हैदराबाद: पैन इंडिया सुपरस्टार राम चरण की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है उनकी हर एक फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में आरसी 16 खूब चर्चा में हैं जिसके अपडेट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार राम चरण ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड पर बड़ा दिया है. दरअसल 'आरआरआर' स्टार का कल यानि 27 मार्च को बर्थडे है और अपने बर्थडे पर ही राम चरण ने फैंस को तोहफा देने का मन बनाया है. उन्होंने हाल ही में एक धांसू पोस्टर रिवील करते हुए बताया कि कल वे फैंस को गिफ्ट देने वाले हैं.
कल रिवील होगा फिल्म का टाइटल
राण चरण कल 27 मार्च को अपना 40वां बर्थडे मनाएंगे. इस सुनहरे मौके पर उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म RC 16 के टाइटल और फर्स्ट लुक रिवील करने की घोषणा की है. फिल्म का पोस्टर रिवील करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'ग्राणीण इलाकों से धैर्य, शक्ति और अदम्य भावना, RC16 का टाइटल और फर्स्ट लुक कल सुबह 9.09 बजे'. कल सुबह 9.09 मिनट पर राम चरण अपनी फिल्म से अपडेट शेयर करेंगे.
कब होगी रिलीज
आरसी 16 में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. इसके साथ ही इसमें कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी है जिनका ये टॉलीवुड डेब्यू होगा. फिल्म को मैथ्री मूवी मैकर्स और वृद्धि सिनेमा द्वारा बनाया जा रहा है और इसके डायरेक्टर बुची बाबू सना हैं. आरसी 16 में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. इसके साथ ही इसमें कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी है जिनका ये टॉलीवुड डेब्यू होगा. फिल्म को मैथ्री मूवी मैकर्स और वृद्धि सिनेमा द्वारा बनाया जा रहा है और इसके डायरेक्टर बुची बाबू सना हैं. पहले यह फिल्म 2025 में ही रिलीज के लिए शेड्यूल की गई थी लेकिन अब इसे मार्च 2026 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.
Excited to be part of #RC16, my debut #Telugu movie with the amazing @AlwaysRamCharan Garu for the first time! 🔥 Huge thanks to the director @BuchiBabuSana Garu and producer @MythriOfficial for this opportunity.
— Supreme Sundar (@supremesundar) March 20, 2024
I am grateful for all the support & wishes from everyone so far… pic.twitter.com/zOEr2r1jYb
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण की पिछली रिलीज 'गेम चेंजर' थी जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आई थी. वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में आरसी 16 के साथ आरसी 17, ऑटो जानी जैसी फिल्में हैं. जिनकी रिलीज 2025 में होने की उम्मीद है.