हैदराबाद: एसएस राजामौली की 2022 में रिलीज हुई 'आरआरआर ' ने दुनियाभर भर में धूम मचा रही है. को रिलीज होने के लगभग तीन साल बाद लंदन में फिल्म के प्रीमियर का आयोजन रखा गया था. इस ग्रैंड इवेंट में फिल्म के लीड एक्टर राम चरण , जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर राजामौली अपने परिवारों के साथ शामिल हुए. राम ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ यादगार पलों को साझा किया है, जिसमें फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछे गए सवालों पर राजामौली की मजेदार प्रतिक्रिया भी शामिल है.
बीते बुधवार, 14 को राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राम चरण ने फिल्म की स्क्रीनिंग की कुछ झलक दिखाई है. वीडियो में, राम चरण को जूनियर एनटीआर का हाथ थामे एक बड़े थिएटर में 'आरआरआर' देखते हुए देखा जा सकता है, साथ ही बैकग्राउंड में लाइव ऑर्केस्ट्रेशन भी चल रहा है. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी उपासना का भी हाथ थामा. जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रणति भी कैमरे को देखकर 'हाय' कहती हुई नजर आईं.
आगे वीडियो में राम चरण, जूनियर एनटीआर और राजामौली एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई देते हैं. इसके अलावा, राम चरण जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर एसएस राजामौली के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. दोनों स्टार अपने डायरेक्टर को गुदगुदाने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद राजामौली पास के सोफे पर उछल कर बैठ जाते हैं. मस्ती मजाक के माहौल के बीच, उपासना एसएस राजामौली से एक सवाल पूछती है, हर फैंस के दिलों-दिमाग में हैं. वह डायरेक्टर से पूछती है, 'राजामौली गारु, क्या आप अब 'आरआरआर 2' बना रहे हैं?'
'आरआरआर' के दोनों स्टार के बीच खड़े राजामौली ने अपनी आंखें बंद करते हुए हंसते हुए 'हां' में जवाब दिया. उनकी मजेदार प्रतिक्रिया सुनकर उपासना कहती है, 'भगवान आपका भला करें.' इस पर दोनों स्टार जोर से हंस पड़ते हैं. इस बीच जूनियर एनटीआर हंसते हुए कहते हैं, केवल भगवान ही इनका भला कर सकते हैं. इस मजेदार वीडियो को साझा करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा है, 'आरआरआर फॉरएवर.'
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
कई फैंस उनकी दोस्ती की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. एक फैन ने लिखा है, 'मुस्कुराहट को कैद करने वाले पल.' एक फैन ने लिखा है, 'राम चरण अन्ना का फनी साइड.' एक यूजर ने 'आरआरआर 2' के बारे में लिखा है, 'आरआरआर-2? मैं उस खुशी की कल्पना कर सकता हूं.' अन्य फैंस ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को लाल दिल और फायर इमोजी से भर दिया है.
वर्क फ्रंट
जूनियर एनटीआर इन दिनों प्रशांत नील की निर्देशित बहुप्रतीक्षित 'एनटीआरनील' की शूटिंग कर रहे हैं. यह एक शानदार फिल्म होने की उम्मीद है. इसके अलावा उनके पास 'वॉर 2' भी पाइपलाइन में है, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे. वहीं, राम चरण के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'पेड्डी' में नजर आएंगे. हाल ही में इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया था.