ETV Bharat / entertainment

उत्तराखंड पुलिस ने फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है मामला - BOLLYWOOD DIRECTOR KANWAL SHARMA

बॉलीवुड डायरेक्टर कवल शर्मा को चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया गया है

BOLLYWOOD DIRECTOR KANWAL SHARMA
बॉलीवुड डायरेक्टर कंवल शर्मा (फोटो सोर्स: नैनीताल पुलिस)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 9, 2025 at 3:12 PM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा को मुंबई से गिरफ्तार किया है. कोर्ट की सजा और चेक बाउंस के मामले में फिल्म डायरेक्टर फरार चल रहा था. बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा को चेक बाउंस के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने एक साल की सजा सुनते हुए 51.10 लाख का जुर्माना लगाया था. वर्ष 2022 में जमानत याचिका खारिज होने के बाद से वह फरार चल रहा था.

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जिले में लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. इसी के तहत पुलिस ने कवल शर्मा को सिटी माल कंपाउंड रिंग रोड थाना अम्बोली अंधेरी मुंबई से गिरफ्तार किया है. कवल मूलरूप से मशवीना शर्मा कृष्णा 103 एवर साईन नगर रिंग रोड मलाड़ वेस्ट मुंबई का रहने वाला है. हाल में वह 12 जुहू शिल्पा जुहू रेजिडेंसी के पीछे जे डब्लू मैरिएट होटल के सामने ख्वाजा अब्बास लाइन थाना शान्ताक्रुज मुंबई में रह रहा था.

बताया जा रहा है कि फिल्म डायरेक्टर की मुलाकात 2013 में स्थानीय व्यापारी की सुपर मॉडल लड़की से हुई. उस समय कवल शर्मा की एक फिल्म दिल्ली आई रिलीज होने वाली थी. कवल शर्मा के पास उस समय पैसे कम थे. उसने व्यापारी की सुपर मॉडल लड़की से 35 लाख रुपये उधार लिए. साथ ही फिल्म रिलीज के दिन से 30 दिन के भीतर मुनाफे के साथ 50 लाख रुपये वापस करने की डील की. बकायदा 50 लाख के चेक भी दिया. बैंक खाते में पैसे न होने के कारण चेक बाउंस हो गए थे. व्यापारी की लड़की ने 2015 में कवल शर्मा के खिलाफ कोर्ट में चेक बाउंस का वाद दायर किया. 17 जनवरी 2019 को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से एक वर्ष का कारावास व 51.10 लाख जुर्माना की सजा सुनाई.

पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ी हाई प्रोफाइल लुटेरी दुल्हन, क्राइम हिस्ट्री देख उड़ जाएंगे होश

हल्द्वानी: उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा को मुंबई से गिरफ्तार किया है. कोर्ट की सजा और चेक बाउंस के मामले में फिल्म डायरेक्टर फरार चल रहा था. बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा को चेक बाउंस के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने एक साल की सजा सुनते हुए 51.10 लाख का जुर्माना लगाया था. वर्ष 2022 में जमानत याचिका खारिज होने के बाद से वह फरार चल रहा था.

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जिले में लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. इसी के तहत पुलिस ने कवल शर्मा को सिटी माल कंपाउंड रिंग रोड थाना अम्बोली अंधेरी मुंबई से गिरफ्तार किया है. कवल मूलरूप से मशवीना शर्मा कृष्णा 103 एवर साईन नगर रिंग रोड मलाड़ वेस्ट मुंबई का रहने वाला है. हाल में वह 12 जुहू शिल्पा जुहू रेजिडेंसी के पीछे जे डब्लू मैरिएट होटल के सामने ख्वाजा अब्बास लाइन थाना शान्ताक्रुज मुंबई में रह रहा था.

बताया जा रहा है कि फिल्म डायरेक्टर की मुलाकात 2013 में स्थानीय व्यापारी की सुपर मॉडल लड़की से हुई. उस समय कवल शर्मा की एक फिल्म दिल्ली आई रिलीज होने वाली थी. कवल शर्मा के पास उस समय पैसे कम थे. उसने व्यापारी की सुपर मॉडल लड़की से 35 लाख रुपये उधार लिए. साथ ही फिल्म रिलीज के दिन से 30 दिन के भीतर मुनाफे के साथ 50 लाख रुपये वापस करने की डील की. बकायदा 50 लाख के चेक भी दिया. बैंक खाते में पैसे न होने के कारण चेक बाउंस हो गए थे. व्यापारी की लड़की ने 2015 में कवल शर्मा के खिलाफ कोर्ट में चेक बाउंस का वाद दायर किया. 17 जनवरी 2019 को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से एक वर्ष का कारावास व 51.10 लाख जुर्माना की सजा सुनाई.

पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ी हाई प्रोफाइल लुटेरी दुल्हन, क्राइम हिस्ट्री देख उड़ जाएंगे होश

पढ़ें- रोहित नेगी हत्याकांड: साहब माफ कर दो...अब नहीं करूंगा...मुठभेड़ के बाद गिड़गिड़ाता दिखा अजहर, देखें वीडियो

पढ़ें- लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के दो सौदागर, भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद

पढ़ें- बीजेपी नेता रोहित नेगी हत्याकांड: दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, एम्स में भर्ती, बॉर्डर पर अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.