ETV Bharat / entertainment

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू, आधे दिन में हुई 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जर्मनी-नीदरलैंड में टिकट सोल्ड आउट - SIKANDAR ADVANCE BOOKING

सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू आज 25 मार्च से शुरू हो गई है. फिल्म को रिलीज होने में 5 दिन बचे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 25, 2025 at 2:49 PM IST

Updated : March 25, 2025 at 5:30 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अब सिकंदर धहाड़ मारने आ रहा है. जी हां, बॉलीवुड के सुपरस्टार और 'दबंग' अब अपनी अगली मास एक्शन फिल्म सिकंदर से ईद पर थिएटर में धमाका करने आ रहे हैं. सिकंदर इस ईद 30 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार है. सिकंदर में सलमान खान को फुल ऑफ एक्शन स्टाइल में देखा जाएगा.

हाल ही में सिकंदर के ट्रेलर ने सलमान खान के फैंस की बेचैनी बढ़ा दी और अब मेकर्स ने एडवांस के लिए ऑन टिकट खिड़की ओपन कर दी है. सिकंदर की आज 25 मार्च से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. दूसरी तरफ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एल 2- एम्पुरान' रिलीज के लिए तैयार है और एडवांस बुकिंग में खूब नोट छाप रही है. 'एल 2- एम्पुरान' आगामी 27 मार्च को रिलीज हो रही है.

सिकंदर की ए़डवांस बुकिंग शुरू

फिल्म सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने पांच दिन पहले एडवांस बुकिंग का एलान कर दिया है. आज 25 मार्च की सुबह से सिकंदर की टिकट बुक करने का सिलसिला शुरू हो गया है. सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन 3 बजे से पहले सिकंदर ने हिंदी 2 डी में 5310 शोज के लिए 41180 टिकट सेल कर 1.33 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और ब्लैक सीट मिलाकर फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा 3.6 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, जर्मनी और नीदरलैंड में पहले दिन के लिए फिल्म सिकंदर की टिकट सोल्ड आउट हो चुकी है.

एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिक मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी नजर आएंगे. वहीं, विलेन साइड में सत्यराज और प्रतीक बब्बर अहम रोल में होंगे.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' या 'जाट' किसका ट्रेलर ज्यादा धमाकेदार?, 'भाईजान' और 'तारा सिंह' में से कौन किस पर पड़ा भारी?, देखें - SIKANDAR OR JAAT

'सिकंदर' का निकला 'गजनी' से ये खास कनेक्शन, थिएटर में दर्शकों को याद आएगी आमिर-आसीन की जोड़ी - SALMAN KHAN

हैदराबाद: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अब सिकंदर धहाड़ मारने आ रहा है. जी हां, बॉलीवुड के सुपरस्टार और 'दबंग' अब अपनी अगली मास एक्शन फिल्म सिकंदर से ईद पर थिएटर में धमाका करने आ रहे हैं. सिकंदर इस ईद 30 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार है. सिकंदर में सलमान खान को फुल ऑफ एक्शन स्टाइल में देखा जाएगा.

हाल ही में सिकंदर के ट्रेलर ने सलमान खान के फैंस की बेचैनी बढ़ा दी और अब मेकर्स ने एडवांस के लिए ऑन टिकट खिड़की ओपन कर दी है. सिकंदर की आज 25 मार्च से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. दूसरी तरफ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एल 2- एम्पुरान' रिलीज के लिए तैयार है और एडवांस बुकिंग में खूब नोट छाप रही है. 'एल 2- एम्पुरान' आगामी 27 मार्च को रिलीज हो रही है.

सिकंदर की ए़डवांस बुकिंग शुरू

फिल्म सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने पांच दिन पहले एडवांस बुकिंग का एलान कर दिया है. आज 25 मार्च की सुबह से सिकंदर की टिकट बुक करने का सिलसिला शुरू हो गया है. सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन 3 बजे से पहले सिकंदर ने हिंदी 2 डी में 5310 शोज के लिए 41180 टिकट सेल कर 1.33 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और ब्लैक सीट मिलाकर फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा 3.6 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, जर्मनी और नीदरलैंड में पहले दिन के लिए फिल्म सिकंदर की टिकट सोल्ड आउट हो चुकी है.

एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिक मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी नजर आएंगे. वहीं, विलेन साइड में सत्यराज और प्रतीक बब्बर अहम रोल में होंगे.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' या 'जाट' किसका ट्रेलर ज्यादा धमाकेदार?, 'भाईजान' और 'तारा सिंह' में से कौन किस पर पड़ा भारी?, देखें - SIKANDAR OR JAAT

'सिकंदर' का निकला 'गजनी' से ये खास कनेक्शन, थिएटर में दर्शकों को याद आएगी आमिर-आसीन की जोड़ी - SALMAN KHAN

Last Updated : March 25, 2025 at 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.