हैदराबाद: सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' के शानदार ट्रेलर रिलीज के बाद साजिद नाडियाडवाला ने ऑफिशियल तौर पर एडवांस बुकिंग को लेकर घोषणा कर दी है. इस अनाउंसमेंट ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही अपनी एक्शन से भरपूर कहानी, जबरदस्त ड्रामा और सलमान खान की दमदार एक्टिंग से ध्यान आकर्षित कर लिया है. साथ ही फिल्म के गाने भी जबरदस्त हैं और दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.
जानें कब से शुरू होगी फिल्म की एडवांस बुकिंग
सलमान खान ईद 2025 के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं और हाल ही में 'भाईजान' की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. वहीं अब सलमान ने फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन होने की डेट भी बता दी है. उन्होंने हाल ही में एक नए पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा, 'एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू होगी और 'सिकंदर' 30 मार्च से सिनेमाघरों में आएगी'.
सेंसर बोर्ड ने किया पास
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए 13+ सर्टिफिकेट दिया है. इसका मतलब है कि 13 से ज्यादा उम्र वाले दर्शक 'सिकंदर' को थिएटर्स में एंजॉय कर सकते हैं. फिल्म के डायरेक्टर ए.आर मुरुगदास ने फिल्म के रनटाइम का खुलासा किया और बताया कि फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड होगा.
ट्रेलर पर दर्शकों ने लुटाया प्यार
'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही भाईजान के फैंस के बीच छा गया है, एक बात तो तय है कि सिकंदर में भाईजान का अलग ही एक्शन और स्वैग देखने को मिलेगा. ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ इमोशंस से भी भरपूर है. भाईजान की 'सिकंदर' के 3 मिनट 37 सेकंड के ट्रेलर को 24 घंटे से पहले ही 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
'सिकंदर' 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अनुमान है कि यह भाईजान की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरेगी. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं और उनके साथ रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. इनके अलावा फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.