हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा दिन काफी शानदार रहा. दूसरे दिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. मैदान में चल रहे रोमांचक मैच के बीच तेलुगु सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती को SRH के लिए चीयर करते हुए दर्शकों के बीच देखा गया. देखते ही देखते सुपरस्टार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह किसी तरह से एसआर एच की मालकिन काव्या मारन से जुड़े हुए हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का सच...
सोशल मीडिया पर वायरल वेंकटेश दग्गुबाती के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सुपरस्टार सनराइजर्स का झंडा लहराते हुए टीम को चीयर करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में वेंकटेश दग्गुबाती को अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है.
#SRHvRR #RRvsSRH #Venkatesh #VenkateshDaggubati #VictoryVenkatesh #VictoryVenkateshDaggubati #IPL #IPL18 #IPL2025 https://t.co/sIAXwybY27 pic.twitter.com/Xnmc4JAIcK
— VIJAY KALAPALA (@VictoryVijay91) March 23, 2025
एक अन्य तस्वीर में दग्गुबाती और एसआरएच की मालकिन काव्या मारन को साथ देखा गया, जिस पर फैंस काव्या मारन और वेंकटेश दग्गुबाती के बीच पारिवारिक संबंधों की अटकलें लगाने लगे.
Hyderabad’s biggest fan in the house! 🎬🔥 Daggubati Venkatesh backing SRH all the way!🧡
— Atique (@Atique2303) March 23, 2025
📸: JioHotstar#IPL2025 #SRHvsRR pic.twitter.com/D4LAjmxIpZ
स्पोर्ट मीडिया के मुताबिक, काव्या मारन और वेंकटेश दग्गुबाती के बीच कोई पारिवारिक संबंध नहीं है. दग्गुबाती सिर्फ अपने स्टेट टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे. दग्गुबाती का सनराइजर्स हैदराबाद के लिए समर्थन और क्रिकेट के प्रति उनका प्यार वहां तक उन्हें खींच लाया था. काव्या मारन और वेंकटेश दग्गुबाती दोनों ही तेलुगु जगत में काफी मशहूर हैं.
Venkatesh Daggubati in the house 😀😍 pic.twitter.com/3R7Ps5zZbu
— Sports Geek (@a_common_fan) March 23, 2025
काव्या, जो एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन है, सन ग्रुप के संस्थापक कलानिधि मारन की बेटी हैं. काव्या ने पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से ऑनर के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस साल भी वह एक मजबूत टीम के साथ आईपीएल के मैदान में उतरी हैं. जबकि दग्गुबाती एक मशहूर तेलुगु स्टार है. देश में उनके काफी फैन फॉलोइंग हैं.