ETV Bharat / entertainment

विनेश फोगाट रिटायरमेंट: रो पड़ीं स्वरा भास्कर, टूटीं सामंथा, रश्मिका, सिद्धार्थ समेत इन सेलेब्स की भर आईं आंखें - Vinesh Phogat Retirement

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 8, 2024, 1:52 PM IST

Vinesh Phogat Retiremen: भारतीय महिला रेस्लर विनेश फोगाट को बीते बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई कर दिया है. वहीं, रेस्लर ने आज 8 अगस्त को अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया. विनेश के रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के फिल्मी सितारों की प्रतिक्रिया आई है.

Vinesh Phogat Retirement
विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पर सेलेब्स का रिएक्शन (ANI-Canva)

हैदराबाद: भारतीय महिला रेस्लर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई होने के बाद रेस्लिंग से रिटायरमेंट ले ली है. विनेश ने आज, 8 अगस्त को अपने रिटायरमेंट का एलान किया. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया सहारा लिया. रिटायरमेंट की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. विनेश के इस फैसले के बाद फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने उनका हौसला बढ़ाया है. सितारों की इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, स्वरा भास्कर, रश्मिका मंदाना समेत कई सितारों के नाम शामिल है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट के लिए एक पोस्ट शेय किया है, जिसमें लिखा है, 'विनेश फोगट, आपकी हिम्मत और दृढ़ता ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आप विजेता हैं और हमेशा विजेता रहेंगी.'

Vinesh Phogat Retirement
विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पर सेलेब्स का रिएक्शन (Instagram)

स्वरा भास्कर
विनेश फोगाट से जुड़ी हर एक खबर स्वरा भास्कर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'अपने कंट्रोल से परे कारणों से, विनेश को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा श्रेणी में कुश्ती लड़नी पड़ी. वह 53 किग्रा श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी, लेकिन एक युवा प्रतिद्वंद्वी अंतिम पंघाल ने उस स्थान पर दावा कर लिया था. विनेश ने ओलंपिक में उस वेट केटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले को निर्धारित करने के लिए ट्रायल के लिए अनुरोध किया. महासंघ ने इस पर कोई सहमति नहीं जताई. अगर उसे ओलंपिक में जाना था, तो विनेश को 50 किग्रा में कुश्ती लड़नी होगी, अन्यथा उसे कुश्ती लड़ने का मौका ही नहीं मिलेगा.' इसके अलावा स्वरा ने एक और विनेश का पोस्ट शेयर किया और इसे क्राइंग फेस वाले इमोजी के साथ जोड़ा है.

रश्मिका मंदाना और पूजा हेगड़े
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर विनेश को सपोर्ट करते हुए लिखा है, 'विनेश. आप जीत गए हैं. आप एक विजेता हैं और हमारे लिए कुछ और मायने नहीं रखता. थैंक्यू.' वहीं, पूजा हेगड़े ने लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि आप ठीक हो जाएंगी और स्वस्थ हो जाएंगी. हमारे चैम्प. चमकते रहो. खूब चमकते रहो.'

Vinesh Phogat Retirement
विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पर सेलेब्स का रिएक्शन (Instagram)

रेस्लिंग से रिटायर हुईं विनेश फोगाट
बता दें, पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने गुरुवार 8 अगस्त तड़के अपने रियटायरमेंट का एलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वे रेस्लिंग से रिटायरमेंट ले रही हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने रिटायरमेंट का एलान करते हुए एक दिल तोड़ देने वाला मैसेज पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.'

ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का मैच
विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा. महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के पहले राउंड में 10 सेकंड पहले वापसी करते हुए विनेश ने चैंपियन युई सुसाकी को मात दी. इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को शिखस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: भारतीय महिला रेस्लर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई होने के बाद रेस्लिंग से रिटायरमेंट ले ली है. विनेश ने आज, 8 अगस्त को अपने रिटायरमेंट का एलान किया. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया सहारा लिया. रिटायरमेंट की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. विनेश के इस फैसले के बाद फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने उनका हौसला बढ़ाया है. सितारों की इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, स्वरा भास्कर, रश्मिका मंदाना समेत कई सितारों के नाम शामिल है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट के लिए एक पोस्ट शेय किया है, जिसमें लिखा है, 'विनेश फोगट, आपकी हिम्मत और दृढ़ता ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आप विजेता हैं और हमेशा विजेता रहेंगी.'

Vinesh Phogat Retirement
विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पर सेलेब्स का रिएक्शन (Instagram)

स्वरा भास्कर
विनेश फोगाट से जुड़ी हर एक खबर स्वरा भास्कर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'अपने कंट्रोल से परे कारणों से, विनेश को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा श्रेणी में कुश्ती लड़नी पड़ी. वह 53 किग्रा श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी, लेकिन एक युवा प्रतिद्वंद्वी अंतिम पंघाल ने उस स्थान पर दावा कर लिया था. विनेश ने ओलंपिक में उस वेट केटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले को निर्धारित करने के लिए ट्रायल के लिए अनुरोध किया. महासंघ ने इस पर कोई सहमति नहीं जताई. अगर उसे ओलंपिक में जाना था, तो विनेश को 50 किग्रा में कुश्ती लड़नी होगी, अन्यथा उसे कुश्ती लड़ने का मौका ही नहीं मिलेगा.' इसके अलावा स्वरा ने एक और विनेश का पोस्ट शेयर किया और इसे क्राइंग फेस वाले इमोजी के साथ जोड़ा है.

रश्मिका मंदाना और पूजा हेगड़े
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर विनेश को सपोर्ट करते हुए लिखा है, 'विनेश. आप जीत गए हैं. आप एक विजेता हैं और हमारे लिए कुछ और मायने नहीं रखता. थैंक्यू.' वहीं, पूजा हेगड़े ने लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि आप ठीक हो जाएंगी और स्वस्थ हो जाएंगी. हमारे चैम्प. चमकते रहो. खूब चमकते रहो.'

Vinesh Phogat Retirement
विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पर सेलेब्स का रिएक्शन (Instagram)

रेस्लिंग से रिटायर हुईं विनेश फोगाट
बता दें, पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने गुरुवार 8 अगस्त तड़के अपने रियटायरमेंट का एलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वे रेस्लिंग से रिटायरमेंट ले रही हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने रिटायरमेंट का एलान करते हुए एक दिल तोड़ देने वाला मैसेज पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.'

ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का मैच
विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा. महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के पहले राउंड में 10 सेकंड पहले वापसी करते हुए विनेश ने चैंपियन युई सुसाकी को मात दी. इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को शिखस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.