ETV Bharat / entertainment

'थलापति 69' के लिए विजय ने ली 275 करोड़ रु. फीस, बने हाईएस्ट पेड एक्टर, SRK समेत इस हॉलीवुड स्टार को भी पछाड़ा - Vijay Thalapathy 69

Vijay becomes the highest paid indian actor: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय ने अपनी अगली फिल्म थलापति 69 के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है. विजय ने फीस लेने के मामले में शाहरुख खान समेत इस हॉलीवुड स्टार को भी पछाड़ दिया है.

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 14, 2024, 12:58 PM IST

Vijay becomes the highest paid indian actor
विजय (Movie Poster)

हैदराबाद : थलापति विजय इस वक्त अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT)से बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहे है. फिल्म गोट ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 9 दिन पूरे कर लिए हैं. गोट ने इन नो दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इस बीच विजय ने अपनी अगली फिल्म थलापति 69 का एलान कर इसका एक टीजर भी छोड़ा था. अब इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि विजय ने इस फिल्म के लिए मोटी फीस ली है और वो इंडियन सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार बन गए हैं.

शाहरुख खान को पछाड़ा

रिपोर्ट्स की मानें तो, थलापति 69 के एलान के बाद से फैंस के बीच जबरदस्त शोर है. आज 14 सितंबर की शाम 5 बजे फिल्म पर बड़ी अपडेट मिलने जा रही है. रिपोर्ट्से के मुताबिक, विजय थलापति ने इस फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं. कहा जा रहा है कि विजय ने फीस लेने के मामले में इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख ने अब तक 250 करोड़ रुपये सबसे ज्यादा फीस चार्च की है. बता दें, हाल ही में सेलेब्स टैक्सपेयर की लिस्ट सामने आई थी. इसमें शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 92 करोड़ रुपये और दूसरे नंबर पर विजय ने 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था.

'आयरनमैन' से भी ज्यादा ली फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो विजय थलापति ने फिल्म थलापति 69 के लिए हॉलीवुड की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म एंडगेम एवेंजर्स स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर से 80 फीसदी ज्यादा फीस चार्ज की है. वहीं, रॉबर्ट डाउनी ने फिल्म के लिए 168 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए थे. वहीं, विजय ने गोट के लिए 200 करोड़ रुपये फीस ली थी. थलापति 69 को एच विनोत बना रहे हैं. डायरेक्टर ने वादा किया है कि फिल्म फुल कमर्शियल एंटरटेनर होगी.

ये भी पढे़ं :

Thalapathy Vs OG: 'थलापति' विजय की GOAT का बनेगा सीक्वल!, फिल्म के क्लाइमेक्स में मेकर्स ने दी बड़ी हिंट - Thalapathy Vijay


OTT पर रिलीज होगा 'थलापति' विजय की 'GOAT' का अनकट वर्जन, जानें क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर - GOAT On OTT


'गोट' की गिर रही कमाई, विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन किया मामूली कलेक्शन - GOAT box office Day 8


हैदराबाद : थलापति विजय इस वक्त अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT)से बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहे है. फिल्म गोट ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 9 दिन पूरे कर लिए हैं. गोट ने इन नो दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इस बीच विजय ने अपनी अगली फिल्म थलापति 69 का एलान कर इसका एक टीजर भी छोड़ा था. अब इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि विजय ने इस फिल्म के लिए मोटी फीस ली है और वो इंडियन सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार बन गए हैं.

शाहरुख खान को पछाड़ा

रिपोर्ट्स की मानें तो, थलापति 69 के एलान के बाद से फैंस के बीच जबरदस्त शोर है. आज 14 सितंबर की शाम 5 बजे फिल्म पर बड़ी अपडेट मिलने जा रही है. रिपोर्ट्से के मुताबिक, विजय थलापति ने इस फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं. कहा जा रहा है कि विजय ने फीस लेने के मामले में इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख ने अब तक 250 करोड़ रुपये सबसे ज्यादा फीस चार्च की है. बता दें, हाल ही में सेलेब्स टैक्सपेयर की लिस्ट सामने आई थी. इसमें शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 92 करोड़ रुपये और दूसरे नंबर पर विजय ने 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था.

'आयरनमैन' से भी ज्यादा ली फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो विजय थलापति ने फिल्म थलापति 69 के लिए हॉलीवुड की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म एंडगेम एवेंजर्स स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर से 80 फीसदी ज्यादा फीस चार्ज की है. वहीं, रॉबर्ट डाउनी ने फिल्म के लिए 168 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए थे. वहीं, विजय ने गोट के लिए 200 करोड़ रुपये फीस ली थी. थलापति 69 को एच विनोत बना रहे हैं. डायरेक्टर ने वादा किया है कि फिल्म फुल कमर्शियल एंटरटेनर होगी.

ये भी पढे़ं :

Thalapathy Vs OG: 'थलापति' विजय की GOAT का बनेगा सीक्वल!, फिल्म के क्लाइमेक्स में मेकर्स ने दी बड़ी हिंट - Thalapathy Vijay


OTT पर रिलीज होगा 'थलापति' विजय की 'GOAT' का अनकट वर्जन, जानें क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर - GOAT On OTT


'गोट' की गिर रही कमाई, विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन किया मामूली कलेक्शन - GOAT box office Day 8


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.