हैदराबाद: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ऑफिशियल तौर पर नितिन और श्रीलीला स्टारर तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' में कैमियो के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन वेंकी कुदुमुला ने किया है, क्रिकेटर आज प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए रविवार को हैदराबाद पहुंचे. आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में वे अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करेंगे.
हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुआ वार्नर का स्वागत
हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वार्नर का शानदार स्वागत हुआ उनके स्वागत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. क्लिप में उनके आने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत की झलक है. पूर्व क्रिकेटर को एक गुलदस्ता और एक स्कार्फ भेंट किया गया. मैथ्री मूवीज ने वार्नर की एयरपोर्ट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डेविड भाई यहां हैं, वे आज रॉबिनहुड के ट्रेलर लॉन्च और ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट के लिए हैदराबाद पहुंचे. रॉबिनहुड की ग्रैंड रिलीज 28 मार्च को दुनिया भर में होगी'.
डेविड ने शूटिंग की एंजॉय
कुछ दिन पहले, रॉबिनहुड के मेकर्स ने एक बड़े पोस्टर में फिल्म से क्रिकेटर का पहला लुक रिलीज किया था. डेविड वार्नर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय सिनेमा, मैं आ रहा हू. 'रॉबिनहुड' का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं, इसकी शूटिंग को पूरा एंजॉय किया. 28 मार्च को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज होगी'. मेकर्स ने मैथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को कैप्शन के साथ शेयर किया, 'ग्राउंड पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद, अब उनके लिए सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का समय आ गया है. 'रॉबिनहुड' के साथ भारतीय सिनेमा में खूब पसंद किए जाने वाले डेविड वार्नर का एक्साइटिंग कैमियो पेश कर रहे हैं'.
SRH Vs RR मैच में करेंगे फिल्म का प्रमोशन
डेविड वार्नर, नितिन और श्रीलीला अपनी फिल्म 'रॉबिनहुड' का प्रमोशन हैदराबाद में होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आईपीएल के दूसरे मुकाबले में करेंगे. मैथ्री मूवीज ने तीनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डेविड वार्नर आज दोपहर 2.30 बजे जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स तेलुगू पर, टीम रॉबिनहुड को देखें. नितिन, श्रीलीला और डेविड वार्नर आज के आईपीएल SRH vs RR मैच में रॉबिनहुड को प्रमोट करेंगे'. बता दें वार्नर 2014 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. उनकी कप्तानी में 2016 में टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं 2024 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. 2025 में वे किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं है.
अल्लू अर्जुन के गानों पर डांस कर डेविड ने बटोरी तारीफ
वार्नर ने कथित तौर पर सितंबर 2024 में फिल्म के ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल के दौरान अपने हिस्से की शूटिंग की. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से के साथ जुड़ाव के कारण तेलुगु राज्यों में फैंस के फेवरेट बन चुके डेविड वार्नर को अक्सर अल्लू अर्जुन के गानों पर नाचते हुए देखा गया. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए जिनसे डेविड ने तारीफ बटोरीं.
'रॉबिनहुड' एक तेलुगु फिल्म है जिसे वेंकी कुदुमुला ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म को पहले 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी वजह से पोस्टपोन होने की वजह से इसे 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में तेलुगू एक्टर नितिन और श्रीलीला लीड रोल में हैं वहीं डेविड इसमें स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे. क्रिकेट के बाद अब भारतीय सिनेमा में उनकी एंट्री लाखों लोगों को उत्साहित कर रही है. देखना दिचलस्प होगा कि क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरने वाले डेविड वार्नर को सिल्वर स्क्रीन पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.