हैदराबाद: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने पिछले साल 'द दिल्ली फाइल्स' का एलान किया था. विवेक अग्निहोत्री की इस फीचर फिल्म को पहले इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया जाना था. लेकिन, अब इसमें कई बदलाव किए गए हैं. आज, 10 जून को फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने 'द दिल्ली फाइल्स' पर अपडेट साझा किया है. उन्होंने 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम बदल दिया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किया है.
'द दिल्ली फाइल्स' पर विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार, 10 जून को एक नए पोस्टर के साथ अपडेट साझा किया है. उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम और रिलीज डेट बदल दिया है. उनके फिल्म का नाम पहले द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर था. इस फिल्म को इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज किया जाना था. लेकिन, अब इसमें बदलाव किया गया है.
विवेक ने फिल्म का नया पोस्टर साझा कर फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बिग अनाउंसमेंट: 'द दिल्ली फाइल्स' अब 'द बंगाल फाइल्स' हो गई है. टीजर इस गुरुवार, 12 जून 2025 को दोपहर 12 बजे आएगा. 05 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में.'
'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' की रिलीज डेट
विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म का नाम बदलकर अब 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' हो गया है. अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी की निर्मित इस फिल्म का टीजर 12 जून को रिलीज किया जाएगा. जबकि, यह फिल्म टीचर डे के मौके पर 5 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' की कहानी
मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी अभिनीत 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' की कहानी की बात करें तो यह फिल्म 1940 के दशक के दौरान बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा, विशेषकर डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगों जैसी घटनाओं पर आधारित है. विवेक अग्निहोत्री ने इन घटनाओं को 'हिंदू नरसंहार' बताया है और कहा है कि फिल्म भारतीय इतिहास के उस अध्याय को उजागर करने का कोशिश करेगी, जिसे बड़े पैमाने पर नजरअंदाज किया गया है.
'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' के स्टार कास्ट
'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' के स्टार कास्ट की लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'द बंगाल चैप्टर' का निर्देशन विवेक ने किया है और इसका निर्माण उनकी स्टार वाइफ पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल ने मिलकर किया है.
बता दें, 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' अग्निहोत्री फाइल्स ट्रायोलॉजी की तीसरी फिल्म है, इससे पहले द ताशकंद फाइल्स (2019) और द कश्मीर फाइल्स (2022) आई थीं.