हैदराबाद: दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने अपने पोते इब्राहिम अली खान की बहुचर्चित डेब्यू फिल्म नादानियां के बारे में अपनी राय दी की है, जो 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने अपने पोते इब्राहिम और सारा अली खान के काम को सराहा लेकिन वे उन लोगों के साथ सहमत हैं जिन्होंने नादानियां को अच्छी फिल्म नहीं बताया.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए इब्राहिम और खुशी
7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नादानियां में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म रिलीज होने के बाद नेटिजन्स ने दोनों को उनकी एक्टिंग के लिए खूब ट्रोल किया. लोगों ने फिर से नेपोटिज्म पर सवाल उठाए. जब से नादानियां नेटफ्लिक्स पर आई है, तब से फिल्म को बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
शर्मिला टैगोर ने नादानियां के बारे में बताई अपनी राय
हाल ही में एक इंटरव्यू में दिग्गज अदाकारा और इब्राहिम की दादी ने स्वीकार किया कि इब्राहिम स्क्रीन पर अच्छे लग रहे थे, लेकिन फिल्म उनके लिए कारगर नहीं रही. उन्होंने कहा, 'फिल्म अच्छी नहीं थी, भले ही इब्राहिम शानदार लग रहे थे. इन बातों पर खुलेआम चर्चा नहीं की जानी चाहिए, लेकिन आखिरकार, फिल्म को अच्छा होना चाहिए, और ऐसा नहीं हुआ'.
नादानियां इब्राहिम की डेब्यू फिल्म थी जो नहीं चली, अब यह टाइम ही बताएगा कि इब्राहिम अपने परिवार की विरासत को आगे ले जाएंगे या नहीं. इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की है. इनके साथ फिल्म में जुगल हंसराज, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
खुशी कपूर ने 'द आर्जीज' से डेब्यू किया था जो 2023 में रिलीज हुई थी. वहीं 2025 में ही फरवरी में उनकी 'लवयापा' भी रिलीज हुई थी. जिसमें उनके साथ जुनैद खान थे.
शर्मिला टैगोर की बात करें तो दिग्गज एक्ट्रेस ने सत्यजीत रे की 'अपुर संसार' से अपनी सिनेमा की यात्रा की शुरुआत की थी जो 1959 में रिलीज हुई थी. उनकी हालिया रिलीज बंगाली फिल्म 'पुराटन' थी.