हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में राजधानी दिल्ली की दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में बेहतरीन पेशकश की थी. सोनू को देखने के लिए यहां उनके फैंस की भारी भीड़ जुटी थी. दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में सोनू निगम के शो को लेकर कहा गया था कि शो में लोगों ने पत्थरबाजी और बोतलें फेंकी और जिसके बाद शो को बंद करना पड़ा. सोनू निगम के शो में पत्थरबाजी हुई यह खबर आग की तरह फैल गई, लेकिन अब खुद सोनू निगम ने इस सोशल मीडिया पर आकर सच्चाई बताई है. सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए हैं.
सोनू निगम ने क्या कहा?
सोनू निगम ने दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में हुई पत्थरबाजी की खबरों को झूठा बताया है. सोनू निगम ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में मेरे शो में कोई पत्थरबाजी नहीं हुई है और ना ही किसी ने बोतलें फेंककर मारी हैं, स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंका जो सुभांकर की छाती पर लगा और तभी मुझे इसके बारे में बताया गया, मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के लोगों से अनुरोध किया और उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को अचानक रोकना पड़ेगा, उसके बाद स्टेज पर केवल एक ही चीज फेंकी गई, वह थी पूकी बैंड, जो वास्तव में पूकी था'.
बता दें, सोनू निगम के दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए और दावा किया गया कि सिंगर पर दर्शकों ने हमला कर दिया, लेकिन सोनू के सोशल मीडिया पोस्ट ने अब सब क्लियर कर दिया है. गौरतलब है कि देश की एक और शानदार सिंगर नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं, जहां दर्शकों ने गुस्से में आकर नेहा के स्टेज पर आते ही गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया था. वहीं, नेहा ने स्टेज पर रोकर अपने फैंस से माफी मांगी थी.