ETV Bharat / entertainment

'सिकंदर' या 'जाट' किसका ट्रेलर ज्यादा धमाकेदार?, 'भाईजान' और 'तारा सिंह' में से कौन किस पर पड़ा भारी?, देखें - SIKANDAR OR JAAT

सलमान खान की 'सिकंदर' या सनी देओल की 'जाट' किस सुपरस्टार की फिल्म का ट्रेलर लोगों को ज्यादा पसंद आया? यहां जानें

Sikandar or Jaat Trailer Reaction
'सिकंदर' या 'जाट' किसका ट्रेलर ज्यादा धमाकेदार?, (Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 24, 2025 at 4:23 PM IST

Updated : March 24, 2025 at 4:39 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: साल 2025 की दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और सनी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट दोनों ही मास एक्शन फिल्में हैं. जाट और सिकंदर दोनों ही फिल्मों में सलमान खान और सनी के एक्शन में साउथ फिल्मों का स्वैग देखने को मिलेगा. दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च और जाट का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज हुआ है. जाट और सिकंदर दोनों के ही ट्रेलर दोनों ही सुपरस्टार के दमदार एक्शन से भरपूर हैं. आपको कौनसी फिल्म का ट्रेलर दमदार लगा?

'सिकंदर' का होगा मुक्कदर

वहीं, आमिर खान के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ फिल्म हॉलीडे बना चुके साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने सिकंदर को डायरेक्ट किया है. एआर मुरुगदास ने थलापति विजय के साथ तीन लगातार सुपरहिट फिल्में दी हैं और अब सलमान खान के साथ फिल्म करने का उनका सपना पूरा हो गया है. एआर मुरुगदास साल 2014 से सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जता रहे हैं. सिकंदर एक इमोशनल टच और मास एक्शन फिल्म है. सिकंदर के ट्रेलर में सलमान खान को एक के बाद एक एक्शन करते देखा जा रहा है.

'ढाई किलो के हाथ की ताकत'

बता दें, सिकंदर और जाट में भले ही दोनों बॉलीवुड स्टार्स हैं, लेकिन दोनों ही फिल्मों को साउथ सिनेमा के डायरेक्टर ने बनाया है. जाट से सनी देओल टॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. गोपीचंद इससे पहले नंदमुरी बालकृष्णा संग वीर सिम्हा रेड्डी, रवि तेजा के साथ क्रैक और बलुपू कर चुके हैं. फिल्म जाट को अल्लू अर्जुन की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के मेकर्स ने बनाया है. जाट के ट्रेलर में सनी देओल अपने ढाई किलो के हाथ की ताकत साउथ के दर्शकों को दिखाने जा रहे हैं. फिल्म में वह विलेन रणतुंगा (रणदीप हुड्डा) को मार-मार कर उसका दम निकालते दिखेंगे. जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर और जाट

सिकंदर को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 35 से 40 करोड़ रुपये से खाता खोलेगी. हालांकि जाट का ओपनिंग कलेक्शन 40 से कम का बताया जा रहा है. सिकंदर 30 मार्च यानि जाट से 10 दिन पहले रिलीज होगी और ऐसे में सिकंदर के पास खुलकर कमाने के लिए बस दस दिन होंगे और वहीं, सिकंदर की रिलीज के 11वें दिन जाट बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी, जिसके बाद दर्शकों दोनों फिल्मों में बट जाएंगे. जाट की रिलीज से सिकंदर के कलेक्शन में कमी दर्ज की जाएगी, लेकिन देखना होगा कि अगर सिकंदर चल जाती है तो उसके तूफान के आगे जाट को कमाना कितना मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' सेंसर बोर्ड से पास, डे 1 कलेक्शन, स्क्रीन काउंट और रानटाइम समेत जानें सलमान की फिल्म की जरूरी बातें - SIKANDAR

WATCH: 'जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है..तो', एक्ट्रेस संग एज गैप पर भड़के सलमान खान, बोले- उनके बच्चों संग... - SALMAN KHAN

हैदराबाद: साल 2025 की दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और सनी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट दोनों ही मास एक्शन फिल्में हैं. जाट और सिकंदर दोनों ही फिल्मों में सलमान खान और सनी के एक्शन में साउथ फिल्मों का स्वैग देखने को मिलेगा. दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च और जाट का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज हुआ है. जाट और सिकंदर दोनों के ही ट्रेलर दोनों ही सुपरस्टार के दमदार एक्शन से भरपूर हैं. आपको कौनसी फिल्म का ट्रेलर दमदार लगा?

'सिकंदर' का होगा मुक्कदर

वहीं, आमिर खान के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ फिल्म हॉलीडे बना चुके साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने सिकंदर को डायरेक्ट किया है. एआर मुरुगदास ने थलापति विजय के साथ तीन लगातार सुपरहिट फिल्में दी हैं और अब सलमान खान के साथ फिल्म करने का उनका सपना पूरा हो गया है. एआर मुरुगदास साल 2014 से सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जता रहे हैं. सिकंदर एक इमोशनल टच और मास एक्शन फिल्म है. सिकंदर के ट्रेलर में सलमान खान को एक के बाद एक एक्शन करते देखा जा रहा है.

'ढाई किलो के हाथ की ताकत'

बता दें, सिकंदर और जाट में भले ही दोनों बॉलीवुड स्टार्स हैं, लेकिन दोनों ही फिल्मों को साउथ सिनेमा के डायरेक्टर ने बनाया है. जाट से सनी देओल टॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. गोपीचंद इससे पहले नंदमुरी बालकृष्णा संग वीर सिम्हा रेड्डी, रवि तेजा के साथ क्रैक और बलुपू कर चुके हैं. फिल्म जाट को अल्लू अर्जुन की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के मेकर्स ने बनाया है. जाट के ट्रेलर में सनी देओल अपने ढाई किलो के हाथ की ताकत साउथ के दर्शकों को दिखाने जा रहे हैं. फिल्म में वह विलेन रणतुंगा (रणदीप हुड्डा) को मार-मार कर उसका दम निकालते दिखेंगे. जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर और जाट

सिकंदर को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 35 से 40 करोड़ रुपये से खाता खोलेगी. हालांकि जाट का ओपनिंग कलेक्शन 40 से कम का बताया जा रहा है. सिकंदर 30 मार्च यानि जाट से 10 दिन पहले रिलीज होगी और ऐसे में सिकंदर के पास खुलकर कमाने के लिए बस दस दिन होंगे और वहीं, सिकंदर की रिलीज के 11वें दिन जाट बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी, जिसके बाद दर्शकों दोनों फिल्मों में बट जाएंगे. जाट की रिलीज से सिकंदर के कलेक्शन में कमी दर्ज की जाएगी, लेकिन देखना होगा कि अगर सिकंदर चल जाती है तो उसके तूफान के आगे जाट को कमाना कितना मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' सेंसर बोर्ड से पास, डे 1 कलेक्शन, स्क्रीन काउंट और रानटाइम समेत जानें सलमान की फिल्म की जरूरी बातें - SIKANDAR

WATCH: 'जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है..तो', एक्ट्रेस संग एज गैप पर भड़के सलमान खान, बोले- उनके बच्चों संग... - SALMAN KHAN

Last Updated : March 24, 2025 at 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.