हैदराबाद: अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे से इस वक्त पूरा देश सदम में है. सिर्फ यात्री को छोड़कर पायलट और क्रू मेंबर समेत 242 लोगों की इस हादसे में जान जा चुकी है. एयर इंडिया के इस प्लेन में दो नवजात बच्चे भी थे. इसके अलावा क्रू मेंबर में एक 27 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट रोशनी सोनघारे भी थी, जो कि एक ट्रेवलर इन्फ्लुएंसर भी थीं. रोशनी के इंस्टा बायो से पता चलता है कि वह ब्लॉगर भी हैं. रोशनी महाराष्ट्र के डोंबिवली की रहने वाली थी और उन्होंने गरीबी में ही एयर होस्टेस बनने का सपना देख लिया था.
रोशनी के इंस्टाग्राम पर उन्हें 57 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. रोशनी ने अपने इंस्टा बायो में लिखा है, 'ब्लॉगर, इंडियन, मराठा, फ्लाइट अटेंडेंट, बोइंग, एयरबस, ओल्ड स्कूल लव'. रोशनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सजाया हुआ है. वह अपने घूमने-फिरने और फ्लाइट की तस्वीरें व वीडियो भी शेयर करती रहती थीं.
बता दें, रोशनी ने ड्यूटी के लिए अहमदाबाद जाने से एक दिन पहले ही अपने परिवार से विदाई ली थी. वह छुट्टी मनाने अपने घर आई हुई थीं. वहीं, छुट्टी में घूमने की तस्वीरें भी रोशनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
दो साल पहले ही परिवार मुंबई के ग्रांट रोड इलाके से डोंबिवली आया था. रोशनी ने मुंबई में अपनी शिक्षा पूरी की और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद, दृढ़ता और समर्पण के साथ फ्लाइट अटेंडेंट बनने के अपने सपने को पूरा किया था.
डोंबिवली पूर्व में राजाजी पथ पर नव उमिया कृपा सोसायटी की निवासी रोशनी अपने पिता राजेंद्र, मां राजश्री और भाई विग्नेश के साथ रहती थीं. रोशनी के भाई एक निजी शिपिंग फर्म में काम करता हैं, जबकि उसके माता-पिता घर पर ही रहते हैं. इस दुख की घड़ी में रोशन के परिवार के साथ पूरी सोसायटी खड़ी है. गौरतलब है कि जब रोशनी घर आई थी तो उनके मामा ने उनकी शादी की बात की थी. वहीं, रोशनी की मां को उनकी मौत के बारे में नहीं बताया गया है, क्योंकि उनकी मां को बीपी की बीमारी है.
लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 में वह सवार थी और प्लेन अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ होने के कुछ ही सेकंड के बाद क्रैश हो गया. इसमें मौजूद 265 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. रोशन की बात करें तो वह एक मॉडल की तरह दिखती थीं और उनकी इंस्टावॉल उनके खूबसूरत तस्वीरों से सजी हुई है.