ETV Bharat / entertainment

'द राजा साब' टीजर: भूतिया हवेली में छूटा 'बाहुबली' प्रभास का पसीना, संजय दत्त का दिखा खौफ, हंसी संग मिलेगी डर की डोज - THE RAJA SAAB TEASER

'द राजा साब' का टीजर 4 भाषाओं में रिलीज किया गया है, मारुति दसारी द्वारा निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी में प्रभास लीड रोल में हैं.

The Raja Saab Teaser
द राजा साब टीजर (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : June 16, 2025 at 12:12 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: प्रभास स्टारर 'द राजा साब' का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. टीजर काफी शानदार है और प्रभास का लुक इसमें जबरदस्त और अलग है. यह एक हॉरर-रोमांटिक फिल्म है जिसमें डर के साथ रोमांस भी नजर आएगा. फिल्म को पहले 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया. जिसकी वजह डायरेक्टर ने बताई थी कि चीजें टाइम पर नहीं हो पाई खासकर प्री प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हो पाया था और इसीलिए इसकी डेट आगे बढ़ानी पड़ी.

क्या है टीजर में

प्रभास के फैंस काफी वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और अब फाइनली टीजर ने दर्शकों की उम्मीद फिर से बांध दी है. टीजर काफी अच्छा है और उम्मीद है मेकर्स जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज करेंगे. प्रभास के अलावा फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में हैं. वहीं मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार भी खास किरदारों में हैं. टीजर में एक भूतिया हवेली को दिखाया गया है, इसमें प्रभास दो अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं - एक लुक में वह बेहद आकर्षक दिख रहे हैं, जिसमें उनकी एनर्जी कमाल की है. वहीं दूसरे लुक में वह गहरे और रहस्यमयी अंदाज में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त एक ऐसा सरप्राइज है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. उनकी मौजूदगी शानदार है और हमें और फिल्म देखने के लिए एक्साइटमेंट जगाती है.

22 साल में पहली कॉमेडी फिल्म

मारुति दसारी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि यह प्रभास के 22 साल के करियर में हॉरर-कॉमेडी स्टाइल में पहला कदम है. प्रभास के फैंस के लिए एक अलग ट्रीट होगी क्योंकि अब तक प्रभास की छवि एक्शन स्टार की रही है और यह एक बड़ा बदलाव है. प्रभास के फैंस के उत्साह को देखते हुए, 'द राजा साहब' की टीम ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया. इस टीजर पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं क्योंकि उनके डार्लिंग यानि प्रभास हल्की फुल्की फिल्मों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए लौट आए हैं.

आधिकारिक टीजर रिलीज एक लीक के बाद हुआ है, लीक हुए कंटेंट को फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मेकर्स ने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक बयान पोस्ट किया जिसमें लिखा था, 'अगर द राजा साब से कोई भी लीक हुई सामग्री पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और हैंडल को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाएगा. हमारी रिक्वेस्ट है कि आप इसमें हमारा सपोर्ट करें और जिम्मेदार बने'.

'द राजा साब' को पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद ने बनाया है. सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है वहीं म्यूजिक थमन एस ने दिया है. फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार भी लीड रोल में हैं. फैंस प्रभास को हॉरर-कॉमेडी में देखने के लिए उत्सुक हैं. राजा साहब 5 दिसंबर, 2025 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: प्रभास स्टारर 'द राजा साब' का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. टीजर काफी शानदार है और प्रभास का लुक इसमें जबरदस्त और अलग है. यह एक हॉरर-रोमांटिक फिल्म है जिसमें डर के साथ रोमांस भी नजर आएगा. फिल्म को पहले 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया. जिसकी वजह डायरेक्टर ने बताई थी कि चीजें टाइम पर नहीं हो पाई खासकर प्री प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हो पाया था और इसीलिए इसकी डेट आगे बढ़ानी पड़ी.

क्या है टीजर में

प्रभास के फैंस काफी वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और अब फाइनली टीजर ने दर्शकों की उम्मीद फिर से बांध दी है. टीजर काफी अच्छा है और उम्मीद है मेकर्स जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज करेंगे. प्रभास के अलावा फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में हैं. वहीं मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार भी खास किरदारों में हैं. टीजर में एक भूतिया हवेली को दिखाया गया है, इसमें प्रभास दो अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं - एक लुक में वह बेहद आकर्षक दिख रहे हैं, जिसमें उनकी एनर्जी कमाल की है. वहीं दूसरे लुक में वह गहरे और रहस्यमयी अंदाज में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त एक ऐसा सरप्राइज है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. उनकी मौजूदगी शानदार है और हमें और फिल्म देखने के लिए एक्साइटमेंट जगाती है.

22 साल में पहली कॉमेडी फिल्म

मारुति दसारी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि यह प्रभास के 22 साल के करियर में हॉरर-कॉमेडी स्टाइल में पहला कदम है. प्रभास के फैंस के लिए एक अलग ट्रीट होगी क्योंकि अब तक प्रभास की छवि एक्शन स्टार की रही है और यह एक बड़ा बदलाव है. प्रभास के फैंस के उत्साह को देखते हुए, 'द राजा साहब' की टीम ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया. इस टीजर पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं क्योंकि उनके डार्लिंग यानि प्रभास हल्की फुल्की फिल्मों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए लौट आए हैं.

आधिकारिक टीजर रिलीज एक लीक के बाद हुआ है, लीक हुए कंटेंट को फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मेकर्स ने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक बयान पोस्ट किया जिसमें लिखा था, 'अगर द राजा साब से कोई भी लीक हुई सामग्री पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और हैंडल को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाएगा. हमारी रिक्वेस्ट है कि आप इसमें हमारा सपोर्ट करें और जिम्मेदार बने'.

'द राजा साब' को पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद ने बनाया है. सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है वहीं म्यूजिक थमन एस ने दिया है. फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार भी लीड रोल में हैं. फैंस प्रभास को हॉरर-कॉमेडी में देखने के लिए उत्सुक हैं. राजा साहब 5 दिसंबर, 2025 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.