ETV Bharat / entertainment

'गुस्से ने मुझ पर फुल कंट्रोल..', थिएटर में गर्दा उड़ा देंगे 'सिकंदर' के ये 5 डायलॉग, यूट्यूब पर हिट हुआ ट्रेलर - SIKANDAR TRAILER DIALOGUES

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर 'भाईजान' के फैंस के बीच छा गया है.

Sikandar Trailer 5 Most Dhamakedar Dialogues
'सिकंदर' ट्रेलर के डायलॉग्स (Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 24, 2025 at 11:04 AM IST

Updated : March 24, 2025 at 11:14 AM IST

2 Min Read

हैदराबाद: सलमान खान ने अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज कर फैंस के बीच धमाका मचा दिया है. सिकंदर का ट्रेलर बीती 23 मार्च को रिलीज हुआ है. सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही भाईजान के फैंस के बीच छा गया है. सिकंदर के ट्रेलर में सलमान खान साउथ सिनेमाई स्टार्स के एक्शन स्वैग में दिख रहे हैं. ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ इमोशंस से भी भरपूर है. बीती 23 मार्च को सलमान खान की सिकंदर का 3 मिनट 37 सेकंड का ट्रेलर रिलीज हुआ और 24 घंटे से पहले ही ट्रेलर को 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सिकंदर का ट्रेलर अपने डायलॉग से भी छाया हुआ है. सिकंदर के वो दमदार डायलॉग्स जो थिएटर में गर्दा उड़ाने का काम करेंगे.

  • साउथ फिल्मों की वाइब्स वाले 'सिकंदर' के 5 दमदार डायलॉग

1. मैं हूं सिकंदर, लेकिन अब जो होगा वो सिकंदर का मुकद्दर होगा.

2 .आप हमें बाहर ढूंढ रहे हैं और हम आपका घर पर इंतजार कर रहे हैं.

3. मेरे गुस्से मेरा फुल कंट्रोल है, लेकिन इस हरकत की वजह से गुस्से ने मुझ पर फुल कंट्रोल कर लिया है.

4. जहां से हम आते हैं, वहां के 6 हजार क्या 60 हजार पेशेंट को एडमिट करा सकते हैं वो भी 6 हजार बार.

5. सच्चे दिल से की गई 100 गलतियां माफ, जानबूझकर की गई एक गलती कोई माफी नहीं.

बता दें, सिकंदर का ट्रेलर एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सलमान खान के फैंस के बीच छा गया है. सलमान खान की फिल्म सिकंदर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने बनाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर एआर मुरुगदार हैं. फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल अहम रोल में नजर आएंगे. सिकंदर इस ईद 30 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

सिर्फ सलमान खान ही नहीं, 'सिकंदर' को खास बनाती हैं ये 5 वजह, थिएटर जाने से पहले जरूर जान लें - SIKANDAR

'सिकंदर' सेंसर बोर्ड से पास, डे 1 कलेक्शन, स्क्रीन काउंट और रानटाइम समेत जानें सलमान की फिल्म की जरूरी बातें - SIKANDAR

सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज, आम जनता के लिए सिस्टम के खिलाफ 'भाईजान' ने खोला मोर्चा - SIKANDAR TRAILER OUT

हैदराबाद: सलमान खान ने अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज कर फैंस के बीच धमाका मचा दिया है. सिकंदर का ट्रेलर बीती 23 मार्च को रिलीज हुआ है. सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही भाईजान के फैंस के बीच छा गया है. सिकंदर के ट्रेलर में सलमान खान साउथ सिनेमाई स्टार्स के एक्शन स्वैग में दिख रहे हैं. ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ इमोशंस से भी भरपूर है. बीती 23 मार्च को सलमान खान की सिकंदर का 3 मिनट 37 सेकंड का ट्रेलर रिलीज हुआ और 24 घंटे से पहले ही ट्रेलर को 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सिकंदर का ट्रेलर अपने डायलॉग से भी छाया हुआ है. सिकंदर के वो दमदार डायलॉग्स जो थिएटर में गर्दा उड़ाने का काम करेंगे.

  • साउथ फिल्मों की वाइब्स वाले 'सिकंदर' के 5 दमदार डायलॉग

1. मैं हूं सिकंदर, लेकिन अब जो होगा वो सिकंदर का मुकद्दर होगा.

2 .आप हमें बाहर ढूंढ रहे हैं और हम आपका घर पर इंतजार कर रहे हैं.

3. मेरे गुस्से मेरा फुल कंट्रोल है, लेकिन इस हरकत की वजह से गुस्से ने मुझ पर फुल कंट्रोल कर लिया है.

4. जहां से हम आते हैं, वहां के 6 हजार क्या 60 हजार पेशेंट को एडमिट करा सकते हैं वो भी 6 हजार बार.

5. सच्चे दिल से की गई 100 गलतियां माफ, जानबूझकर की गई एक गलती कोई माफी नहीं.

बता दें, सिकंदर का ट्रेलर एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सलमान खान के फैंस के बीच छा गया है. सलमान खान की फिल्म सिकंदर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने बनाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर एआर मुरुगदार हैं. फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल अहम रोल में नजर आएंगे. सिकंदर इस ईद 30 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

सिर्फ सलमान खान ही नहीं, 'सिकंदर' को खास बनाती हैं ये 5 वजह, थिएटर जाने से पहले जरूर जान लें - SIKANDAR

'सिकंदर' सेंसर बोर्ड से पास, डे 1 कलेक्शन, स्क्रीन काउंट और रानटाइम समेत जानें सलमान की फिल्म की जरूरी बातें - SIKANDAR

सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज, आम जनता के लिए सिस्टम के खिलाफ 'भाईजान' ने खोला मोर्चा - SIKANDAR TRAILER OUT

Last Updated : March 24, 2025 at 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.