ETV Bharat / entertainment

'थलापति' विजय की आखिरी फिल्म में विलेन बनेगा ये एक्टर, 16 साल पहले सलमान खान से ली थी टक्कर - Thalapathy 69

Prakash Raj Antagonist in Thalapathy 69: थलापति विजय अपनी आकिरी फिल्म थलापति 69 को लेकर सुर्खियों में हैं. फैंस फिल्म के हर एक अपडेट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब हाल ही में खबर आई है कि फिल्म में प्रकाश राज विलेन का रोल प्ले करेंगे.

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 19, 2024, 3:28 PM IST

Thalapathy Vijay
थलापति विजय-प्रकाश राज (ANI)

मुंबई: मुंबई: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म अनाउंस हो चुकी है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसका नाम अस्थाई रुप से थलापति 69 रखा गया है. फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस इससे जुड़े हर अपडेट के लिए बेताब हैं. अब हाल ही में इसको लेकर अपडेट सामने आया है कि फिल्म में प्रकाश राज विलेन का रोल प्ले करने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. विजय और प्रकाश राज ने गिल्ली (2004), शिवकाशी (2005), पोक्किरी (2007) और विल्लू (2009) जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है.

थलापति विजय की आखिरी फिल्म होगी थलापति 69

केवीएन प्रोडक्शंस ने थलापति 69 को प्रोड्यूस किया है जिसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी किया और टैगलाइन के साथ इसकी डिटेल की घोषणा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- द टॉर्च बैरियर ऑफ डेमोक्रेसी'. उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमें यह अनाउंस करते हुए बहुत गर्व और एक्साइटमेंट हो रहा है कि हमारी पहली तमिल फिल्म थलपति 69 है, जिसका निर्देशन दूरदर्शी एच विनोथ ने किया है और म्यूजिक रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. थलपति विजय के साथ कोलेब करके बहुत खुशी हुई. द टॉर्च बेरियर ऑफ डेमोक्रेसी अक्टूबर 2025 में आ रहे हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार थलापति विजय अपनी आखिरी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस पाने वाले भारतीय एक्टर बन गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक थलापति 69 के लिए उन्हें 275 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए जाएंगे. इस फिल्म के बाद थलापति सिर्फ अपने पॉलीटिकल करियर पर फोकस करेंगे. उनकी पॉलीटिकल पार्टी का नाम तमिलगा वेत्री कझगम है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल विजय अपनी हालिया रिलीज फिल्म GOAT की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मुंबई: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म अनाउंस हो चुकी है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसका नाम अस्थाई रुप से थलापति 69 रखा गया है. फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस इससे जुड़े हर अपडेट के लिए बेताब हैं. अब हाल ही में इसको लेकर अपडेट सामने आया है कि फिल्म में प्रकाश राज विलेन का रोल प्ले करने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. विजय और प्रकाश राज ने गिल्ली (2004), शिवकाशी (2005), पोक्किरी (2007) और विल्लू (2009) जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है.

थलापति विजय की आखिरी फिल्म होगी थलापति 69

केवीएन प्रोडक्शंस ने थलापति 69 को प्रोड्यूस किया है जिसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी किया और टैगलाइन के साथ इसकी डिटेल की घोषणा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- द टॉर्च बैरियर ऑफ डेमोक्रेसी'. उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमें यह अनाउंस करते हुए बहुत गर्व और एक्साइटमेंट हो रहा है कि हमारी पहली तमिल फिल्म थलपति 69 है, जिसका निर्देशन दूरदर्शी एच विनोथ ने किया है और म्यूजिक रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. थलपति विजय के साथ कोलेब करके बहुत खुशी हुई. द टॉर्च बेरियर ऑफ डेमोक्रेसी अक्टूबर 2025 में आ रहे हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार थलापति विजय अपनी आखिरी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस पाने वाले भारतीय एक्टर बन गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक थलापति 69 के लिए उन्हें 275 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए जाएंगे. इस फिल्म के बाद थलापति सिर्फ अपने पॉलीटिकल करियर पर फोकस करेंगे. उनकी पॉलीटिकल पार्टी का नाम तमिलगा वेत्री कझगम है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल विजय अपनी हालिया रिलीज फिल्म GOAT की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.