हैदराबाद: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ को हाल ही में हुए मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान नाराज फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सिंगर को भरे स्टेज पर फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया. वीडियो वायरल होने के बाद, नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़, जो एक सिंगर भी हैं, सोशल मीडिया पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट साझा किए हैं.
बीते मंगलवार, 25 मार्च को टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट साझा किए हैं, जिसमें से एक पोस्ट में उन्होंने जनता के मर्यादा को लेकर सवाल किया है. टोनी कक्कड़ ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?'
इस पोस्ट से पहले भी टोनी ने एक और पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'सपोज, मैं आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट करता हूं और आपके होटल बुकिंग, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट - पूरा अरेंजमेंट की जिम्मेदारी लेता हूं.'
पोस्ट में आगे लिखा है, 'अब इमेजिन करिए कि आप वहां पहुंचते हैं और पाते हैं कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है. एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं, और कोई टिकट नहीं. ऐसी स्थिति में, कौन दोषी है?' इस पोस्ट को साझा करते हुए टोनी ने कैप्शन में क्लियर करते हुए लिखा है, 'एक सवाल है... किसी के लिए नहीं है. बस सवाल है.'
टोनी ने नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ और एक फैन का अनोखा पल दिखाया गया है. वीडियो में एक फीमेल फैन स्टेज पर नेहा कक्कड़ के साथ नजर आ रही है.
सिंगर रोती हुई फैन से कहती है, 'प्लीज मत रोइए, वरना मैं रो दूंगी और मैं रोई तो टाइम लग जाएगा और फैंस को वेट करना पड़ जाएगा.' नेहा कक्कड़ अपने इस खास फैन को एक गाना डेडिकेट करती हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए टोनी ने कैप्शन में लिखा है, 'वह क्वीन है... मेरी सिस्टर...मेरी जान.'
बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने कॉन्सर्ट के लिए मेलबर्न गई थी. वह अपने कॉन्सर्ट में लगभग 3 घंटे लेट पहुंची, जिससे वहां उनका इंतजार कर रहे कुछ फैंस नाराज हो गए हैं और उन्हें वापस जाने का नारे लगाने लगे. फैंस की नाराजगी देख नेहा भरे स्टेज पर भावुक हो जाती हैं और वहीं फफक-फफक रोने लगती हैं. कुछ नाराज फैंस ने सिंगर के रोने को एक्टिंग कहा तो वहीं कुछ ने उनके आंसू को नकली कहा.
नेहा कक्कड़ गायक टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ की छोटी बहन हैं. वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं और इंडियन आइडल समेत कई म्यूजिक शो में जज के तौर पर काम किया है.