ETV Bharat / entertainment

WATCH: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की सगाई के बाद सामंथा को आया शादी का प्रपोजल, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे... - Samantha Ruth Prabhu Marriage

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 11, 2024, 9:50 AM IST

Samantha Ruth Prabhu Marriage: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की सगाई के कुछ दिन बाद सामंथा रुथ प्रभु को शादी का प्रपोजल आया है. यह प्रपोजल एक्ट्रेस के एक फैन ने दिया है. अब सामंथा ने अपने के शादी के प्रपोजल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Samantha Ruth Prabhu
सामंथा रूथ प्रभु (फाइल फोटो) (ANI)

हैदराबाद: नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई के कुछ ही दिनों बाद सामंथा रूथ प्रभु को शादी का प्रपोजल मिला है. इस प्रपोजल पर साउथ की क्यूट हसीना सामंथा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक्ट्रेस का रिएक्शन आते ही फैन खुशी से झूम उठा है.

सामंथा रुथ प्रभु के एक फैन उन्हें अनोखे अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया है. 'मुकेश चिंथा' नाम के एक फैन ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो से पता चला है कि वह हैदराबाद में सामंथा के घर का पता लगाने का नाटक करता है. एक्ट्रेस को प्रपोज करने के लिए वह 'जिम' में एक घुटने पर बैठ जाता है.

वीडियो की शुरुआत मुकेश ने मजाक करते हुए करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं सामंथा के पास जा रहा हूं ताकि उसे बता सकूं कि उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं हमेशा उसके लिए मौजूद रहूंगा.'

उसके घर पहुंचने के बाद, वह उसे उसके 'जिम' में ढूंढ़ता है और उससे शादी करने की भीख मांगता है. उन्होंने कहा, 'अगर तुम शादी के लिए तैयार हो तो मैं भी तैयार हूं.' उसके बाद वह सामंथा से फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग होने के लिए दो साल का समय मांगा. इसके बाद वह घुटनों के बल बैठ गया और सामंथा को शादी के लिए प्रपोज किया. वीडियो शेयर करते हुए मुकेश ने लिखा, 'आप उन शॉट्स को 100 प्रतिशत मिस करते हैं जिन्हें आप नहीं लेते.'

Samantha Fan
मुकेश चिंथा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

सामंथा ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'बैकग्राउंड में जिम ने मुझे लगभग आश्वस्त कर दिया.' पनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सामंथा की प्रतिक्रिया साझा करते हुए मुकेश ने लिखा, 'अअगर सामंथा के दस लाख फैंस हैं, तो मैं उनमें से एक हूं. अगर सामंथा के दस फैंस हैं, तो मैं उनमें से एक हूं. अगर सामंथा का सिर्फ एक फैन है तो वो मैं हूं. अगर सामंथा के कोई फैन नहीं हैं, तो इसका मतलब है कि मैं अब धरती पर नहीं हूं. अगर दुनिया सामंथा के खिलाफ है, तो मैं दुनिया के खिलाफ हूं.'

Samantha Fan
मुकेश चिंथा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)
Samantha Fan
मुकेश चिंथा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

सामंथा के फैंस उनके एक्स हसबैंड-एक्टर नागा चैतन्य के आगे बढ़ने पर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं. तेलुगु एक्टर ने पिछले वीक फिर से शादी करने का एलान किया है. एक्ट्रेस ने हैदराबाद में नागार्जुन के घर में सोभिता से सगाई की. तेलुगु सुपरस्टार ने अफवाहों की पुष्टि करने के लिए सगाई की तस्वीरें साझा कीं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई के कुछ ही दिनों बाद सामंथा रूथ प्रभु को शादी का प्रपोजल मिला है. इस प्रपोजल पर साउथ की क्यूट हसीना सामंथा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक्ट्रेस का रिएक्शन आते ही फैन खुशी से झूम उठा है.

सामंथा रुथ प्रभु के एक फैन उन्हें अनोखे अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया है. 'मुकेश चिंथा' नाम के एक फैन ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो से पता चला है कि वह हैदराबाद में सामंथा के घर का पता लगाने का नाटक करता है. एक्ट्रेस को प्रपोज करने के लिए वह 'जिम' में एक घुटने पर बैठ जाता है.

वीडियो की शुरुआत मुकेश ने मजाक करते हुए करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं सामंथा के पास जा रहा हूं ताकि उसे बता सकूं कि उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं हमेशा उसके लिए मौजूद रहूंगा.'

उसके घर पहुंचने के बाद, वह उसे उसके 'जिम' में ढूंढ़ता है और उससे शादी करने की भीख मांगता है. उन्होंने कहा, 'अगर तुम शादी के लिए तैयार हो तो मैं भी तैयार हूं.' उसके बाद वह सामंथा से फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग होने के लिए दो साल का समय मांगा. इसके बाद वह घुटनों के बल बैठ गया और सामंथा को शादी के लिए प्रपोज किया. वीडियो शेयर करते हुए मुकेश ने लिखा, 'आप उन शॉट्स को 100 प्रतिशत मिस करते हैं जिन्हें आप नहीं लेते.'

Samantha Fan
मुकेश चिंथा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

सामंथा ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'बैकग्राउंड में जिम ने मुझे लगभग आश्वस्त कर दिया.' पनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सामंथा की प्रतिक्रिया साझा करते हुए मुकेश ने लिखा, 'अअगर सामंथा के दस लाख फैंस हैं, तो मैं उनमें से एक हूं. अगर सामंथा के दस फैंस हैं, तो मैं उनमें से एक हूं. अगर सामंथा का सिर्फ एक फैन है तो वो मैं हूं. अगर सामंथा के कोई फैन नहीं हैं, तो इसका मतलब है कि मैं अब धरती पर नहीं हूं. अगर दुनिया सामंथा के खिलाफ है, तो मैं दुनिया के खिलाफ हूं.'

Samantha Fan
मुकेश चिंथा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)
Samantha Fan
मुकेश चिंथा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

सामंथा के फैंस उनके एक्स हसबैंड-एक्टर नागा चैतन्य के आगे बढ़ने पर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं. तेलुगु एक्टर ने पिछले वीक फिर से शादी करने का एलान किया है. एक्ट्रेस ने हैदराबाद में नागार्जुन के घर में सोभिता से सगाई की. तेलुगु सुपरस्टार ने अफवाहों की पुष्टि करने के लिए सगाई की तस्वीरें साझा कीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.