ETV Bharat / entertainment

गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024: अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर तो नाग अश्विन को मिला बेस्ट डायरेक्टर, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट - TELANGANA GADDAR FILM AWARDS 2024

गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024 की विजेताओं की लिस्ट सामने आ गई है. अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

CM  Revanth Reddy Allu Arjun
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी और अल्लू अर्जुन (@revanth_anumula X handle)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : June 15, 2025 at 10:54 AM IST

3 Min Read

हैदराबाद: गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024 समारोह शनिवार, 14 जून को हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. इस समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस अवॉर्ड समारोह में तेलुगु इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुई. तो चलिए एक नजर डालते हैं गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024 की विजेताओं की लिस्ट पर...

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को प्रतिष्ठित तेलंगाना गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024 में 'पुष्पा 2: द रूल' में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया. अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से पुरस्कार प्राप्त किया.

अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेलंगाना गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024 से अपनी तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'पुष्पा 2 के लिए बेस्ट एक्टर अभिनेता का गद्दर अवॉर्ड प्राप्त करने पर मैं बहुत आभारी हूं. इस सम्मान के लिए और इस तरह की शानदार पहल के माध्यम से सिनेमा का जश्न मनाने के लिए तेलंगाना सरकार, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी गारु, उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क गारु, सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी गारु, दिल राजू गारु और सभी जूरी मेंबर को मेरी तरफ से दिल से आभार. मेरे फैंस को ढेर सारा प्यार... यह आपके लिए है मेरी सेना,साथ ही गद्दर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स में इंडस्ट्री जगत के सभी प्रतिभाशाली विजेताओं को मेरे दिल से बधाई.'

सीएम ने तेलुगु फिल्म '35: चिन्ना कथा कादु' में निवेथा थॉमस को उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया है. जबकि, निर्देशक नाग अश्विन को उनकी पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है.

कलाकारों और तकनीशियनों के लिए व्यक्तिगत अवॉर्ड्स

बेस्ट डायरेक्टर: नाग अश्विन (कल्कि 2898 एडी)

बेस्ट लीडिंग एक्टर: अल्लू अर्जुन (पुष्पा 2)

बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस: निवेथा थॉमस (35: चिन्ना कथा कादु)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: एस जे सूर्या (सारिपोधा सनिवारम)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: सरन्या प्रदीप (अंबाजीपेटा मैरिज बैंड)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्ट: श्री भीम सेसिरोलियो (रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: सिड श्रीराम (ऊरु पेरू भैरवकोना, गाना- निजामे ने चेबुतुन्ना)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: श्रेया घोषाल (पुष्पा 2, गाना: सुसेकी)

बेस्ट कॉमेडियन: श्री सत्या और श्री वेन्नेला किशोर (मट्टू वडालारा 2)

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: मास्टर अरुणदेव पोथुला और बेबी हरिका (35: चिन्ना कथा कादु और मर्सी किलिंग)

बेस्ट स्टोरी राइटर: शिव पलाडुगु (म्यूजिक शॉप मूर्ति)

बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर: वेंकी एटलुरी (लकी भास्कर)

बेस्ट लिरिसिस्ट: चंद्र बोस - राजू यादव

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर : विश्वनाथ रेड्डी - गामी

बेस्ट एडिटर: नवीन नूली (लकी भास्कर)

बेस्ट ऑडियोग्राफर: अरविंद मेनन (गामी)

बेस्ट कोरियोग्राफर: गणेश आचार्य (देवरा, गाना: आयुध पूजा)

बेस्ट आर्ट डायरेक्टर: अदनीथिन जिहानी चौधरी (कल्कि 2898 एडी)

बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफर: के चंद्र शेखर राठौड़ - गैंगस्टर

बेस्ट मेकअप कलाकार: श्री नल्ला श्रीनु (रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर: अर्चना राव और अजय कुमार (कल्कि 2898 एडी)

फीचर फिल्म्स

पहली बेस्ट फीचर फिल्म: कल्कि 2898 एडी

दूसरी बेस्ट फीचर फिल्म: पोटेल

तीसरी बेस्ट फीचर फिल्म: लकी भास्कर

राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव, दलित वर्गों के सामाजिक उत्थान पर फीचर फिल्म: कमेटी कुरोलू

बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म - 35: चिन्ना कथा कादु

पर्यावरण/विरासत/इतिहास पर फीचर फिल्म: रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद

बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म: डायरेक्ट: कमेटी कुरोलु: श्री येदु मिसे

सितारों से सजी इस शाम में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं. इनमें नंदमुरी बालकृष्ण, विजय देवरकोंडा, निर्देशक सुकुमार, एसएस राजामौली, एम. सुकुमार, फिल्म निर्माता मणिरत्नम और एक्ट्रेस सुहासिनी भी शामिल थीं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024 समारोह शनिवार, 14 जून को हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. इस समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस अवॉर्ड समारोह में तेलुगु इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुई. तो चलिए एक नजर डालते हैं गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024 की विजेताओं की लिस्ट पर...

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को प्रतिष्ठित तेलंगाना गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024 में 'पुष्पा 2: द रूल' में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया. अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से पुरस्कार प्राप्त किया.

अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेलंगाना गद्दर फिल्म अवॉर्ड्स 2024 से अपनी तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'पुष्पा 2 के लिए बेस्ट एक्टर अभिनेता का गद्दर अवॉर्ड प्राप्त करने पर मैं बहुत आभारी हूं. इस सम्मान के लिए और इस तरह की शानदार पहल के माध्यम से सिनेमा का जश्न मनाने के लिए तेलंगाना सरकार, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी गारु, उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क गारु, सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी गारु, दिल राजू गारु और सभी जूरी मेंबर को मेरी तरफ से दिल से आभार. मेरे फैंस को ढेर सारा प्यार... यह आपके लिए है मेरी सेना,साथ ही गद्दर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स में इंडस्ट्री जगत के सभी प्रतिभाशाली विजेताओं को मेरे दिल से बधाई.'

सीएम ने तेलुगु फिल्म '35: चिन्ना कथा कादु' में निवेथा थॉमस को उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया है. जबकि, निर्देशक नाग अश्विन को उनकी पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है.

कलाकारों और तकनीशियनों के लिए व्यक्तिगत अवॉर्ड्स

बेस्ट डायरेक्टर: नाग अश्विन (कल्कि 2898 एडी)

बेस्ट लीडिंग एक्टर: अल्लू अर्जुन (पुष्पा 2)

बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस: निवेथा थॉमस (35: चिन्ना कथा कादु)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: एस जे सूर्या (सारिपोधा सनिवारम)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: सरन्या प्रदीप (अंबाजीपेटा मैरिज बैंड)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्ट: श्री भीम सेसिरोलियो (रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: सिड श्रीराम (ऊरु पेरू भैरवकोना, गाना- निजामे ने चेबुतुन्ना)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: श्रेया घोषाल (पुष्पा 2, गाना: सुसेकी)

बेस्ट कॉमेडियन: श्री सत्या और श्री वेन्नेला किशोर (मट्टू वडालारा 2)

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: मास्टर अरुणदेव पोथुला और बेबी हरिका (35: चिन्ना कथा कादु और मर्सी किलिंग)

बेस्ट स्टोरी राइटर: शिव पलाडुगु (म्यूजिक शॉप मूर्ति)

बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर: वेंकी एटलुरी (लकी भास्कर)

बेस्ट लिरिसिस्ट: चंद्र बोस - राजू यादव

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर : विश्वनाथ रेड्डी - गामी

बेस्ट एडिटर: नवीन नूली (लकी भास्कर)

बेस्ट ऑडियोग्राफर: अरविंद मेनन (गामी)

बेस्ट कोरियोग्राफर: गणेश आचार्य (देवरा, गाना: आयुध पूजा)

बेस्ट आर्ट डायरेक्टर: अदनीथिन जिहानी चौधरी (कल्कि 2898 एडी)

बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफर: के चंद्र शेखर राठौड़ - गैंगस्टर

बेस्ट मेकअप कलाकार: श्री नल्ला श्रीनु (रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर: अर्चना राव और अजय कुमार (कल्कि 2898 एडी)

फीचर फिल्म्स

पहली बेस्ट फीचर फिल्म: कल्कि 2898 एडी

दूसरी बेस्ट फीचर फिल्म: पोटेल

तीसरी बेस्ट फीचर फिल्म: लकी भास्कर

राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव, दलित वर्गों के सामाजिक उत्थान पर फीचर फिल्म: कमेटी कुरोलू

बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म - 35: चिन्ना कथा कादु

पर्यावरण/विरासत/इतिहास पर फीचर फिल्म: रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद

बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म: डायरेक्ट: कमेटी कुरोलु: श्री येदु मिसे

सितारों से सजी इस शाम में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं. इनमें नंदमुरी बालकृष्ण, विजय देवरकोंडा, निर्देशक सुकुमार, एसएस राजामौली, एम. सुकुमार, फिल्म निर्माता मणिरत्नम और एक्ट्रेस सुहासिनी भी शामिल थीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.