हैदराबाद: सलमान खान ने अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज कर फैंस के बीच धमाका मचा दिया है. सिकंदर का ट्रेलर बीती 23 मार्च को रिलीज हुआ है. सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही भाईजान के फैंस के बीच छा गया है. सिकंदर के ट्रेलर में सलमान खान साउथ सिनेमाई स्टार्स के एक्शन स्वैग में दिख रहे हैं. ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ इमोशंस से भी भरपूर है. बीती 23 मार्च को सलमान खान की सिकंदर का 3 मिनट 37 सेकंड का ट्रेलर रिलीज हुआ और 24 घंटे से पहले ही ट्रेलर को 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सिकंदर का ट्रेलर अपने डायलॉग से भी छाया हुआ है. सिकंदर के वो दमदार डायलॉग्स जो थिएटर में गर्दा उड़ाने का काम करेंगे.
- साउथ फिल्मों की वाइब्स वाले 'सिकंदर' के 5 दमदार डायलॉग
1. मैं हूं सिकंदर, लेकिन अब जो होगा वो सिकंदर का मुकद्दर होगा.
2 .आप हमें बाहर ढूंढ रहे हैं और हम आपका घर पर इंतजार कर रहे हैं.
3. मेरे गुस्से मेरा फुल कंट्रोल है, लेकिन इस हरकत की वजह से गुस्से ने मुझ पर फुल कंट्रोल कर लिया है.
4. जहां से हम आते हैं, वहां के 6 हजार क्या 60 हजार पेशेंट को एडमिट करा सकते हैं वो भी 6 हजार बार.
5. सच्चे दिल से की गई 100 गलतियां माफ, जानबूझकर की गई एक गलती कोई माफी नहीं.
बता दें, सिकंदर का ट्रेलर एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सलमान खान के फैंस के बीच छा गया है. सलमान खान की फिल्म सिकंदर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने बनाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर एआर मुरुगदार हैं. फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल अहम रोल में नजर आएंगे. सिकंदर इस ईद 30 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है.