हैदराबाद: अपने खुबसूरत और चंचल पर्सनैलिटी के लिए मशहूर सारा अली खान जितना अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, उतना ही वह अपनी खूबसूरत यात्राओं के लिए भी फेमस हैं. हाल ही में वह अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड गई है, जहां से वह अपनी खूबसूरत यात्रा की झलक अपने फैंस संग साझा कर रही हैं. आज, उन्होंने अपने परिवार के साथ लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज शेयर की हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया है.
सारा अली खान ने फैंस को यात्रा के दौरान अपने सबसे खूबसूरत पलों की झलक दिखाई, फिर वो चाहे वह प्राकृतिक सुंदरता हो या अनोखे पारिवारिक पल की. उन्होंने आज, 14 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरीज साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरा सबसे ज्यादा ग्रीन रेड फ्लैग.' उन्होंने पोस्ट के कैप्शन को माउंटेन केबलवे और माउंटेन रेलवे वाले इमोजी से जोड़ा है.
सारा के तस्वीरों की सीरीज में वह अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ अनमोल पल बिताते दिख रही हैं. सारा ने स्विट्जरलैंड की सुंदरता और मन मोह लेने वाले सीनों को कैद करते हुए शानदार तस्वीरों से अपने फैंस को खुश कर दिया है. एक तस्वीर में सारा को स्काई ड्राइविंग करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, अगले स्लाइड में सारा स्विमिंग पूल में पोज देती दिख रही हैं. कई तस्वीरों में स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों का आनंद लेते हुए सारा ने कैमरे को पोज देती दिखी हैं.
भाई के लिए फोटोग्राफर बनीं सारा अली खान
13 अप्रैल को, सारा के भाई इब्राहिम अली ने स्विट्जरलैंड से अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सारा अली खान एक प्यारी बहन की भूमिका निभाती दिखीं. वह अपने भाई इब्राहिम के लिए फोटोग्राफर बनी और उनके स्विस गेटअवे के दौरान उनके कैंडिड और स्टाइलिश पलों को कैद किया.
इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा करके फैंस को अपनी स्विस छुट्टी की एक झलक दिखाई. पहली तस्वीर में, वह एक रेस्तरां में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, और शांत भाव से पोज दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में भाई-बहन के साथ एक प्यारा सा पल कैद हुआ है. इस तस्वीर में वह अपनी बहन सारा अली खान के सामने बैठे कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. आखिरी तस्वीर में इब्राहिम वॉक करते हुए पोज देते दिखें.
सारा अली खान का वर्क फ्रंट
सारा अली के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अनुराग बसु की आगामी फिल्म 'मेट्रो… इन दिनो' की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस रोमांटिक ड्रामा में आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी हैं. यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.