किया है.