हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को फैंस से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिला है. वहीं, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान भाईजान ने अपने और रश्मिका मंदाना के एज डिफ्रेंस पर रिएक्ट किया है.
फिल्म के लीड जोड़ी के करने के बाद, ट्रोलर्स ने सुपरस्टार सलमान और रश्मिका के बीच 31 साल की उम्र के अंतर को उजागर करना शुरू कर दिया. सलमान खान ने इवेंट में उन सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है तो तुम लोगों को क्यों प्रॉब्लम हो रही है.
ट्रेलर लॉन्च में एक मीडिया बातचीत में, सलमान खान ने कहा, 'ये सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं, फिर उनको दिखाना पड़ जाता है कि भाई अभी तक है. अभी बोलते हैं कि 31 साल अंतर हैं हीरोइन और मुझमें. जब हीरोइन को जब ये प्रॉब्लम नहीं है, हीरोइन के फादर को कोई प्रॉब्लम नहीं है, तुमको क्यों प्रॉब्लम है भाई.' सलमान के इस जवाब से पूरा हॉल तालियों से गूंज उठता है.
#WATCH | Mumbai: On the 31-year age gap between him and upcoming film 'Sikandar' co-star Rashmika Mandanna, actor Salman Khan says, " they say there is a 31-year difference between the heroine and me. if the heroine and her father don't have any problem, then why do you have a… pic.twitter.com/qNBIFLNmrH
— ANI (@ANI) March 24, 2025
सलमान आगे बोलते हैं, 'अब जब इनकी (रश्मिका की) शादी हो जाएगी, बच्ची हो जाएगी, बड़ी हो जाएगी तो उसके साथ भी काम करेंगे न. मम्मी का परमिशन मिल ही जाएगा.' इस पर रश्मिका हामी बोलती नजर आती हैं.
एक अन्य वीडियो में सलमान खान इमोशनल होते हुए देखा गया है. जब वह रश्मिका को स्टेज से छोड़ रहे थे, तब पैपराजी ने उन्हें रुमाल से आंसू छिपाते हुए कैमरे में कैद किया. एक दूसरे वीडियो में सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' के कलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए देखा गया.
'सिकंदर' के कलेक्शन पर बोले सलमान खान
'सिकंदर' के कलेक्शन पर सलमान खान बोलते हैं, 'ईद, दिवाल, न्यू ईयर, फेस्टिव-नॉन फेस्टिव यह लोगों का प्यार है और पिक्चर अच्छी हो या बुरी हो, वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं.' यह बोलते ही सलमान हंस पड़ते हैं. इस बीच एक शख्स कहता है, '2'00 सर... 3-4 दिनों में 200 करोड़.' सलमान ने खुद को सही किया और कहा, '200 करोड़, 100 करोड़ बहुत पहले की बात है.'
'सिकंदर' का ट्रेलर
मेकर्स ने आज बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर में सलमान खान एक्शन मोड में दिख रहे हैं. यह फिल्म रोमांस, स्टंट, डायलॉग और डांस नंबर का पूरा पैकेज है. तीन मिनट लंबे ट्रेलर में सलमान को उनके बड़े-से-बड़े किरदार में दिखाया गया है. उन्हें 'राजकोट का राजा' के रूप में पेश किया गया है, और रश्मिका का किरदार यह कहते हुए दिखाई देता है कि वह अक्सर किसी को पीटता है और घर लौटता है. रश्मिका ने फिल्म में सलमान के अलग-अलग नामों का भी खुलासा किया है.
'सिकंदर' के किरदार में सलमान का किरदार जितना दमदार है, उतना ही कच्चा भी है. एक खास केस में उन्हें मुंबई भेजा जाता है, जहां वे गुंडों से लड़ते नजर आते हैं. सलमान जहां एक्शन मोड में चमकते हैं, वहीं रश्मिका रोमांटिक सीक्वेंस में चार चांद लगाती हैं.