ETV Bharat / entertainment

'गब्बर' के बेटे संग किया बॉलीवुड डेब्यू, दीं कई ब्लॉकबस्टर, देश के चौथे सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी हैं रानी मुखर्जी - RANI MUKERJI BIRTHDAY

रानी मुखर्जी ने फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई. आदित्य चोपड़ा फिल्म प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स के मालिक हैं.

Rani Mukerji birthday
रानी मुखर्जी बर्थडे (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 21, 2025 at 10:44 AM IST

Updated : March 21, 2025 at 10:58 AM IST

3 Min Read

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'मर्दानी' और शानदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज 21 मार्च को 47 साल की हो गई हैं. रानी बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक हैं और आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. रानी मुखर्जी ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है. रानी बॉलीवुड के तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान) के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं. रानी ने बंगाली फिल्म से अभिनय में कदम रखा था और उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म राजा की आएगी की बारात थी, जो काफी शानदार फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी के हीरो एक्टर अमजद खान (शोले के गब्बर) के बेटे शादाब खान थे, जो अब फिल्मों में नहीं दिखते हैं.

Rani Mukerji birthday
रानी मुखर्जी बर्थडे (IANS)

'गब्बर' के बेटे की फिल्म से किया हिंदी डेब्यू
फिल्म राजा की आएगी बारात में रानी मुखर्जी ने शानदार रोल प्ले किया था. फिल्म में शादाब खान एक्ट्रेस के हीरो थे, लेकिन लोगों का ध्यान रानी के रोल पर बना रहा. फिल्म हिट हुई लेकिन शादाब को कोई फायदा नहीं मिला, इधर रानी बॉलीवुड पर अपने अभिनय से छा गईं. राजा की आएगी बारात (1996) के दो साल बाद रानी ने सुपरस्टार आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम (1998) में काम किया, जो कि एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई. वहीं, साल 1997 में शादाब खान को चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी की फिल्म में सपोर्टिंग रोल करते देखा गया था, लेकिन इस फिल्म से भी शादाब को सफलता नहीं मिली.


रानी मुखर्जी की नेटवर्थ

रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्म प्रोड्यूसर और यशराज बैनर मालिक आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यशराज बैनर टॉप फिल्म प्रोडक्शन में से एक है और रानी के पति आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ 7200 करोड़ रुपये है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी की पर्सनल नेटवर्थ 206 करोड़ रुपये है. रानी एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. बता दें, रानी मुखर्जी, काजोल और अयान मुखर्जी आपस में कजिन हैं. वहीं, एक्टर उदय चोपड़ा उनके इकलौते देवर हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं रचाई है. ऐसे में रानी मुखर्जी दिवंगत फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा के खानदान की इकलौती बहू हैं. रानी मुखर्जी की इस शादी से एक बेटी हैं.

रानी की हिट फिल्में और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कुछ-कुछ होता है

नायक

बंटी और बबली

हम तुम

हिचकी

मर्दानी

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

मर्दानी 3

ये भी पढे़ं :

इंतजार खत्म! 'मर्दानी 3' बन पर्दे पर लौट रहीं रानी मुखर्जी, रिलीज डेट का हुआ एलान - RANI MUKERJI MARDAANI 3 ANNOUNCE

करण जौहर से एकता कपूर तक, ये हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर प्रोड्यूसर्स, टॉप पर है ये साउथ फिल्ममेकर - INDIAS MOST RICHEST PRODUCERS

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'मर्दानी' और शानदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज 21 मार्च को 47 साल की हो गई हैं. रानी बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक हैं और आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. रानी मुखर्जी ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है. रानी बॉलीवुड के तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान) के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं. रानी ने बंगाली फिल्म से अभिनय में कदम रखा था और उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म राजा की आएगी की बारात थी, जो काफी शानदार फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी के हीरो एक्टर अमजद खान (शोले के गब्बर) के बेटे शादाब खान थे, जो अब फिल्मों में नहीं दिखते हैं.

Rani Mukerji birthday
रानी मुखर्जी बर्थडे (IANS)

'गब्बर' के बेटे की फिल्म से किया हिंदी डेब्यू
फिल्म राजा की आएगी बारात में रानी मुखर्जी ने शानदार रोल प्ले किया था. फिल्म में शादाब खान एक्ट्रेस के हीरो थे, लेकिन लोगों का ध्यान रानी के रोल पर बना रहा. फिल्म हिट हुई लेकिन शादाब को कोई फायदा नहीं मिला, इधर रानी बॉलीवुड पर अपने अभिनय से छा गईं. राजा की आएगी बारात (1996) के दो साल बाद रानी ने सुपरस्टार आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम (1998) में काम किया, जो कि एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई. वहीं, साल 1997 में शादाब खान को चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी की फिल्म में सपोर्टिंग रोल करते देखा गया था, लेकिन इस फिल्म से भी शादाब को सफलता नहीं मिली.


रानी मुखर्जी की नेटवर्थ

रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्म प्रोड्यूसर और यशराज बैनर मालिक आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यशराज बैनर टॉप फिल्म प्रोडक्शन में से एक है और रानी के पति आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ 7200 करोड़ रुपये है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी की पर्सनल नेटवर्थ 206 करोड़ रुपये है. रानी एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. बता दें, रानी मुखर्जी, काजोल और अयान मुखर्जी आपस में कजिन हैं. वहीं, एक्टर उदय चोपड़ा उनके इकलौते देवर हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं रचाई है. ऐसे में रानी मुखर्जी दिवंगत फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा के खानदान की इकलौती बहू हैं. रानी मुखर्जी की इस शादी से एक बेटी हैं.

रानी की हिट फिल्में और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कुछ-कुछ होता है

नायक

बंटी और बबली

हम तुम

हिचकी

मर्दानी

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

मर्दानी 3

ये भी पढे़ं :

इंतजार खत्म! 'मर्दानी 3' बन पर्दे पर लौट रहीं रानी मुखर्जी, रिलीज डेट का हुआ एलान - RANI MUKERJI MARDAANI 3 ANNOUNCE

करण जौहर से एकता कपूर तक, ये हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर प्रोड्यूसर्स, टॉप पर है ये साउथ फिल्ममेकर - INDIAS MOST RICHEST PRODUCERS

Last Updated : March 21, 2025 at 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.