ETV Bharat / entertainment

एडवांस बुकिंग में छाई 'सिकंदर', पहले दिन 6 करोड़ रु का आंकड़ा पार, अब दूसरे दिन धमाके की तैयारी - SIKANDAR ADVANCE BOOKING

सलमान खान स्टारर मास एक्शन फिल्म सिकंदर एडवांस बुकिंग के दूसरे दिन में आ गई है. जाने पहले दिन कितने रुपये बटोर

Sikandar Advance Booking
सिकंदर एडवांस बुकिंग (Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 26, 2025 at 10:26 AM IST

3 Min Read

हैदराबाद: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज में अब बस चार दिन ही बचे हैं. सिकंदर इस ईद के मौके पर 30 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. वहीं, बीती 25 मार्च को फिल्म की ए़डवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और सिकंद ने एडवांस बुकिंग में मौका मारने का कोई चांस नहीं छोड़ा है. सिकंदर ने अपनी एडवांस बुकिंग में पहले दिन कितने रुपये की कमाई की है और फिल्म के पहले दिन के लिए कितना कलेक्शन हुआ है आइए जानते हैं.

सिकंदर एडवांस बुकिंग

सलमान खान की सिकंदर को एडवांस बुकिंग के पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सैकनिल्क के अनुसार, सिकंदर ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन भारत में 67,293 टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं, फिल्म सिकंदर ने पहले दिन की ए़डवांस बुकिंग से 1.92 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और ब्लैक सीट को मिलाकर फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में 2डी हिंदी और आईमैक्स 2डी से 45,778 रुपये जुटाए हैं. फिल्म सिकंदर देशभर की 9110 स्क्रीन पर कब्जा कर लिया है.

वहीं, रीजनली सिकंदर ने महाराष्ट्र से 1.24 करोड़ रुपये, दिल्ली से 1.11 करोड़ रुपये, राजस्थान 51.08 लाख रुपये, जबकिक गुजरात और कर्नाटक से क्रमश 49.94 लाख रुपये और 28.82 लाख रुपये कमा लिए हैं. कुल मिलाकर सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में ब्लैक सीट के साथ 6.15 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.

सिकंदर के बारे में

फिल्म सिकंदर को गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुदास ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज अहम रोल में हैं. वहीं, कल यानि 27 मार्च को साउथ सिनेमा से मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल 2- एम्पुरान रिलीज हो रही है, जो सिकंदर के लिए साउथ के दर्शकों को सीमित कर देगी.

सिकंदर संग क्लैश पर बोले पृथ्वीराज

साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने सिकंदर और एल 2- एम्पुरान के बीच क्लैश पर कहा है कि कोई कंपटीशन नहीं हैं, सलमान खान के देश के बडे़ स्टार हैं, मैं आशा करता हूं कि दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर हो, मुझे कोई शिकायत नहीं है अगर 11 बजे एल 2- एम्पुरान देखें और 1 बजे सिकंदर. अब देखना होगा कि दर्शकों को कौनसी फिल्म पसंद आती है.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू, आधे दिन में हुई 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जर्मनी-नीदरलैंड में टिकट सोल्ड आउट - SIKANDAR ADVANCE BOOKING

हैदराबाद: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज में अब बस चार दिन ही बचे हैं. सिकंदर इस ईद के मौके पर 30 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. वहीं, बीती 25 मार्च को फिल्म की ए़डवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और सिकंद ने एडवांस बुकिंग में मौका मारने का कोई चांस नहीं छोड़ा है. सिकंदर ने अपनी एडवांस बुकिंग में पहले दिन कितने रुपये की कमाई की है और फिल्म के पहले दिन के लिए कितना कलेक्शन हुआ है आइए जानते हैं.

सिकंदर एडवांस बुकिंग

सलमान खान की सिकंदर को एडवांस बुकिंग के पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सैकनिल्क के अनुसार, सिकंदर ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन भारत में 67,293 टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं, फिल्म सिकंदर ने पहले दिन की ए़डवांस बुकिंग से 1.92 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और ब्लैक सीट को मिलाकर फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में 2डी हिंदी और आईमैक्स 2डी से 45,778 रुपये जुटाए हैं. फिल्म सिकंदर देशभर की 9110 स्क्रीन पर कब्जा कर लिया है.

वहीं, रीजनली सिकंदर ने महाराष्ट्र से 1.24 करोड़ रुपये, दिल्ली से 1.11 करोड़ रुपये, राजस्थान 51.08 लाख रुपये, जबकिक गुजरात और कर्नाटक से क्रमश 49.94 लाख रुपये और 28.82 लाख रुपये कमा लिए हैं. कुल मिलाकर सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में ब्लैक सीट के साथ 6.15 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.

सिकंदर के बारे में

फिल्म सिकंदर को गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुदास ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज अहम रोल में हैं. वहीं, कल यानि 27 मार्च को साउथ सिनेमा से मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल 2- एम्पुरान रिलीज हो रही है, जो सिकंदर के लिए साउथ के दर्शकों को सीमित कर देगी.

सिकंदर संग क्लैश पर बोले पृथ्वीराज

साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने सिकंदर और एल 2- एम्पुरान के बीच क्लैश पर कहा है कि कोई कंपटीशन नहीं हैं, सलमान खान के देश के बडे़ स्टार हैं, मैं आशा करता हूं कि दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर हो, मुझे कोई शिकायत नहीं है अगर 11 बजे एल 2- एम्पुरान देखें और 1 बजे सिकंदर. अब देखना होगा कि दर्शकों को कौनसी फिल्म पसंद आती है.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू, आधे दिन में हुई 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जर्मनी-नीदरलैंड में टिकट सोल्ड आउट - SIKANDAR ADVANCE BOOKING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.