मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान को कल रात मुंबई में एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया, जहां वे अपनी रुमर्ड नई गर्लफ्रेंड संग एक डिनर डेट पर गए थे. सोहेल ने 2022 में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की, जिससे सीमा सचदेव के साथ उनकी 24 साल की शादी खत्म हो गई. जिसके बाद उनकी जिंदगी में फिर से प्यार की एंट्री हुई है और उन्हें बीती रात एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया. जिसे कथित तौर पर उनकी गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है.
सोहेल की लाइफ में 'मिस्ट्री गर्ल' की एंट्री
मंगलवार को सोहेल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वे बांद्रा के एक रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे थे. उस वक्त जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह थी एक मिस्ट्री गर्ल जो उनकी कार के अंदर बैठी हुई थी. दोनों को कैजुअल वियर में देखा गया. सोहेल ने ग्रे टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी थी, जबकि मिस्ट्री गर्ल ने ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी थी. हालांकि यह मिस्ट्री गर्ल कौन है यह अभी तक पता नहीं चला है.
तलाक पर क्या बोले सोहेल
अपने तलाक के बारे में सोहेल ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था- जब तक यह चलता है, और जब तक आप साथ में खुश हैं, तब तक रिश्ते को बनाए रखें, इसे खराब न करें. क्योंकि यही वह समय होता है जब दूसरे व्यक्ति के बारे में नेगेटिव भावनाएं आपके अंदर आती हैं. हर चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है, चाहे आप दवा खरीदें, चॉकलेट खरीदें, या खाना मंगवाएं. जब आप किसी रिश्ते में खुशी खो देते हैं, म्यूचुअल तरीके से अलग होना ही बेहतर होता है.
सोहेल खान और सीमा सजदेह ने शादी की थी. नेटफ्लिक्स रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के दूसरे सीजन में उन्होंने सोहेल से तलाक के बारे में खुलकर बात की थी. उनके दो बच्चे हैं, निरवान और योहान.