हैदराबाद: बैसाखी का त्यौहार पंजाबा समेत भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है. यह एक नई फसल की शुरुआत का प्रतीक है और इस खास अवसर पर अक्षय कुमार, कपिल शर्मा समेत सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को खास अंदाज में बधाईयां दी हैं.
अक्षय कुमार ने दी बधाई, कपिल ने नए पोस्टर से उठाया पर्दा
अक्षय कुमार ने भी 13 अप्रैल, 1919 को हुए दुखद जलियांवाला बाग हत्याकांड को याद करते हुए एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, '106 साल बाद... न तो भुलाया गया. न ही माफ किया गया और न ही कभी माफ किया जाएगा'. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, '13.04.1919 जलियांवाला बाग'. कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने जो अपनी अगली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं, ने अपनी आगामी फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया.
इन स्टार्स ने फैंस को दी शुभकामनाएं
इसके अलावा, 13 अप्रैल को अजय देवगन ने अपने एक्स को एक संदेश लिखकर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं, जिसमें उन्होंने लिखा, 'बैसाखी दी लख लख वधाइयां. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक एनिमेटेड तस्वीर भी शेयर की जिसमें एक पंजाबी कपल अपने खेतों में खुशी से नाच रहा है. पोस्ट में देवनागरी भाषा में बैसाखी पर बधाई संदेश लिखा हुआ था. विक्की कौशल ने भी ढोल, मिठाई और पगड़ी की तस्वीरों के साथ 'हैप्पी बैसाखी' लिखा हुआ एक पोस्ट शेयर किया.
जाट एक्टर सनी देओल ने बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बैसाखी यह शुभ अवसर आपके जीवन में खुशियां और शांति लाए. आपके लिए आने वाला साल समृद्ध हो'. इस बीच, नीतू कपूर ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हैप्पी बैसाखी, वाहेगुरु आप सभी को प्यार और समृद्धि प्रदान करें'. पोस्ट की गई तस्वीर में खंडा और इक ओंकार के प्रतीक भी थे. इनके साथ उन्होंने 'वाहे गुरु' कैप्शन दिया.