मुंंबई: मलाइका अरोड़ा ने 11 सितंबर को अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया. बीते गुरुवार 12 को एक्ट्रेस ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. इस मुश्किल समय में मलाइका के एक्स हसबैंड और खान परिवार के लगभग सभी लोग उनके साथ थे. अनिल मेहता को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग सांताक्रूज क्रिमेटोरियम सेंटर पहुंचे थे. ऐसे में मौके पर मौजूद पैपराजी हर पल कैमरे में कैद कर लोगों तक खबर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में विजय वर्मा ने मलाइका और उनके प्राइवेसी को लेकर मीडिया से अनुरोध किया है.
गुरुवार 12 सिंतबर को विजय वर्मा ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर मलाइका अरोड़ा और उनकी फैमिली के लिए एक पोस्ट शेयर किया. इस में पोस्ट में एक्टर ने फोल्डेड हैंड इमोजील के साथ लिखा है, 'प्लीज, शोक में डूबे परिवार को अकेला छोड़ दें. वैसे भी उनके लिए यह आसान नहीं है. थोड़ा तो ग्रेस रखो मीडिया वालों'.
Pls leave the grieving family alone.. it’s not easy anyway for them. Thoda toh grace rakho media walon 🙏🏻
— Vijay Varma (@MrVijayVarma) September 12, 2024
इससे पहले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने मलाइका के समर्थन में आगे आए थे. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, 'रोते हुए लोगों के चेहरे के सामने कैमरा तानना सबसे असंवेदनशील बात है. प्लीज, मानवता मत भूलो. ये सोचें कि आप लोग क्या कर रहे हैं या ऐसा करते समय कोई और क्या कर रहा है. मैं समझता हूं कि ये आपका काम है, लेकिन कभी-कभी कोई दूसरा इंसान आपके इस बर्ताव से नाखुश हो सकता है. प्लीज, मानवता दिखाए.'
12 सितंबर को मलाइका के पिता का हुआ था अंतिम संस्कार
गुरुवार को मलाइका ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. यह कार्यक्रम मुंबई के सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट पर किया गया. फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए क्रिमेटोरियम सेंटर में एकत्र हुए थे. मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के साथ श्मशान घाट पहुंचीं. अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान सहित कई हस्तियां मलाइका अरोड़ा के पिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुए थे.
अनिल मेहता ने की आत्महत्या- मुंबई पुलिस
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का 62 साल की उम्र में निधन हो गया. मुंबई पुलिस फिलहाल उनके असामयिक निधन की परिस्थितियों की जांच कर रही है. पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या बताया है. आईएएनएस के अनुसार, अनिल मेहता ने आत्महत्या करने से पहले अपनी दोनों बेटियों को फोन करके कहा था, 'मैं थक गया हूं.'