ETV Bharat / entertainment

रैपर बादशाह ने करोड़ों की कार Rolls Royce को कहा बकवास, बोले- Innova से बढ़िया कोई नहीं - Rapper Badshah

Rapper Badshah: रैपर बादशाह ने एक झटके में करोड़ी की लग्जरी कारों को 'बकवास' बता दिया है. बादशाह के मुताबिक, अगर कोई कार बढ़िया है तो वो स्विफ्ट और इनोवा हैं.

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 13, 2024, 11:29 AM IST

Rapper Badshah
रैपर बादशाह (Image- IANS)

हैदराबाद : मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह इन दिनों खूब चर्चा में है. हाल ही में बादशाह ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं. बादशाह ने अपने लैविश लाइफस्टाइल के बारे में खुलासा कर अपने फैंस को चौंका दिया है. बादशाह ने अपने शूज कलेक्शन के बारे में भी बताया और इसमें एक जोड़ी जूते 22 लाख रुपये तक के हैं. बादशाह के पास कई लक्जरी कार भी हैं, लेकिन रैपर ने कहा कि स्विफ्ट और इनोवा के आगे वो बकवास हैं.

बादशाह के पास है 1000 जोड़ी जूते

एक इंटरव्यू में जब बादशाह से पूछा गया कि क्या वाकई में उनके पास 500 जोड़ी स्नीकर्स (जूते) हैं. इस पर सिंगर ने कहा, 500 नहीं, 1000 जोड़ी हैं, और हो सकता है कि इससे भी ज्यादा हो, मैं उनमें से कुछ ही जोड़ी पहनता हूं, बाकी सब कलेक्शन के लिए रखा है'.

इसकते बाद बादशाह ने अपने मोस्ट एक्सपेंसिव शूज के बारे में बताया. बादशाह ने कहा, मेरे पास एक जोड़ी जूते ऐसे भी हैं,जिनकी कीमत 22 लाख रुपये है, इनका नाम नाइक यीजी 2 है, कान्ये वेस्ट ने इसके साथ कोलेब्रेशन किया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया, मैंने जूते 6 लाख रुपये में खरीदे थे, लेकिन अब इसकी कीमत 22 लाख रुपये है, मैं जूतों पर 22 लाख रुपये तो पक्का खर्च नहीं करूंगा, मुझे स्नीकर्स पसंद है, इसलिए मैंने वो जूते 6 लाख रुपये में खरीदे थे, इस दिन मैंने ग्रैमी जीता था, और उस दिन मैंने यह जूते पहने थे.'

कार कलेक्शन पर बादशाह के बड़े बोल

जूतों के बाद बादशाह के कार कलेक्शन पर चर्चा हुई. बादशाह के पास खुद की खरीदी 8 करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस है. उन्होंने आगे कहा है कि स्विफ्ट और इनोवा के आगे सभी लग्जरी गाड़ियां चलने में फेल हैं. जब बादशाह से पूछा कि लग्जरी कार को चलाने में मजा आता है, तो इस पर बादशाह ने कहा, बकवास है, स्विफ्ट से बढ़िया कोई गाड़ी नहीं है'.

पर्सनल लाइफ पर क्या बोले बादशाह?

इस दौरान बादशाह की यहां पर्सनल लाइफ भी डिस्कस हुई. बादशाह ने डिप्रेशन के समय को याद किया और साथ ही बताया कि कैसे उन्हें करण जौहर की दो फिल्में लस्ट स्टोरीज और गुडन्यूज में काम मिला.

ये भी पढ़ें :

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में 'बादशाह' का डेब्यू, जानें अब कितनी हुई शाहरुख खान की नेटवर्थ - Hurun India Rich List 2024


WATCH: फ्रेंच सिंगर Tayc की 'यिम्मी यिम्मी' से बादशाह के 'पानी पानी' तक, इन डांस नंबर में जैकलीन ने लगाया किलर मूव्स का तड़का - Jacqueline Fernandez Birthday


WATCH: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी से मिले बॉलीवुड के 'बादशाह', हाई प्राइवेसी के साथ SRK हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट - Shah Rukh Khan Met Deepika Padukone


हैदराबाद : मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह इन दिनों खूब चर्चा में है. हाल ही में बादशाह ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं. बादशाह ने अपने लैविश लाइफस्टाइल के बारे में खुलासा कर अपने फैंस को चौंका दिया है. बादशाह ने अपने शूज कलेक्शन के बारे में भी बताया और इसमें एक जोड़ी जूते 22 लाख रुपये तक के हैं. बादशाह के पास कई लक्जरी कार भी हैं, लेकिन रैपर ने कहा कि स्विफ्ट और इनोवा के आगे वो बकवास हैं.

बादशाह के पास है 1000 जोड़ी जूते

एक इंटरव्यू में जब बादशाह से पूछा गया कि क्या वाकई में उनके पास 500 जोड़ी स्नीकर्स (जूते) हैं. इस पर सिंगर ने कहा, 500 नहीं, 1000 जोड़ी हैं, और हो सकता है कि इससे भी ज्यादा हो, मैं उनमें से कुछ ही जोड़ी पहनता हूं, बाकी सब कलेक्शन के लिए रखा है'.

इसकते बाद बादशाह ने अपने मोस्ट एक्सपेंसिव शूज के बारे में बताया. बादशाह ने कहा, मेरे पास एक जोड़ी जूते ऐसे भी हैं,जिनकी कीमत 22 लाख रुपये है, इनका नाम नाइक यीजी 2 है, कान्ये वेस्ट ने इसके साथ कोलेब्रेशन किया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया, मैंने जूते 6 लाख रुपये में खरीदे थे, लेकिन अब इसकी कीमत 22 लाख रुपये है, मैं जूतों पर 22 लाख रुपये तो पक्का खर्च नहीं करूंगा, मुझे स्नीकर्स पसंद है, इसलिए मैंने वो जूते 6 लाख रुपये में खरीदे थे, इस दिन मैंने ग्रैमी जीता था, और उस दिन मैंने यह जूते पहने थे.'

कार कलेक्शन पर बादशाह के बड़े बोल

जूतों के बाद बादशाह के कार कलेक्शन पर चर्चा हुई. बादशाह के पास खुद की खरीदी 8 करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस है. उन्होंने आगे कहा है कि स्विफ्ट और इनोवा के आगे सभी लग्जरी गाड़ियां चलने में फेल हैं. जब बादशाह से पूछा कि लग्जरी कार को चलाने में मजा आता है, तो इस पर बादशाह ने कहा, बकवास है, स्विफ्ट से बढ़िया कोई गाड़ी नहीं है'.

पर्सनल लाइफ पर क्या बोले बादशाह?

इस दौरान बादशाह की यहां पर्सनल लाइफ भी डिस्कस हुई. बादशाह ने डिप्रेशन के समय को याद किया और साथ ही बताया कि कैसे उन्हें करण जौहर की दो फिल्में लस्ट स्टोरीज और गुडन्यूज में काम मिला.

ये भी पढ़ें :

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में 'बादशाह' का डेब्यू, जानें अब कितनी हुई शाहरुख खान की नेटवर्थ - Hurun India Rich List 2024


WATCH: फ्रेंच सिंगर Tayc की 'यिम्मी यिम्मी' से बादशाह के 'पानी पानी' तक, इन डांस नंबर में जैकलीन ने लगाया किलर मूव्स का तड़का - Jacqueline Fernandez Birthday


WATCH: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी से मिले बॉलीवुड के 'बादशाह', हाई प्राइवेसी के साथ SRK हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट - Shah Rukh Khan Met Deepika Padukone


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.