ETV Bharat / entertainment

WATCH : सलमान खान ने बहन अर्पिता खान का सेलिब्रेट किया बर्थडे, साथ में नजर आईं रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर - Salman khan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 12:24 PM IST

Arpita Khan Sharma Birthday : सलमान खान ने बीती रात अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस फैमिली सेलिब्रेशन में एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नजर आईं. देखें वीडियो

Etv Salman khan
सलमान खान (ANI)

मुंबई: सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बर्थडे के सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. खुद सलमान खान बहन अर्पिता खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए. इधर, एक तरफ सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का फिनाले चल रहा था, तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान घर में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा का फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. अर्पिता खान शर्मा ने अपने बर्थडे पर पति आयुष शर्मा संग एक पार्टी होस्ट की. अर्पिता खान के बर्थडे पर पूरी खान फैमिली एक ही छत के नीचे सेलिब्रेशन करती नजर आई. वहीं, सबका ध्यान खींचने वाला नजारा वो है, जिसमें सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस पार्टी में दिखीं.

जी हां, अर्पिता खान शर्मा की बर्थडे पार्टी में सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नजर आईं. इसके अलावा घर के सभी सदस्य, जैसे सलमान खान मां, भाई सुहैल खान समेत एक ही फ्रेम में कैद हुए हैं. वही, रितेश देशमुख अपनी स्टार वाइफ जेनेलिया डिसूजा को लेकर यहां पहुंचे थे. रितेश और जेनेलिया ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है. साथ ही इस खूबसूरत स्टार कपल ने अर्पिता खान को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां भी दी हैं.

Arpita Khan Sharma Birthday
रितेश देशमुख ने शेयर किया वीडियो (IMAGE- Ritiesh Deshmukh)
Arpita Khan Sharma Birthday
जेनेलिया ने अर्पिता को विश किया बर्थडे (IMAGE- Genelia)

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्पिता खान शर्मा अपने बेटी और पति संग अपने बर्थडे का केक काट रही हैं. वहीं, केक काटने के बाद अर्पिता ने पहले पति और फिर अपने सबसे बड़े भाई सलमान खान को केक खिलाया. वीडियो में सुहैल खान और यूलिया को बात करते देखा जा रहा है. अब इस सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

रैपर AP Dhillon का सलमान-संजय संग गाने 'ओल्ड मनी' का एलान, टीजर देख बोले 'भाईजान'- अब एक्टर भी.. - AP Dhillon New Song Old Money


मुंबई: सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बर्थडे के सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. खुद सलमान खान बहन अर्पिता खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए. इधर, एक तरफ सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का फिनाले चल रहा था, तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान घर में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा का फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. अर्पिता खान शर्मा ने अपने बर्थडे पर पति आयुष शर्मा संग एक पार्टी होस्ट की. अर्पिता खान के बर्थडे पर पूरी खान फैमिली एक ही छत के नीचे सेलिब्रेशन करती नजर आई. वहीं, सबका ध्यान खींचने वाला नजारा वो है, जिसमें सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस पार्टी में दिखीं.

जी हां, अर्पिता खान शर्मा की बर्थडे पार्टी में सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नजर आईं. इसके अलावा घर के सभी सदस्य, जैसे सलमान खान मां, भाई सुहैल खान समेत एक ही फ्रेम में कैद हुए हैं. वही, रितेश देशमुख अपनी स्टार वाइफ जेनेलिया डिसूजा को लेकर यहां पहुंचे थे. रितेश और जेनेलिया ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है. साथ ही इस खूबसूरत स्टार कपल ने अर्पिता खान को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां भी दी हैं.

Arpita Khan Sharma Birthday
रितेश देशमुख ने शेयर किया वीडियो (IMAGE- Ritiesh Deshmukh)
Arpita Khan Sharma Birthday
जेनेलिया ने अर्पिता को विश किया बर्थडे (IMAGE- Genelia)

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्पिता खान शर्मा अपने बेटी और पति संग अपने बर्थडे का केक काट रही हैं. वहीं, केक काटने के बाद अर्पिता ने पहले पति और फिर अपने सबसे बड़े भाई सलमान खान को केक खिलाया. वीडियो में सुहैल खान और यूलिया को बात करते देखा जा रहा है. अब इस सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

रैपर AP Dhillon का सलमान-संजय संग गाने 'ओल्ड मनी' का एलान, टीजर देख बोले 'भाईजान'- अब एक्टर भी.. - AP Dhillon New Song Old Money


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.