ETV Bharat / entertainment

दिग्गज डायरेक्टर पार्थो घोष का निधन, '100 डेज' जैसी फिल्मों से छोड़ी छाप, नाना पाटेकर को बनाया था स्टार - PARTHO GHOSH PASSES AWAY

पार्थ घोष की फिल्मों के साथ-साथ उनके गाने भी दर्शकों को आज भी याद हैं.

100 days fame director partho ghosh passes away
'100 डेज' फेम डायरेक्टर पार्थो घोष का निधन (Special Arrangement)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : June 9, 2025 at 1:07 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: सोमवार की सुबह एक और सितारा टूट गया, बंगाली निर्देशक पार्थ घोष का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ बंगाली फिल्मों का भी निर्देशन किया था. हालांकि, उन्हें जैकी श्रॉफ-माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म 100 डेज, मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत तीसरा कौन, दलाल और नाना पाटेकर-मनीषा कोइराला अभिनीत अग्नि साक्षी से प्रसिद्धि मिली.

मालूम हो कि वे लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे. वे मुंबई के मड आइलैंड में रहते थे. उनकी पत्नी गौरी घोष सदमे में हैं. पार्थ घोष ने बंगाली सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत 1985 में छोटी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. लेकिन फिल्म '100 डेज' से वे रातों-रात लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए.

100 डेज बॉलीवुड में उनकी पहली हिट निर्देशित फिल्म थी. जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, मुनमुन सेन और जावेद जाफरी स्टारर मर्डर मिस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. यह 1984 की तमिल फिल्म नूरवथु नाल की रीमेक थी. ऐसा कहा जाता है कि यह तमिल फिल्म 1977 में रिलीज हुई एक इतालवी फिल्म से इंस्पायर्ड थी.

गौरतलब है कि फिल्म 'अग्नि साक्षी' का गाना 'ओ यारा दिल लगाना' आज भी दर्शकों को पसंद आता है. फिल्म में नाना पाटेकर की एक्टिंग लाजवाब है. फिर, फिल्म 'दलाल' का गाना 'गुटूर गुटूर'इतने सालों बाद भी उतना ही लोकप्रिय है. पार्थो घोष ने मिथुन के साथ 'रहमत अली' बनाई. इसमें मिथुन के साथ रितुपर्णा सेनगुप्ता नजर आईं. 2010 में रिलीज हुई इस बंगाली फिल्म ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी थी.

1992 में उन्होंने बंगाली निर्देशक अविनाश वधावन और दिव्या भारती के साथ 'गीत' बनाई. फिर 1993 में उन्होंने 'दलाल' बनाई. यह फिल्म बंगाली और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई थी. प्रकाश मेहरा द्वारा निर्मित, मिथुन चक्रवर्ती-आयशा जुल्का, राज बब्बर, शक्ति कपूर, तरुण घोष स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 1993 में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 8वें नंबर पर थी.

फिर 1996 में पार्थो घोष की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आई, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला स्टारर 'अग्नि साक्षी'. इस फिल्म में मनीषा और नाना की एक्टिंग से दर्शक काफी प्रभावित हुए. इस फिल्म के लिए नाना पाटेकर को 1997 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला. 2015 तक उन्होंने 15 से ज्यादा फिल्में लिखी और निर्देशित की हैं. उनकी झोली में एक और हिट फिल्म 'तीसरा कौन' है. यह 1990 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म की रीमेक है. जोशी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल ने लीड रोल निभाया था.

निर्देशक की फिल्में 'एक सेकेंड.. जो जिंदगी बदल दे' और 'रहमत अली' 2010 में रिलीज हुई थीं. उनकी आखिरी फिल्म 'मौसम इकरार के दो पल प्यार के' 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मुकेश जे भारती, मदालसा शर्मा और अविनाश वाधवान मुख्य भूमिका में हैं. पार्थो घोष की बेहतरीन फिल्मों में 'जीवन युद्ध', 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'युग पुरुष' और 'मसीहा' भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: सोमवार की सुबह एक और सितारा टूट गया, बंगाली निर्देशक पार्थ घोष का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ बंगाली फिल्मों का भी निर्देशन किया था. हालांकि, उन्हें जैकी श्रॉफ-माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म 100 डेज, मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत तीसरा कौन, दलाल और नाना पाटेकर-मनीषा कोइराला अभिनीत अग्नि साक्षी से प्रसिद्धि मिली.

मालूम हो कि वे लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे. वे मुंबई के मड आइलैंड में रहते थे. उनकी पत्नी गौरी घोष सदमे में हैं. पार्थ घोष ने बंगाली सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत 1985 में छोटी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. लेकिन फिल्म '100 डेज' से वे रातों-रात लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए.

100 डेज बॉलीवुड में उनकी पहली हिट निर्देशित फिल्म थी. जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, मुनमुन सेन और जावेद जाफरी स्टारर मर्डर मिस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. यह 1984 की तमिल फिल्म नूरवथु नाल की रीमेक थी. ऐसा कहा जाता है कि यह तमिल फिल्म 1977 में रिलीज हुई एक इतालवी फिल्म से इंस्पायर्ड थी.

गौरतलब है कि फिल्म 'अग्नि साक्षी' का गाना 'ओ यारा दिल लगाना' आज भी दर्शकों को पसंद आता है. फिल्म में नाना पाटेकर की एक्टिंग लाजवाब है. फिर, फिल्म 'दलाल' का गाना 'गुटूर गुटूर'इतने सालों बाद भी उतना ही लोकप्रिय है. पार्थो घोष ने मिथुन के साथ 'रहमत अली' बनाई. इसमें मिथुन के साथ रितुपर्णा सेनगुप्ता नजर आईं. 2010 में रिलीज हुई इस बंगाली फिल्म ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी थी.

1992 में उन्होंने बंगाली निर्देशक अविनाश वधावन और दिव्या भारती के साथ 'गीत' बनाई. फिर 1993 में उन्होंने 'दलाल' बनाई. यह फिल्म बंगाली और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई थी. प्रकाश मेहरा द्वारा निर्मित, मिथुन चक्रवर्ती-आयशा जुल्का, राज बब्बर, शक्ति कपूर, तरुण घोष स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 1993 में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 8वें नंबर पर थी.

फिर 1996 में पार्थो घोष की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आई, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला स्टारर 'अग्नि साक्षी'. इस फिल्म में मनीषा और नाना की एक्टिंग से दर्शक काफी प्रभावित हुए. इस फिल्म के लिए नाना पाटेकर को 1997 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला. 2015 तक उन्होंने 15 से ज्यादा फिल्में लिखी और निर्देशित की हैं. उनकी झोली में एक और हिट फिल्म 'तीसरा कौन' है. यह 1990 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म की रीमेक है. जोशी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल ने लीड रोल निभाया था.

निर्देशक की फिल्में 'एक सेकेंड.. जो जिंदगी बदल दे' और 'रहमत अली' 2010 में रिलीज हुई थीं. उनकी आखिरी फिल्म 'मौसम इकरार के दो पल प्यार के' 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मुकेश जे भारती, मदालसा शर्मा और अविनाश वाधवान मुख्य भूमिका में हैं. पार्थो घोष की बेहतरीन फिल्मों में 'जीवन युद्ध', 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'युग पुरुष' और 'मसीहा' भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.