ETV Bharat / entertainment

WATCH: सुशांत सिंह राजपूत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, परिवार संग किए दर्शन - RHEA CHAKRABORTY

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भगवान के दर पर मत्था टेका.

Rhea Chakraborty visits siddhivinayak temple
रिया चक्रवर्ती ने इस पवित्र स्थान पर किए दर्शन (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 24, 2025 at 7:53 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपना नाम साफ होने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया. एक्ट्रेस अपने माता-पिता और भाई शौविक चक्रवर्ती सहित अपने परिवार के सदस्यों के साथ गई. उनका भाई भी कथित आत्महत्या मामले से जुड़े ड्रग से संबंधित मामले में भी आरोपी था. सीबीआई ने राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. ​​रिपोर्ट मुंबई की एक अदालत को सौंपी गई, जिसमें कहा गया कि रिया चक्रवर्ती के पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए.

रिया चक्रवर्ती ने किए सिद्धिविनायक में दर्शन

सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद रिया को राहत मिल गई है. सुशांत सिंह की मौत मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप अब उन पर से हट गए हैं. निर्दोष साबित होने के बाद रिया सीधा सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. यहां वे अपने परिवार के साथ स्पॉट हुईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

रिया के सपोर्ट में आए सेलेब्स

सीबीआई से क्लीन चिट मिलने पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स रिया के सपोर्ट में आगे आए और उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें रिया से लिखित रुप से माफी मांगनी चाहिए. दीया मिर्जा, उर्फी जावेद और पूजा भट्ट समेत कई कलाकारों ने रिया के सपोर्ट में माफी की डिमांड रखी. चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने रविवार को मीडिया से बात की और सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'रिया को अनगिनत दुखों से गुजरना पड़ा और बिना किसी गलती के 27 दिनों तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा, जब तक कि बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल ने उन्हें जमानत पर रिहा नहीं कर दिया. इस देश में न्याय देर से ही सही मिलता जरूर है. सत्यमेव जयते'.

चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और कई अन्य लोगों को राजपूत की मौत से जुड़ी ड्रग्स से जुड़ी जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती, जो उस समय उनके साथ डेटिंग कर रही थीं पर उनकी कथित आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपना नाम साफ होने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया. एक्ट्रेस अपने माता-पिता और भाई शौविक चक्रवर्ती सहित अपने परिवार के सदस्यों के साथ गई. उनका भाई भी कथित आत्महत्या मामले से जुड़े ड्रग से संबंधित मामले में भी आरोपी था. सीबीआई ने राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. ​​रिपोर्ट मुंबई की एक अदालत को सौंपी गई, जिसमें कहा गया कि रिया चक्रवर्ती के पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए.

रिया चक्रवर्ती ने किए सिद्धिविनायक में दर्शन

सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद रिया को राहत मिल गई है. सुशांत सिंह की मौत मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप अब उन पर से हट गए हैं. निर्दोष साबित होने के बाद रिया सीधा सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. यहां वे अपने परिवार के साथ स्पॉट हुईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

रिया के सपोर्ट में आए सेलेब्स

सीबीआई से क्लीन चिट मिलने पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स रिया के सपोर्ट में आगे आए और उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें रिया से लिखित रुप से माफी मांगनी चाहिए. दीया मिर्जा, उर्फी जावेद और पूजा भट्ट समेत कई कलाकारों ने रिया के सपोर्ट में माफी की डिमांड रखी. चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने रविवार को मीडिया से बात की और सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'रिया को अनगिनत दुखों से गुजरना पड़ा और बिना किसी गलती के 27 दिनों तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा, जब तक कि बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल ने उन्हें जमानत पर रिहा नहीं कर दिया. इस देश में न्याय देर से ही सही मिलता जरूर है. सत्यमेव जयते'.

चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और कई अन्य लोगों को राजपूत की मौत से जुड़ी ड्रग्स से जुड़ी जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती, जो उस समय उनके साथ डेटिंग कर रही थीं पर उनकी कथित आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.